(b) अभिरक्षक
(c) NPS ट्रस्टी बैंक
(d) सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA)
(e) उपरोक्त सभी
Q2. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) किसके द्वारा अधिकृत है?
(a) भारत सरकार
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वाणिज़़य़ मंत्रालय़
(d) वित्त मत्रांलय
(e) सेबी
Q3. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) का मुख्यालय कहाँ है-
(a) मुंबई
(b) हैदराबाद
(c) नई दिल्ली
(d) बैंगलोर
(e) कोलकाता
Q4. निम्नलिखित में से क्या एक निवेश की रणनीति है जिसमें एक फंड को अन्य प्रकार के फंडों में निवेश किया जाता है?
(a) बांड
(b) प्रतिभूति
(c) स्टॉक
(d) निधि का फंड
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
Q5. भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (BRBNMPL) उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में ____________ द्वारा स्थापित किया गया था.
(a) नाबार्ड
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(d) सिडबी
(e) सेबी
Q6. विनिमय की एक विशिष्ट दर पर दूसरे मुद्रा के साथ एक मुद्रा का आदान-प्रदान करने के लिए एक समझौता, किसके रूप में जाना जाता है –
(a) मुद्रा विनिमय
(b) ईसीबी
(c) मूल दर
(d) बैंक दर
(e) आयात निर्यात
Q7. भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (BRBNMPL) को उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में कब स्थापित किया गया था –
(a) 1988
(b) 1992
(c) 2002
(d) 1995
(e) 1999
Q8. BRBNMPL कंपनी अधिनियम 1 9 56 के तहत _____________ के रूप में पंजीकृत की गयी थी.
(a) सार्वजनिक सीमित कंपनी
(b) विदेशी लिमिटेड कंपनी
(c) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है
Q9. इनमें से कौन भारतीय निगमों और पीएसयू द्वारा विदेशी धन तक पहुंच की सुविधा प्रदान करने के लिए भारत में उपयोग किये जाने वाला एक उपकरण है?
(a) मुद्रा विनिमय
(b) ईसीबी
(c) मूल दर
(d) बैंक दर
(e) NRO
Q10. भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (BRBNMPL) का कॉर्पोरेट कार्यालय कहां है?
(a) मुंबई
(b) कोचीन
(c) चेन्नई
(d) हैदराबाद
(e) बेंगलुरु
Q11. DIC विधेयक 21 अगस्त 1 961 को संसद में पेश किया गया था. DIC में “D” का क्या अर्थ है?
(a) Distance
(b) Development
(c) Deposit
(d) Demand
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. DICGC का क्या अर्थ है-
(a) Deposit Investment and Credit Guarantee Corporation
(b) Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation
(c) Deposit Insurance and Credit Guarantee Company
(d) Demand Insurance and Credit Guarantee Corporation
(e) Deposit Installment and Credit Guarantee Corporation
Q13. DICGC कब अस्तित्व में आया था –
(a) 15 जुलाई 1949
(b) 15 जुलाई 1961
(c) 15 जुलाई 1982
(d) 15 जुलाई 1972
(e) 15 जुलाई 1978
Q14. DICGC की अधिकृत पूंजी 50 करोड़ है, जो पूरी तरह से किसके द्वारा जारी और सदस्यता लेता है –
(a) भारत सरकार
(b) सिडबी
(c) नाबार्ड
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(e) सेबी
Q15. किस प्रकार के बैंकों को जमा बीमा (DICGC) योजना के तहत कवर किया जाता है?
(a) भारत में कार्यरत विदेशी बैंकों की शाखाओं सहित सभी वाणिज्यिक बैंक
(b) स्थानीय क्षेत्र बैंक
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है