Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Grade A Prelims 2020 एडमिट...

NABARD Grade A Prelims 2020 एडमिट कार्ड : अभी डाउनलोड करें Direct Link

NABARD Grade A Prelims 2020 एडमिट कार्ड : अभी डाउनलोड करें Direct Link | Latest Hindi Banking jobs_2.1



NABARD Grade-A Prelims Admit Card 2020: NABARD ने NABARD ग्रेड-A फेज- I (प्रीलिम्स) परीक्षा 2020 का आयोजन कल होने वाला है जिसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया था. हमें उम्मीद है कि आपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया  होगा अगर नहीं किया है तो अभी डाउनलोड कर लें. आप ऑफिसियल साईट में जा कर नाबार्ड ग्रेड-A फेज- I एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं. हम आपकी सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक यहाँ उपलब्ध करा रहें हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

NABARD ग्रेड-A फेज- I (प्रीलिम्स) परीक्षा 2020, 25 फरवरी को आयोजित होने वाली है, इस भर्ती के माध्यम से 154 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

NABARD Grade-A प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की Important Date :
i. डाउनलोड करने की शुरुआता: 14 फरवरी 2020
ii. डाउनलोड करने का अंतिम दिन : 25 फरवरी2020

NABARD ग्रेड A एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए चरण

नाबार्ड प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें:

  • NABARD की ऑफिसियल साईट nabard.org पर जाएँ.
  • Registration number और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • Captcha code दर्ज करें.
  • Submit बटन पर क्लिक करें.
  • NABARD प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर दिखेगा.
  • प्रिंटआउट लें और PDF भी डाउनलोड कर लें.

NABARD Grade A भर्ती तीन चरणों में पूरी की जाएगी : प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस और इंटरव्यू. प्रीलिम्स परीक्षा में 2 घंटे का समय होता है, प्रीलिम्स  परीक्षा कुल 200 अंक की होगी. इस वर्ष नाबार्ड ग्रेड A परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां नाबार्ड ग्रेड ए परीक्षा पैटर्न दिया गया है:


नाबार्ड ग्रेड A प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न:

क्रम. संख्या विषय अधिकतम अंक
1. रीजनिंग  20 अंक
2. अंग्रेजी भाषा 40 अंक
3. कंप्यूटर अभिक्षमता 20 अंक
4. सामन्य जागरूकता 20 अंक
5. संख्यात्मक अभियोग्यता 20 अंक
6. आर्थिक और सामाजिक मुद्दे (ग्रामीण भारत पर ध्यान देने के साथ) 40 अंक
7. कृषि और ग्रामीण विकास (ग्रामीण भारत पर ध्यान देने के साथ) 40 अंक
कुल अंक 200 अंक

सुचना : NABARD Grade A के लिए परीक्षा पैटर्न RDBS, कानूनी सेवा और राजभाषा अधिकारी पद के लिए एक समान है.

NABARD Grade A Prelims 2020 एडमिट कार्ड : अभी डाउनलोड करें Direct Link | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: