Q1. A, B और C के मध्य एक निश्चित राशि को इस प्रकार बाटा गया जिससे C को A और B को प्राप्त राशि का आधा प्राप्त हुआ. A को B और C द्वारा प्राप्त राशि का एक तिहाई प्राप्त हुआ. A के हिस्से का C के हिस्से से क्या अनुपात है?
(a) 1 : 4
(b) 3 : 4
(c) 4 : 1
(d) 3 : 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. एक फैक्ट्री में मजदूरों के वेतन में 22:25 से वृद्धि की जाती है और संख्या में 15:11 के अनुपात में कमी की जाती है, यदि वर्तमान बिल 5000रु है तो वास्तविक बिल भत्ता ज्ञात कीजिये.
(a) 2500रु
(b) 3000रु
(c) 5000रु
(d) 6000रु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. 1220रु की राशि को A, B, C और D के मध्य इस प्रकार बाटा गया जिससे B का हिस्सा A के हिस्से के 5/9 है; C का हिस्सा B के हिस्से के 7/10 वां है और D का हिस्सा एकसाथ B और C के हिस्से का 1/3 है. A का हिस्सा ज्ञात कीजिये
(a) 540रु
(b) 802रु
(c) 100रु
(d) 650रु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. A, B और C सहयोगी हैं. A को लाभ का 9/10 प्राप्त होता है और B और C शेष लाभ को आपस में बराबर बाँट लेते हैं. जब लाभ 12% से 15% तक बढ़ता है तो A की आय में 270रु से वृद्धि होती है. B और C प्रत्येक द्वारा निवेश की गई पूँजी ज्ञात कीजिये
(a) 5000रु
(b) 1000रु
(c) 500रु
(d) 1500रु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. तीन मित्र A, B और C, 5 : 7 : 6 के अनुपात में निवेश करके एक व्यपार शुरू करते हैं. 6 महीने बाद C अपनी पूँजी का आधा निकाल लेता है. यदि A द्वारा निवेश की गई राशि 40,000रु है, तो 33,000रु के कुल लाभ में से C का हिस्सा कितना है?
(a) 9,000रु
(b) 12,000रु
(c) 11,000रु
(d) 10,000रु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. दो कंपनियों A और B की आय 5:8 के अनुपात में हैं, यदि कंपनी A की आय 25लाख रूपये अधिक होती तो उनकी आय का अनुपात 5:4 होता. कंपनी B की आय ज्ञात कीजिये
(a) 80 लाख रूपये
(b) 50 लाख रूपये
(c) 40 लाख रूपये
(d) 60 लाख रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. रेत और लोहे के 1 कि.ग्रा के मिश्रण में, 20% लोहा है, हमें उसमे कितनी रेत मिलानी चाहिए जिससे लोहे का अनुपात 10% हो जाए?
(a) 1 कि.ग्रा
(b) 200 ग्राम
(c) 800 ग्राम
(d) 1.8 कि.ग्रा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. जब एक संख्या का 30 प्रतिशत दूसरी संख्या में जोड़ा जाता है तो दूसरी संख्या अपने 140प्रतिशत हो जाती है. पहली और दूसरी संख्या के मध्य का अनुपात क्या है?
(a) 3 : 4
(b) 4 : 3
(c) 3 : 2
(d) 4 : 5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. राम नागर कॉलोनी में, स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों का स्कूल न जाने वाले विद्यार्थियों से 5:4 का अनुपात है. यदि अगले वर्ष, स्कूल न जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में 20% से वृद्धि होती है जिससे इनकी संख्या 35,400 हो जाती है, तो स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों का स्कूल न जाने वाले विद्यार्थियों से न्य अनुपात क्या है?
(a) 4 : 5
(b) 3 : 2
(c) 25 : 24
(d) 6 : 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. 1104रु की राशि को 3 पुरुष, 4 महिला उअर 6 लड़कों के मध्य इस प्रकार बाटा गया जिससे एक पुरुष, एक महिला और एक लड़के के हिस्से का अनुपात 3 : 2 : 1 है. प्रत्येक लड़के को कितना प्राप्त हुआ?
(a) 48रु
(b) 64रु
(c) 96रु
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. A, B और C एक व्यापार शुरू करते हैं. A ¼ समय के लिए ½ पूँजी निवेश करता है, B ½ समय के लिए 1/8 पूँजी निवेश करता है और C शेष शेष पूँजी को पूरे समय के लिए निवेश करता है. 9900रु के कुल लाभ में B का हिस्सा ज्ञात कीजिये.
(a) 2200रु
(b) 1100रु
(c) 6600रु
(d) 4400रु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. 3 और 5 लीटर की क्षमता वाले दो जारों को दूध और पानी के मिश्रण से भर दिया जाता है. छोटे जार में मिश्रण का 25% दूध है और बड़े में मिश्रण का 25% पानी है. जारों को एक 10लीटर के कास्क में खाली कर दिया जाता है और उसकी शेष क्षमता को पानी से भर दिया जाता है. कासक में दूध का प्रतिशत ज्ञात कीजिये.
(a) 55%
(b) 50%
(c) 45%
(d) 25%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. दो धातुओं X और Y को दो विभिन्न मिश्रित धांतु बनाने के लिए प्रयोग किया जाना है. यदि X और Y के भार द्वारा पहली मिश्रित धांतु में उनका अनुपात 6:5 और दूसरे में 7:13 है, तो पहली मिश्रित धांतु के 11किग्रा और दूसरी के 20 कि.ग्रा के साथ धांतु X के कितने किग्रा को मिलाया गया होगा ताकि इससे ऐसी धांतु उत्पादित हो सके जिसमे धांतु Y 40% हो?
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 14
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. दो बराबर ग्लासों का 2/3 और ¼ दूध से भरा हुआ है. उसके बाद वे पानी से भरे जाते हैं और अंतर्वस्तु को एक टम्बलर में मिलाया जाता है. टम्बलर में दूध और पानी का अनुपात है:
(a) 5 : 6
(b) 11 : 13
(c) 13 : 11
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. एक पुत्र और उसके पिता की वर्तमान आयु का अनुपात 1:5 है और उसकी माँ और उसके पिता की आयु का अनुपात 4:5 है. दो वर्ष बाद पुत्र का उसकी माँ की आयु से 3:10 का अनुपात हो जाता है. पिता की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 30 वर्ष
(b) 28 वर्ष
(c) 37 वर्ष
(d) 35 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं