Latest Hindi Banking jobs   »   National Statistics Day 2020 : 29...

National Statistics Day 2020 : 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस, जानें कौन हैं प्रो. पी. सी. महालनोबिस?

National Statistics Day 2020 : 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस, जानें कौन हैं प्रो. पी. सी. महालनोबिस? | Latest Hindi Banking jobs_2.1




National Statistics Day : 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) के रूप में माने जाता है. असल में सांख्यिकी का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्त्व है.  सामाजिक, आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण आदि सभी में  आंकड़ों की की ही जरुरत होती है. बड़ा सर्वेक्षण, रिसर्च और मूल्यांकन अगर पूरा करना चाहते हैं तो उसके लिए भी Statistics का सहारा लेना पड़ता है. ऐसे में इसके प्रति लोगों की जागरूकता बहुत जरुरी है. इसी लिए हर साल राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है.

भारत सरकार द्वारा हर साल देश भर में 29 जून को प्रो. पी. सी. महालनोबिस की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस सामाजिक-आर्थिक योजना और नीति निर्माण में सांख्यिकी की भूमिका के बारे में युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. सांख्यिकी दिवस हर किसी जिंदगी में रोजमर्रा सांख्यिकी के उपयोग को लोकप्रचलित करने और लोगों को इस बात से अवगत कराना है कि सांख्यिकी नीतियों को आकार देने और इन्हें तैयार करने में किस प्रकार मददगार होता है.
यह भी पढ़ें – 

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस: इतिहास

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पहली बार 29 जून 2007 को मनाया गया था. भारत सरकार ने आर्थिक नीति और सांख्यिकीय विकास के क्षेत्र में स्वर्गीय प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करने के लिए उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया था.


कौन हैं प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस(Prasanta Chandra Mahalanobis)?

प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस (Prasanta Chandra Mahalanobis) को भारतीय सांख्यिकी का जनक माना जाता है. उनका जन्म 29 जून 1893 में हुआ था, वह एक भारतीय सांख्यिकीविद् और वैज्ञानिक थे. उन्होंने दो डेटा सेटों के बीच तुलना का एक माप तैयार किया जिसे अब महालनोबिस दूरी (Mahalanobis distance) के रूप में जाना जाता है. बड़े पैमाने पर सर्वेक्षण में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. वे एंथ्रोपोमेट्री अध्ययन और पायलट सर्वेक्षण में अग्रणी थे. वह योजना आयोग (1956-61) के सदस्य थे और उन्होंने द्वितीय पंचवर्षीय योजना के लिए दो-सेक्टर इनपुट-आउटपुट मॉडल दिया, जिसे बाद में नेहरू-महालनोबिस मॉडल के रूप में जाना जाने लगा. उन्होंने दिसंबर 1931 में कोलकाता में भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) की स्थापना की. 
उन्हें भारत के साथ-साथ विदेशों के कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें मिले प्रमुख पुरस्कार है: पद्म विभूषण (1968), ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से वेल्डन मेमोरियल (1944), फैलो ऑफ द रॉयल सोसाइटी, लंदन (1945).


Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020




National Statistics Day 2020 : 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस, जानें कौन हैं प्रो. पी. सी. महालनोबिस? | Latest Hindi Banking jobs_3.1