Latest Hindi Banking jobs   »   Most Important Reasoning Questions In Hindi...

Most Important Reasoning Questions In Hindi for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में दो कथन (A) और (B) दिए गये है. यह कथन या तो स्वतन्त्र कारण हो सकते है या स्वतन्त्र कारण के प्रभाव हो सकते है या सामान्य कारण हो सकते है. इनमे से एक कथन दुसरे कथन का प्रभाव हो सकता है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा विकल्प दोनों कथनों मध्य संबंधों को दर्शाता है.
उत्तर दीजिये-
(a) यदि कथन (A) कारण है और कथन (B) प्रभाव है
(b) यदि कथन (B) कारण है और कथन (A) प्रभाव है
(c) यदि दोनों कथन (A) और (B) स्वतन्त्र कारण है
(d) यदि दोनों कथन (A) और (B) स्वतन्त्र कारण के प्रभाव है
(e) यदि दोनों कथन (A) और (B) सामान्य कारण के प्रभाव है

Q1. (A) सरकार राजमार्ग निर्माण परियोजनाओं में निजी क्षेत्र की कंपनियों को शामिल करने की संभावना पर विचार कर रही है.
(B) सरकारी एजेंसियों द्वारा विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं का कार्यान्वयन विभिन्न राज्यों में समय-समय पर किया जाता है.
Q2. (A) तीन छात्रों के समूह में स्थानीय स्कूल छोड़ दिया क्योंकि स्कूल की इमारत की स्थिति बहुत ख़राब थी.
(B) स्कूल प्राधिकरण ने तुरंत स्कूल बंद करने का फैसला किया और शेष छात्रों को मेक-शिफ्ट स्कूल में स्थानांतरित करने का फैसला किया.
Q3. (A) भारत की सभी एयरलाइंस कंपनियों ने सभी सेवाओ में तत्काल प्रभाव से हवाई किराए की वृद्धि की है.
(B) पिछले कुछ हफ्तों के दौरान भारत में विमानन ईंधन की कीमतों में काफी कमी आई है.
Q4. (A) निवासियों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में क्षेत्र में बढती हुई आपराधिक गतिविधियों की सूचना दी.
(B) कई अपराधियों को संदिग्ध व्यक्तियों के निवास से खोज कर गिरफ्तार किया गया.
Q5. (A) सरकार ने ऐसे व्यक्तियों के लिए हाई स्टेक रिवॉर्ड स्कीम प्रदान करने का निर्णय किया है जो संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी प्रदान कर सकते हैं.
(B) अज्ञात बंदूकधारियों ने एक परिवार के चार सदस्यों को बेरहमी से हत्या कर दी थी.
Directions (6-10): दिए गए इनपुट लाइन में एक मशीन ने शब्दों और संख्याओ को यथाक्रम में व्यवस्थित किया है जोकि नीचे दर्शाया गया है.
इनपुट: 56 dress fine shine 32 66 72 offer
चरण I: 72 56 dress fine shine 32 66 offer
चरण II: 72 shine 56 dress fine 32 66 offer
चरण III: 72 shine 66 56 dress fine 32 offer
चरण IV: 72 shine 66 offer 56 dress fine 32
चरण V: 72 shine 66 offer 56 fine dress 32
चरण VI: 72 shine 66 offer 56 fine 32 dress
चरण VI अंतिम चरण है और चरण VI का आउटपूत अंतिम आउटपुट है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
Q6. चरण IV का इनपुट 62 sound 56 sleep roam present 33 49. इसका निश्चित इनपुट क्या होगा?
(a) sound 62 sleep 56 roam present 33 49
(b) sleep sound 62 56 roam present 33 49
(c) 62 sound sleep 56 roam present 33 49
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. इनपुट jockey firm 36 43 growth chart 22 45 के लिए निम्नलिखित में से कौन तीसरा चरण होगा?
(a) 45 jockey 43 growth firm 36 chart 22
(b) 45 jockey 43 firm growth 36 chart 22
(c) 45 jockey 43 growth 36 firm chart 22
(d) 45 jockey 43 firm 36 growth chart 22
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. चरण II of an input is 53 window 42 50 door lock key 36. व्यवस्था को पूर्ण करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छ:
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. उस इनपुट का पांचवा चरण कौन सा होगा जिसका पहला चरण 85 journey train 36 54 daily 28 mansion है?
(a) 85 train 54 mansion 28 journey daily 36
(b) 85 train 54 mansion journey 36 daily 28
(c) 85 train 54 mansion 36 journey daily 28
(d) इस तरह का कोई चरण नहीं है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. उस इनपुट का अंतिम चरण क्या होगा जिसका दूसरा चरण 63 sour 18 56 grapes healthy 32 rise है?
(a) IV
(b) V
(c) VIII
(d) VII
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात मित्र A, B, C, D, E, F और G एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे है जिनमे से कुछ का मुख केंद्र की ओर है जबकि कुछ का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग विभाग से सम्बंधित है अर्थात फाइनेंस, मार्केटिंग, सेल्स, एचआर, कॉर्पोरेट फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, और ऑपरेशन परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
C, G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. G का मुख केंद्र की ओर है. केवल एक व्यक्ति C और एचआर विभाग में कार्य करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठा है. C के निकटतम पडोसी का मुख केंद्र की विपरीत दिशा में है. केवल एक व्यक्ति F और D के मध्य बैठा है. दोनों F और D का मुख केंद्र की ओर है. D, एचआर विभाग में कार्य नहीं करता है. A, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग विभाग में कार्य करता है. A का मुख केंद्र की ओर है. दो व्यक्ति इन्वेस्टमेंट बैंकिंग विभाग में कार्य करने वाले व्यक्ति और मार्केटिंग विभाग में कार्य करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है. वह व्यक्ति जो कॉर्पोरेट फाइनेंस विभाग में कार्य करता है, E के ठीक बायें बैठा है. C का मुख E की समान दिशा में है. वह व्यक्ति जो सेल्स विभाग में कार्य करता है, ओपरेशन विभाग में कार्य करने वाले व्यक्ति के ठीक बायें बैठा है.
Q11. निम्नलिखित में से किस विभाग में B कार्य करता है?
(a) फाइनेंस
(b) मार्केटिंग
(c) एचआर
(d) कॉर्पोरेट फाइनेंस
(e) ऑपरेशन
Q12. सेल्स विभाग में कार्य करने वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में B का स्थान कौन सा है?
(a) ठीक दायें
(b) बायें से तीसरा
(c) दायें से दूसरा 
(d) बायें से दूसरा
(e) दायें से चौथा 
Q13. निम्नलिखित में से कौन E के ठीक दायें बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जो मार्केटिंग विभाग में कार्य करता है.
(b) C
(c) B
(d) वह व्यक्ति जो एचआर विभाग में कार्य करता है.
(e) A
Q14. निम्नलिखित में से कौन C और एचआर विभाग में कार्य करने वाले व्यक्ति के ठीक मध्य बैठा है?
(a) B
(b) वह व्यक्ति जो मार्केटिंग विभाग में कार्य करता है.
(c) वह व्यक्ति जो ऑपरेशन विभाग में कार्य करता है.
(d) D
(e) G
Q15. निम्नलिखित में से कौन मार्केटिंग विभाग में कार्य करने वाले व्यक्ति और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग विभाग में कार्य करने वाले व्यक्ति के ठीक मध्य बैठा है, जब मार्केटिंग विभाग में कार्य करने वाले व्यक्ति के बायीं ओर से गिनना शुरू करते है?
(a) F और G
(b) E और C
(c) C और B
(d) F और D
(e) B और D
Most Important Reasoning Questions In Hindi for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_4.1          Most Important Reasoning Questions In Hindi for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Most Important Reasoning Questions In Hindi for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1