NIACL भर्ती 2024 (NIACL Recruitment 2024) प्रक्रिया में भाग लेने वाले, उम्मीदवारों को NIACL (NIACL) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। हम आपको नीचे दिए गए आर्टिकल में बता रहे हैं कि यह कैसे काम करता है, और भारत में NIACL का क्या महत्व है?
NIACL AO की फुल फॉर्म
एनआईएसीएल या NIACL ने हाल ही में को NIACL की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.newindia.co.in पर प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officers) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. यह सभी बैंकिंग और इंश्योरेंस परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर है.
क्या आप जानते हैं NIACL का हिन्दी में क्या मतलब होता है? NIACL क्या होता है जिसे हिंदी में न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कहते है.
आज इस आर्टिकल में आपको उन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा, जो अक्सर एक बैंकिंग उम्मीदवार के मन में उठता है. जैसे कि NIACL का पूरा नाम क्या है: हिंदी में NIACL क्या है और NIACL का क्या अर्थ है या NIACL का मतलब क्या है?
NIACL AO की फुल फॉर्म क्या?
तो आपको सबसे पहले बताते हैं कि NIACL फुल फॉर्म न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड है। यह NIACL शब्द का Short form है. दि न्यू इंडिया एश्योरंस कंपनी (New India Assurance Company Limited) देश की सबसे बड़ी सरकारी अंतर्राष्ट्रीय जनरल एश्योरंस कंपनी है। इसका प्रचालन 28 देशों में है. इसका प्रधान कार्यालय मुंबई, भारत में है.
NIACL का इतिहास क्या है? (History of NIACL)
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) एक सरकारी स्वामित्व वाली बीमा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है. NIACL कंपनी की स्थापना 1919 में की गई थी। और 1973 में इसका राष्ट्रीयकरण किया गया था. सर दोराब जी टाटा द्वारा सन 1919 मे स्थापित न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी लि. , एक बहुराष्ट्रीय साधारण बीमा कम्पनी है जो आज 28 देशों मे कार्यरत है और इसका मुख्यालय मुंबई, भारत मे है .
NIACL से जुड़े महत्वपूर्ण फैक्टर
- NIACL का फुलफॉर्म New India Assurance Company Limited
- NIACL का मतलब न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड है।
- NIACL गैर-जीवन बीमा व्यवसाय मे विगत 40 से अधिक वर्षों से बाजार मे अग्रणी हैं .
- यह भारत में एकमात्र प्रत्यक्ष बीमाकर्ता हैं जिन्हे ए एम बेस्ट कम्पनी द्वारा ए-(उत्कृष्ट) दर्जा 2007 से ही प्राप्त है.