रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये
दस विभिन्न शहरों अर्थात दरभंगा, पुणे, गोवा, कोलकाता, गुना, नोएडा, रांची, गया, कानपुर और लखनऊ दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं, प्रत्येक पंक्ति में पांच व्यक्ति, इस प्रकार बैठे हैं जिस से आसन्न बैठे व्यक्तियों के मध्य समान दूरी है. पहली पंक्ति में- A, B, C, D और E बैठे हैं और वे सभी दक्षिण की ओर मुख करके बैठे हैं. दूसरी पंक्ति में– P, Q, R, S और T बैठे है और उन सभी का मुख उत्तर की ओर है. इसलिए बैठेने की दी गई व्यवस्था में, प्रत्येक पंक्ति में बैठे व्यक्ति का मुख दूसरी पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सामने है.(उपरोक्त दी गई जानकारी बैठने के अंतिम चरण को नहीं दर्शाती है.)
कोलकाता से संबंधित व्यक्ति Q के ठीक दायें बैठा है. P का मुख पुणे से संबंधित व्यक्ति के किसी एक निकटतम पडोसी के सामने है. D का मुख गोवा से संबंधित व्यक्ति के किसी एक निकटतम पडोसी के सामने है. S गोवा से नहीं है. D गुना से नहीं है. R, लखनऊ से संबंधित व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. A, नॉएडा से संबंधित व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.केवल एक व्यक्ति कानपूर और Q से संबंधित व्यक्ति के मध्य बैठा है. C, Q के सामने बैठे व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है. B और E के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. गुना से संबंधित व्यक्ति उस व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसका मुख S के सामने है. S पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. गुना से संबंधित व्यक्ति के किसी एक निकटतम पडोसी का मुख कानपूर से संबंधित व्यक्ति के सामने है. P का मुख A के सामने नहीं है. दरभंगा से संबंधित व्यक्ति गया से संबंधित व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है.
Q1. निम्नलिखित में से किसका मुख रांची से संबंधित व्यक्ति के सामने है?
(a) दरभंगा से संबंधित व्यक्ति
(b) D
(c) नोएडा से संबंधित व्यक्ति
(d) कानपुर से संबंधित व्यक्ति
(e) B या E
Q2. T निम्नलिखित में से किस शहर से है?
(a) गोवा
(b) कोलकाता
(c) रांची
(d) कानपुर
(e) गुना
Q3. C के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) C पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है
(b) दिए गए विकल्पों में से कोई सत्य नहीं है
(c) C, गया से है
(d) कोलकाता से संबंधित व्यक्ति का मुख C के सामने है
(e) रांची से संबंधित व्यक्ति C का निकटतम पडोसी है
Q4. यदि R, A से और Q, D से संबंधित है तो उसी प्रकार S किस से संबंधित है?
(a) B
(b) E
(c) या तो B या E
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) दरभंगा से संबंधित व्यक्ति और R
(b) गया से संबंधित व्यक्ति और A
(c) A और गोवा से संबंधित व्यक्ति
(d) नॉएडा और गोवा से संबंधित व्यक्ति
(e) A, C
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘banks take tougher steps’ को ‘GT#5 LS#7 ZF@4 ZT#5 ’ लिखा जाता है
‘ordinance to amend the’ को ‘ SF#3 NE#5 LP@2 IF#9 ’ लिखा जाता है
‘deal with specific stressed’ को ‘ GE@8 KD@8 RI@4 VM@4’ लिखा जाता है
Q6. इस कूट भाषा में ‘empowered’ का कूट क्या होगा?
(a) KE#9
(b) KE#81
(c) KE@9
(d) EK@9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘banking regulation’ का कूट क्या है?
(a) ZH#7 VO@15
(b) YH#7 VO@10
(c) ZH#7 OO@10
(d) ZH#7 VO@10
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘tougher steps’ का कूट क्या है?
(a) LS#8 GT#5
(b) LS#7 GT#5
(c) LS#7 GT#10
(d) LS#17 GT#5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘financial year’ का कूट क्या होगा?
(a) RN#9 VS@4
(b) RM#9 VS@14
(c) RM#9 VS@4
(d) RM#19 VS@4
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘bankruptcy’ का कूट क्या होगा?
(a) ZZ@15
(b) ZX@10
(c)YZ@10
(d) ZZ@10
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्न दिए गए तीन अंकों वाले संख्याओं पर आधारित है:
342 783 617 549 288
Q11. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में 1 जोड़ा जाए तो नई निर्मित संख्या में से कितनी तीन से विभाज्य होंगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए तो कौन सी संख्या सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 288
(b) 549
(c) 342
(d) 783
(e) 617
Q13. यदि प्रत्येक संख्या में पहले और दूसरे अंक को आपस में बदल दिया जाए तो कौन सी संख्या दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 268
(b) 617
(c) 342
(d) 783
(e) 549
Q14. यदि प्रत्येक संख्या में उसी संख्या के भीतर सभी अंकों को घटते क्रम में लगाया जाए तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या नए क्रम में दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?
(a) 342
(b) 783
(c) 617
(d) 288
(e) 549
Q15. यदि सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक को सबसे बड़ी के दूसरे अंक से विभाजित किया जाए तो परिणामिक संख्या क्या होगी?
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 3
You May also like to Read:
- More questions on Reasoning for Bank exam
- Reasoning ability study notes and tips
- Know all about IBPS RRB 2017 – Dates, Syllabus, Pattern & More!