Latest Hindi Banking jobs   »   Mahatma Gandhi : महात्मा गांधी की...

Mahatma Gandhi : महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि, 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने की थी हत्या (Martyr’s Day)

Mahatma Gandhi : महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि, 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने की थी हत्या (Martyr's Day) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Mahatma Gandhi Death Anniversary: : बापू की पुण्यतिथि आज, 30 जनवरी 

हर साल 30 जनवरी को महात्मा गांधी की स्मृति में शहीद दिवस या Martyr’s Day के रूप में मनाया जाता है. आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है,  जिनकी 1948 में नाथूराम गोडसे ने बिड़ला हाउस में हत्या कर दी थी. भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों को याद करने और उनके प्रति हमारे सम्मान को दर्शाने के लिए दिन मनाया जाता है। इसके अलावा, ध्यान देने वाली बात यह भी है कि 23 मार्च को भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर के सम्मान में भारत में शहीद दिवस मनाया जाता है, जिन्हें 1931 में इसी दिन फांसी लगा दी गई थी ।


 List Of Important Days And Dates In 2021: साल 2021 के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय दिनों की सूची


मृत्यु का दिन (30 जनवरी 1948)

बिड़ला भवन में शाम पाँच बजे प्रार्थना होती थी, और 30 जनवरी 1948 की शाम जब बापू आभा और मनु के कन्धों पर हाथ रखकर मंच की तरफ जा ही रहे थे कि उनके सामने नाथूराम गोडसे आ गया. गोडसे ने मनु को धक्‍का दिया और अपने हाथों में छुपा रखी छोटी बैरेटा पिस्टल से गान्धी के सीने पर एक के बाद एक तीन गोलियाँ दाग दीं. दो गोली बापू के शरीर से होती हुई निकल गयीं जबकि एक गोली उनके शरीर में ही फँसी रह गयी. 78 साल के महात्‍मा गान्धी (Gandhi Ji) का अंत हो चुका था. और साबरमती का संत ‘हे राम’ कहकर दुनिया से विदा हो गया.

मुकदमा 

अहिंसा के बूते अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले महात्मा गांधी की हत्या के इस मुकदमे में नाथूराम गोडसे सहित आठ लोगों को हत्या की साजिश में आरोपी बनाया गया. इनमें से दो- नाथूराम गोडसे व नारायण आप्टे को फाँसी दे दी गयी.

महात्मा गांधी का जीवन | महात्मा गांधी के बारे में : 

  • मोहनदास करमचन्द गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869  को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. 
  • मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी अथवा बापू के नाम से भी जाना जाता है।
  • उनके पिता का नाम करमचन्द गांधी और माता का नाम पुतलीबाई था.
  • वे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख नेता थे. गांधी जी अपने अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते हैं. भारत की आजादी में गांधी जी ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी.
  • महात्मा गांधी, जिन्हें राष्ट्रपिता के रूप में माना जाता है, स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष करने वाले सेनानियों में सबसे प्रमुख थे और उन्हें ब्रिटिश राज के खिलाफ उनके अहिंसक दृष्टिकोण के लिए हर किसी के द्वारा सराहा गया था थे।
  • अपने शांतिपूर्ण प्रयसों के बावजूद, बापू की 78 साल की उम्र में नई दिल्ली के बिड़ला हाउस परिसर में गोली मार दी गई थी। उनकी हत्या नाथूराम गोडसे द्वारा की गई थी, जिन्होंने भारत के विभाजन पर गांधी के विचारों का विरोध किया था।

     Banking Awareness For All Bank Exams (बैंकिंग अवेयरनेस इन हिंदी)

Mahatma Gandhi : महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि, 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने की थी हत्या (Martyr's Day) | Latest Hindi Banking jobs_3.1