Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Development Assistant Prelims Exam Analysis

NABARD Development Assistant Prelims Exam Analysis

प्रिय पाठकों,



NABARD Development Assistant Prelims Exam Analysis | Latest Hindi Banking jobs_3.1

NABARD विकास सहायक प्रीलिम्स परीक्षा समाप्त हो गई है और हर बार की तरह इस बार भी हम सीधा परीक्षा केंद्र से परीक्षा विश्लेषण के साथ प्रस्तुत हैं. बिना समय व्यर्थ गंवाए, हम सीधा विश्लेषण की बात करते हैं जिसमें आप सभी की रूचि है.

NABARD विकास सहायक प्रीलिम्स परीक्षा में कुल तीन खंड तर्कशक्ति, इंग्लिश और संख्यात्मक अभियोग्यता है. इन तीनों खण्डों के लिए कुल 60 मिनट या 1 घंटे का समय है, साथ ही प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंक भी हैं.



पूर्ण विश्लेषण:

Subject
Maximum Marks
Good Attempt
Level
English Language
40
 22-24
Moderate
Reasoning Ability
30
 21-23
Easy-Moderate
Quantitative Aptitude
30
 18-21
Moderate
Overall
100
 59-64
Moderate

कुल मिलाकर पूरी ऑनलाइन परीक्षा अधिक मुश्किल नहीं थी. यह आसान से मध्यम स्तर की थी.

तर्कशक्ति योग्यता:  
रीजनिंग आसान थी. इसमें syllogism का कोई प्रश्न नहीं था और 2 पज़ल्स थी. एक पज़ल circular थी और एक पज़ल, 1 परिमाप के साथ सप्ताह के दिनों पर आधारित थी.

Topic
No. of Questions
Level
Inequalities
5
Easy- Moderate
Puzzles 
10
Moderate 
Alpha-Numeric-Symbol Series
5
Easy
Direction Sense and Blood Relation
5
Easy
Miscellaneous 
5
Moderate
Total
30
Easy to Moderate

संख्यात्मक अभियोग्यता:
कुल मिलाकर यह खंड मध्यम था. DI, Tabular थी और आसान-मध्यम स्तर की थी. क्वांट अधिक गणनात्मक नहीं थी और विद्यार्थी अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

Topic
No. of Questions
Level
Series
5
Moderate
Simplification
10
Easy
Data Interpretation
5
Easy-Moderate
Miscellaneous(SI,CI, Speed &Time, Profit and Loss, Time and Work, Averages, Ages, Ratio etc.)
10
Moderate
Total
30
 Moderate


अग्रेजी भाषा :
इंग्लिश खंड मध्यम स्तर का था. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, राजा विक्रम सिंह पर कहानी आधारित थी, और इसमें 3-4 प्रश्न शब्दावली (vocabulary) के थे.

Topic
No. of Questions
Level
Reading Comprehension
(Story Based)
10
Moderate
Close Test 
10
Easy-Moderate
Sentence Improvement
5
Moderate
Para-Jumbled
5
Moderate
Errors
10
Easy-Moderate
Total
40
Moderate
आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं !!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *