Latest Hindi Banking jobs   »   The world’s 10 smallest countries :...

The world’s 10 smallest countries : ये हैं दुनिया के 10 सबसे छोटे देश

The world's 10 smallest countries : ये हैं दुनिया के 10 सबसे छोटे देश | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 Smallest Countries in the World 2021

List of 10 smallest Countries in the World in Hindi :- यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams ) की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको static general awareness की नॉलेज होनी चाहिए. साथ ही यह नॉलेज अन्य सभी लोगों को भी होनी चाहिए, क्योंकि स्थैतिक सामान्य जागरूकता(Static General Awareness) में अच्छी पकड़ होने से आपका प्रभाव दूसरों पर अधिक पड़ता है. सामान्य जागरूकता का ज्ञान आपको सामाजिक रूप से बुद्धिमान और विशेष बनता है. इसके साथ ही कुछ लोगों को ऐसे फैक्ट जानने में बहुत इंटरेस्ट होता है. इसी लिए हम इस लेख के माध्यम से दुनिया के  10 सबसे छोटे देशों की सूची (list of 10 smallest countries) लेकर आये हैं. यहाँ हम क्षेत्रफल के आधार पर ( area wise ) और जनसँख्या के आधार पर  (population-wise) दुनिया के 10 सबसे छोटे देशों की लिस्ट बतायेंगे.

List of 10 Smallest Countries (area-wise) : क्षेत्रफल के अनुसार सबसे छोटे देश

यहां हम विश्व क्षेत्र के शीर्ष 10 सबसे छोटे देशों के बारे में चर्चा कर रहे हैं, सूची में पहले स्थान पर आने वाला देश वेटिकन सिटी है, जिसका क्षेत्रफल 0.44 वर्ग किलोमीटर है और 10 वें नंबर पर आने वाला देश माल्टा है, जिसका क्षेत्रफल 316 वर्ग किलोमीटर है, नीचे हम आपको दुनिया के 10 सबसे छोटे देशों की सूची दे रहे हैं. 

Rank Country Area
(km2)
Area
(mi2)
Continent
1 Vatican City 0.44 0.17 Europe
2 Monaco 2.02 0.78 Europe
3 Nauru 21 8.1 Australia and Oceania
4 Tuvalu 26 10 Australia and Oceania
5 San Marino 61 24 Europe
6 Liechtenstein 160 62 Europe
7 Marshall Islands 181 70 Australia and Oceania
8 Saint Kitts and Nevis 269 104 North America
9 Maldives 300 116 Asia
10 Malta 316 122 Europe


List Of 10 Smallest Countries In The World (Population-Wise) : आबादी के अनुसार दुनिया के सबसे छोटे देश

नीचे दी गई दुनिया की आबादी के लिहाज से 10 सबसे छोटे देशों की पूरी सूची है और वेटिकन सिटी के बाद सबसे कम आबादी वाला देश वेटिकन सिटी तुवालु (Vatican City Tuvalu) है.  जहाँ की आबादी 11,508 है. यह दुनिया का  दूसरे नंबर का सबसे छोटा देश है. 

Rank Country Population
1. Vatican City 825
2. Tuvalu 11,508
3. Nauru 12,704
4. Palau 17,907
5. San Marino 33,785
6. Monaco 38,682
7. Liechtenstein 38,749
8. Saint Kitts and Nevis 52,441
9. Marshall Islands 58,413
10. Dominica 71,625

 

List of Indian States 2021 : भारत के राज्य(28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश) और उनकी राजधानी Current Affairs Articles शिक्षा क्षेत्र में सुधारों की आवश्यकता (Need for reforms in Education Sector)
 नरेंद्र मोदी स्टेडियम: विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi stadium: World’s biggest cricket stadium)

The world's 10 smallest countries : ये हैं दुनिया के 10 सबसे छोटे देश | Latest Hindi Banking jobs_4.1