Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए...

NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न

प्रिय पाठकों,

Banking-Awareness-Questions-for-NABARD-Prelims-Exam-2017

NABARD Prelims Exam. में अब कुछ ही दिन शेष है. यह समय है  NABARD and IBPS Exam, .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.
Q1. ऑस्ट्रेलिया से भारतीय प्रवासियों के लाभ के लिए प्रेषण सुविधा के लिए किस बैंक ने पीएफजी विदेशी मुद्रा के साथ करार किया है?
(a) पंजाब नेशनल बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) साउथ इंडियन बैंक

Q2. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने जुलाई ______ को प्रमुख बैंकों के राष्ट्रीयकरण की 48 वीं वर्षगांठ के ‘Save public sector banks’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.
(a) जुलाई 18
(b) जुलाई 19
(c) जुलाई 20
(d) जुलाई 17
(e) जुलाई 21
Q3. भारत में ओएस एकीकृत एकीकृत UPI भुगतान मंच को लॉन्च करने के लिए Indus OS ने __________ के साथ भागीदारी की है.
(a) IDFC बैंक
(b) Axis बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) YES बैंक
(e) HDFC बैंक
Q4. दक्षिण भारतीय बैंक का मुख्यालय कहां है??
(a) त्रिशूर
(b) बेंगलुरु
(c) कोच्चि
(d) चेन्नई
(e) पुणे
Q5. __________ भारत का राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा शुरू की गई एक भुगतान प्रणाली है और यह भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित है जो मोबाइल प्लेटफॉर्म पर दो बैंक खातों के बीच त्वरित निधि स्थानांतरण की सुविधा देता है.
(a) NACH
(b) BHIM
(c) UPI
(d) CPI
(e) BBPS
Q6. FSB  वैश्विक वित्तीय प्रणाली के लिए एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसने प्राथमिकता क्षेत्र सुधारों के कार्यान्वयन पर अनुपालनया बड़े पैमाने पर अनुपालनकरने वाले देशों की लीग में भारत को रखा है. FSB का पूर्ण रूप क्या है
(a) Fiscal Stability Board
(b) Financial Solution Board
(c) Financial Stability Bank
(d) Financial Stability Bureau
(e) Financial Stability Board
Q7. YES बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन हैं?
(a) उदय कोटक
(b) चंदा कोचर
(c) आदित्य पुरी
(d) राणा कपूर
(e) शिक्षा शर्मा
Q8. FSB का सचिवालय कार्यालय कहाँ है?
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) न्यू यॉर्क, यूएसए
(c) बासेल, स्विटजरलैंड
(d) नैरोबी, केन्या
(e) लंदन, यूके
Q9. UPI में “I” का क्या अर्थ है?
(a) International
(b) Interface
(c) Indian
(d) Institute
(e) Initial
Q10. भुगतान बैंक को कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत किया जाता है और किसकी धारा 22 के तहत लाइसेंस प्रदान किया जाता है
(a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1934
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1955
(d) NABARD अधिनियम, 1981
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q11. निम्नलिखित में से किस अंतरराष्ट्रीय संगठन ने ने हाल ही में गुजरात के 4,000 गांवों में सड़कों के निर्माण के लिए 32 9 मिलियन डॉलर के ऋण की मंजूरी की घोषणा की है?
(a) OPEC
(b) IMF
(c) AIIB
(d) ADB
(e) विश्व बैंक
Q12. ताकेहिको नाकाओ किसके वर्तमान अध्यक्ष हैं
(a) एशियाई विकास बैंक
(b) विश्व बैंक
(c) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(d) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(e) एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक
Q13. सीमेंस AG ने भारत में अपना पहला और जर्मनी और चीन के बाद बाद विश्व स्तर पर अपना तीसरा,डिजिटल कारखाना खोला है, चूंकि औद्योगिक संगठन देश में छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए स्मार्ट सुविधाएं प्रदान करता है. सीमेंस AG कहाँ पर आधारित है
(a) कनाडा
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) जर्मनी
(e) जापान
Q14. एशियाई विकास बैंक (ADB) पूर्वकाल _______ में एक वित्तीय संस्था के रूप में लाया गया था,यह विशेषता में एशियाई होगा और दुनिया के सबसे गरीब क्षेत्रों में से एक में आर्थिक विकास और सहयोग को बढ़ावा देगा.
(a) 1950
(b) 1960
(c) 1940
(d) 1970
(e) 1980
Q15. एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (AIIB) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
(a) ली केकियांग
(b) वांग यी
(c) ज़ी एक्सरेन
(d) लो जिवेई
(e) जिन लीकुन
NABARD Prelims परीक्षा 2017 के लिए बैंकिंग जागरूकता प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.