Latest Hindi Banking jobs   »   Machine Input-Output for SBI PO/Clerk Mains:23rd...

Machine Input-Output for SBI PO/Clerk Mains:23rd July 2018 (IN HINDI)

प्रिय उम्मीदवारों,

Short Puzzles for SBI PO/Clerk Mains: 17th July 2018

Reasoning Questions for SBI PO/Clerk Mains 2018 
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आगामी  IBPS RRB और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
विभिन्न चरणों में एक इनपुट आउटपुट दिया गया है. प्रत्येक चरण में कुछ गणितीय परिचालन किए गए हैं. किसी भी गणितीय परिचालन की अगले चरण में पुनरावृत्ति नहीं की गयी है.


Machine Input-Output for SBI PO/Clerk Mains:23rd July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_4.1



उपर्युक्त चरणों में दिए गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में उचित चरण ज्ञात कीजिए.

Machine Input-Output for SBI PO/Clerk Mains:23rd July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_5.1



Q1. चरण III में प्राप्त दो संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए?
(a) 12.5
(b) 3
(c) 12
(d) 3.5
(e) इनमे से कोई नहीं


Q2. पहले चरण में प्राप्त संख्याओं और अन्य सभी चरणों में प्राप्त संख्याओं के योग के बीच अंतर ज्ञात कीजिए. 
(a) 2323
(b) 4091
(c) 1880
(d) 1835
(e) इनमे से कोई नहीं


Q3. चरण II में प्राप्त संख्याओं के गुणनफल ज्ञात कीजिए.
(a) 5260
(b) 4621
(c) 5610
(d) 4980
(e) 4542


Q4. दूसरे चरण में प्राप्त संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए.
(a) 13.5
(b) 160
(c) 140
(d)151
(e) इनमे से कोई नहीं


Q5. इस इनपुट का तीसरा चरण क्या है? 
(a) ….7……6…..
(b)  ….6….6.5….
(c) ……66……85….
(d) …..1.5…..2…..
(e) इनमे से कोई नहीं


Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट – 2 12 light 59 yes 73 35 beauty mobile 49 fun star
चरण I: beauty 12 light 59 yes 73 35 mobile 49 fun star 2
चरण II: beauty light 12 yes 73 35 mobile 49 fun star 2 59
चरण III: beauty light yes 12 35 mobile 49 fun star 2 59 73
चरण IV: beauty light yes star 35 mobile 49 fun 2 59 73 12
चरण V: beauty light yes star fun mobile 49 2 59 73 12 35
चरण IV: beauty light yes star fun mobile 2 59 73 12 35 49


और चरण IV उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है. ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.

इनपुट – 3 20 night 17 laptop 61 38 cow lab 75 bottle madam


Q6. इनपुट के चरण III में ‘ bottle’ के संबंध में ‘ lab ‘ की स्थिति क्या होगी?
(a) ठीक बाएं
(b) दायें से चौथा
(c) इनमे से कोई नहीं
(d) बाएं से दूसरा
(e) बाएं से चौथा


Q7. अंतिम से दूसरे चरण में ‘madam’ की स्थिति क्या होगी? 
(a) बाएं से सातवीं
(b) दायें से सातवीं
(c) बाएं से चौथी
(d) बाएं से पांचवीं
(e) (b) और (c) दोनों


Q8. निम्न में से अंतिम से दूसरा चरण कौन है? 
(a) चरण VI
(b) चरण V
(c) चरण IV
(d) चरण III
(e) इनमे से कोई नहीं


Q9. कितने चरणों के बाद शब्दों के पुनर्व्यवस्थित करने की संभावाना नहीं होगी?  
(a) पांच
(b) चार
(c) छ:
(d) सात
(e) आठ


Q10. चरण IV में ‘75’ की स्थिति क्या होगी? 
(a) दायें से छठी
(b) दायें से सातवीं
(c) बाएं से सातवीं
(d) a और c दोनों
(e) इनमे से कोई नहीं


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट : Yen 92 13 mango apple unnao 12 fun eye 85
चरण I: 85 Yen 92 13 mango apple unnao 12 fun eye
चरण II: 85 13 Yen 92 mango apple unnao 12 fun eye
चरण III: 85 13 92 Yen mango apple unnao 12 fun eye
चरण IV: 85 13 92 12 Yen mango apple unnao fun eye
चरण V: 85 13 92 12 apple Yen mango unnao fun eye
चरण VI: 85 13 92 12 apple eye Yen mango unnao fun
चरण VII: 85 13 92 12 apple eye unnao Yen mango fun
चरण VIII: 85 13 92 12 apple eye unnao fun Yen mango
चरण IX: 85 13 92 12 apple eye unnao fun mango Yen


यह अंतिम व्यवस्था है और चरण IX इस इनपुट का अंतिम चरण है.
इनपुट : Toy 37 rat 88 65 orange itlay van 8 


Q11. इनपुट के लिए दूसरा चरण निम्न में से कौन सा है?
(a) 65 37 Toy 88 rat orange itlay van 8
(b) 65 Toy 37 rat 88 orange itlay van 8
(c) 65 37 Toy rat 88 orange itlay van 8
(d) 88 37 Toy rat 65 orange itlay van 8
(e) इनमे से कोई नहीं


Q12. उपर्युक्त इनपुट का अंतिम चरण निम्न में से कौन सा है?
(a) III
(b) VI
(c) VII
(d) IX
(e) इनमे से कोई नहीं


Q13. निम्नलिखित चरण उपर्युक्त इनपुट का कौन सा चरण है?
Step: 65 37 88 8 itlay Toy rat orange van
(a) VI
(b) III
(c) IV
(d) V
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है


Q14. चरण V में निम्न में से कौन सा तत्व बाएं छोर से 5 वें स्थान पर है?
(a) 8
(b) 88
(c) Italy
(d) rat
(e) इनमे से कोई नहीं


Q15. निम्न में से कौन सा निश्चित रूप से इनपुट होगा यदि एक इनपुट का चरण II निम्नलिखित है:
चरण II: 93 33 88 root 16 input upper dusk 
(a) 93 33 88 16 root input upper dusk
(b) 93 33 88 16 input root upper dusk
(c) 93 33 88 16 input upper root dusk
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं

You may also like to read:
Machine Input-Output for SBI PO/Clerk Mains:23rd July 2018 (IN HINDI) | Latest Hindi Banking jobs_9.1