प्रिय पाठकों,
NICL AO Exam. में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है NICL AO Exam.के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. एक बैंक के ऋण और अग्रिम निम्नलिखित में से किस श्रेणी के तहत आते हैं?
(a) संपत्ति
(b) ऋण
(c) जमा
(d) ऊपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q2. आरबीआई ने नाबार्ड में अपनी हिस्सेदारी भारत सरकार को बेच दी, जिसके पास अब _____ हिस्सेदारी है.
(a) लगभग 65%
(b) लगभग 70%
(c) लगभग 95%
(d) लगभग 99%
(e) लगभग 24%
Q3. निम्नलिखित में से क्या एनबीएफसी के जमाकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है?
(a) जमा बीमा सुविधा
(b) शेयरों का अधिग्रहण
(c) ऋण और अग्रिम
(d) ऊपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q4. NBFCs में ______ शामिल है.
(a) ऋण कंपनी
(b) निवेश कंपनी
(c) संपत्ति वित्त कंपनी
(d) ऊपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q5. इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) ____________ के एक पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है जिसे 2006 में स्थापित किया गया था.
(a) नाबार्ड
(b) सेबी
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) वित्त मंत्रालय
(e) भारत सरकार
Q6. इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (IFC) एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है जिसमें कितने के न्यूनतम शुद्ध स्वामित्व वाले फंड हैं –
(a) 100 करोड़ रु.
(b) 200 करोड़ रु.
(c) 500 करोड़ रु.
(d) 300 करोड़ रु.
(e) 800 करोड़ रु.
Q7. NBFCs किस अधिनियम के अंतर्गत शामिल हैं?
(a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(b) कंपनी अधिनियम, 1956
(c) आरबीआई अधिनियम 1934
(d) एसबीआई अधिनियम 1955
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q8. एक NBFC को _____________ के साथ पंजीकृत और जनता से जमा स्वीकार करने के लिए विशिष्ट प्राधिकरण होना चाहिए है.
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) सेबी
(c) नाबार्ड
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(e) भारत सरकार
Q9. RNBCs _____ महीनों से कम अवधि और ______ महीने से अधिक अवधि के लिए जमा स्वीकार नहीं कर सकते.
(a) 12, 84
(b) 14, 86
(c) 17, 92
(d) 24, 36
(e) 54, 95
Q10. RNBC का पूर्ण रूप क्या है –
(a) Residuary Non Banking Companies
(b) Reserve Non Banking Companies
(c) Reserve New Banking Companies
(d) Re-curing New Banking Companies
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q11. सार्वजनिक जमा स्वीकार करने के अनुसार, NBFCs को ____ विस्तृत श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है.
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) पांच
Q12. निम्नलिखित में से कौन देश का सबसे बड़ा संरक्षक और डिपाजिटरी भागीदार है?
(a) CIBIL
(b) SEBI
(c) NABARD
(d) SHCIL
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q13. StockHolding को कब एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में शामिल किया गया था –
(a) 1995
(b) 1992
(c) 1986
(d) 1981
(e) 1979
Q14. StockHolding किसकी एक सहायक कंपनी है-
(a) IFCI लिमिटेड
(b) RBI
(c) भारत सरकार
(d) SIDBI
(e) IDBI लिमिटेड
Q15. इनमें से कौन सी यूपीआई की मूल संस्था है?
(a) RBI
(b) GOI
(c) NPCI
(d) PMMY
(e) SEBI