Latest Hindi Banking jobs   »   Nainital Bank Admit Card 2020 Released:...

Nainital Bank Admit Card 2020 Released: क्लर्क और पीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

Nainital Bank Admit Card 2020 Released: क्लर्क और पीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Nainital Bank Admit Card 2020 Released: Download Clerk and PO Admit Card

Nainital Bank Admit Card 2020 Released:  नैनीताल बैंक ने Nainital Bank PO Admit Card 2020  और Nainital Bank Clerk Admit Card 2020 जारी कर दिया हैं. Nainital Bank PO and Clerk Online Examination’s Admit Cards को बैंक  ने आधिकारिक वेबसाइट @ nainitalbank.co.in पर जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने  Nainital Bank Recruitment 2020 के तहत आवेदन किया था, वह Nainital Bank call letter 2020 को यहाँ दिए  गए direct link की मदद से डाउनलोड  कर सकते हैं या ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते हैं. 


Nainital Bank Admit Card 2020 Released: क्लर्क और पीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड करें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Download Nainital Bank PO and Clerk Admit Card 2020

साथ ही हम आपसे निवेदन करते हैं कि परीक्षा विश्लेषण के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से हमारे साथ register करें:

Register for Nainital Bank PO and Clerk Exam Analysis

29 अगस्त 2020 को नैनीताल बैंक ने क्रमशः 75 और 80 Officer Scale-I(probationary officers) और क्लर्क  रिक्तियों की भर्ती के लिए  Nainital Bank  notification 2020 जारी किया  था. इन दोनों पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा केवल अंग्रेजी माध्यम में आयोजित की जाएगी और 200 अंकों के  200 प्रश्न परीक्षा में होंगे. नैनीताल बैंक पीओ और क्लर्क ऑनलाइन टेस्ट के लिए exam pattern लगभग समान है,  अंतर  सिर्फ रीजनिंग सेक्शन, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन और जीए सेक्शन में प्रश्नों और अंकों की संख्या में है. क्लर्क परीक्षा में  कंप्यूटर नॉलेज का एक अतिरिक्त सेक्शन है. 

Check Nainital Bank PO and Clerk 2020 Notification PDF

adda247

Steps to Download Nainital Bank Admit Card : नैनीताल बैंक के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स 

  • सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट –  nainitalbank.co.in के Recruitment / Results पर जाएं या ऊपर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर  क्लिक करें. 
  • Download Online Exam Call letter for Probationary officers and Clerks  link पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड दर्ज करें.
  • और फिर “Search” Button पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Nainital Bank Specialist Officer Admit Card 2020 अपनी स्क्रीन पर दिखेगा.
  • डाउनलोड करने और उसका प्रिंटआउट लें

Nainital Bank Admit Card 2020 Important Dates : महत्वपूर्ण तिथि

Commencement of Call letter Download 24 – 11 – 2020
Closure of Call letter Download 06 – 12 – 2020

Download Information Handout PDF for Nainital Bank PO and Clerk Recruitment Exams 2020

बैंक ने दोनों पदों की भर्ती परीक्षा के लिए एक विस्तृत जानकारी(information handout) जारी की है. Information handout में परीक्षा पैटर्न, परीक्षा का प्रारूप, परीक्षा केंद्र पर जाते समय ध्यान रखने वाले सामान्य दिशा-निर्देश, ले जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज और सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों का पालन करना शामिल है, जिनका पालन करना अनिवार्य है. हम सभी छात्रों को सावधानीपूर्वक निर्देश पढ़ने की सलाह देते हैं:

Nainital Bank Clerk Information Handout for Online Exam 2020

Nainital Bank PO Information Handout for Online Exam 2020



The following points are essential and mentioned in the information handout:

कृपया call letter के साथ हाल  ही के फोटोग्राफ को ले जाएँ, जिसमें कॉल लेटर के साथ stapled की गई आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी और वर्तमान में मान्य फोटो पहचान प्रमाण हो – यह आवश्यक है. कृपया फोटो-पहचान प्रमाण की फोटोकॉपी के साथ कॉल-लेटर को drop-box में डालकर जमा करें.

वर्तमान में वैध फोटो पहचान प्रमाण पैन कार्ड / पासपोर्ट / स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड हो सकता है फोटो / बैंक पासबुक के साथ फोटोग्राफ / फोटो पहचान प्रमाण के साथ एक आधिकारिक अधिकारी द्वारा जारी पत्र / फोटो पहचान प्रमाण एक जनप्रतिनिधि द्वारा जारी किया गया किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय / आधार / ई-आधार कार्ड द्वारा जारी किए गए आधिकारिक लेटरहेड / मान्य हाल के पहचान पत्र पर फोटोग्राफ के साथ मूल / बार काउंसिल के पहचान पत्र में एक फोटो / कर्मचारी आईडी के साथ. कृपया ध्यान दें – राशन कार्ड और शिक्षार्थी का ड्राइविंग लाइसेंस इस परियोजना के लिए वैध आईडी प्रमाण के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा.

adda247

Frequently Asked Questions

Q. When did Nainital Bank released admit cards for PO and Clerk recruitment 2020?

Ans. The admit card download link was activated on 24 November 2020.

Q. From where can students downlaod the Nainital Bank Admit Card?

Ans. You can visit the official website @nainitalbank.co.in or click on the direct link to download admit card given above.

Q. How many posts are their in Nainital Bank PO and Clerk 2020 recruitment?

Ans. Nainital Bank PO – 75 and Nainital Bank Clerk- 80

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *