LIC Assistant Mains Quant Quiz
संख्यात्मक योग्यता विशेष रूप से मुख्य परीक्षा में एक जटिल अनुभाग है। सटीकता के संबंध में गति को संतुलित करने के लिए गहन अभ्यास की आवश्यकता होती है। LIC असिस्टेंस मेन्स स्टडी प्लान 2019 में नवीनतम पैटर्न के आधार पर संख्यात्मक योग्यता क्विज़ शामिल हैं। इसके अलावा, विशेषज्ञों द्वारा सोल्यूशन्स में विभिन्न शॉर्टकट ट्रिक्स और टिप्स दिए गए हैं। इसलिए LIC असिस्टेंस मेन्स परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यास करें। Bankeradda आपको अभ्यास के लिए 7 दिसम्बर 2019 की संख्यात्मक क्विज़ प्रदान करता है।
Directions (1 – 5): – नीचे दी गयी तालिका में, मोनू द्वारा पाँच विभिन्न दिनों में तय की गई दूरी तथा इन दिनों में मोनू और सोनू द्वारा तय की गयी दूरी का अनुपात दर्शाया गया है। लाइन ग्राफ, क्रमिक दिनों में इन दूरी को तय करने में लिए गए समय को दर्शाता है। डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q1. सोमवार और मंगलवार को मिलाकर दूरी तय करने के लिए मोनू की औसत गति, बुधवार और गुरूवार को मिलाकर दूरी तय करने के लिए सोनू की औसत गति से कितनी अधिक है?
(a) 16
(b) 18
(c) 20
(d) 22
(e) 24
Q2. शुक्रवार को सोनू की गति, बृहस्पतिवार को सोनू की गति से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 12.5%
(b) 17.5%
(c) 22.5%
(d) 27.5%
(e) 32.5%
Q3. शनिवार को मोनू और सोनू द्वारा तय की गयी दूरी, शुक्रवार कपो तय की गई दूरी के समान है, जबकि शुक्रवार और शनिवार को सोनू की गति का अनुपात 7: 10 है। शनिवार को सोनू और मोनू की गति का अनुपात 7: 6 है। उनके द्वारा शनिवार को क्रमिक दूरी तय करने में लिए गए समय का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 6 घंटे
(b) 7 घंटे
(c) 7.5 घंटे
(d) 8 घंटे
(e) 9 घंटे
Q4. यदि मंगलवार को सोनू की गति में 25% की वृद्धि हो जाती है, तो बढ़ी हुई गति के साथ मंगलवार को समान दूरी तय करने के लिए कितने कम समय की आवश्यकता है?
(a) 30 मिनट
(b) 60 मिनट
(c) 90 मिनट
(d) 120 मिनट
(e) 150 मिनट
Q5. गुरूवार को मोनू की गति, सोमवार को सोनू की गति का कितने प्रतिशत है?
(a) 110%
(b) 102%
(c) 104%
(d) 106%
(e) 108%
Q6. एक समूह का औसत भार 20किग्रा. है। जब 2 व्यक्तियों को समूह में शामिल किया जाता है, तो औसत भार 22 किग्रा. हो जाता है| इसके बाद जब समूह से 4 अन्य व्यक्तियों को निकाला जाता है, जिनका भार पहले शामिल किये गए 2 व्यक्तियों के भार से आधा है, तो औसत भार 25 किग्रा हो जाता है। समूह की आरंभिक संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 16
(e) 14
Q7. मनोज 15% प्रति वर्ष पर तीन वर्षों के लिए P रूपए की राशि साधारण ब्याज पर उधार देता है और राजेश 8% प्रति वर्ष पर दो वर्ष के लिए (P + 8000) रूपए की राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर उधार देता है। सुरेश, मनोज और राजेश द्वारा उधार दी गई राशि के बराबर राशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्ष के लिए 20% की वार्षिक दर से उधार लेता है। यदि सुरेश, मनोज और राजेश को उनकी राशि पर प्राप्त कुल ब्याज के योग से 5352रु अधिक ब्याज का भुगतान करता है। तो सुरेश द्वारा उधार ली गई कुल राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 34000 रु
(b) 44000 रु
(c) 32000 रु
(d) 46000 रु
(e) 30000 रु
Q8. एक 180 मीटर लम्बी ट्रेन P, एक खम्भे को 27/4 सेकंड में पार करती है और साथ ही दो ट्रेन Q और R को क्रमश: 9 सेकंड और 39 सेकंड में पार करती है, जहाँ ट्रेन Q, ट्रेन P की विपरीत दिशा में चल रही है और ट्रेन R, ट्रेन P की समान दिशा में चल रही है। यदि ट्रेन Q और R की लम्बाई क्रमश: 240 मीटर और 210 मीटर है, तो ट्रेन Q, ट्रेन R को कितने समय में पार करेगी, यदि दोनों विपरीत दिशा में चल रही हैं?
(a) 35 सेकंड
(b) 106/11 सेकंड
(c) 135/11 सेकंड
(d) 15 सेकंड
(e) 55 सेकंड
Q9. A, B और C ने एक वर्ष के लिए कुछ निवेश करके एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं। एक वर्ष बाद A लाभ का 2/5 हिस्सा प्राप्त करता है और B और C शेष लाभ का बराबर हिस्सा प्राप्त करते हैं। यदि एक वर्ष के बाद कुल लाभ 10% की बजाय 15% है, तो A, 900 रुपये अधिक प्राप्त करता है। B का निवेश ज्ञात कीजिए।
(a) 12000
(b) 45000
(c) 27000
(d) 18000
(e) 13500
Directions (10-12): दिए गए द्विघात समीकरणों (quadratic equations) को हल करें और अपने उत्तर के आधार पर सही विकल्प का चयन करें-
(a) x < y
(b) x ≤ y
(c) x = y या x और y के मध्य कोई सम्बन्ध नहीं किया जा सकता
(d) x > y
(e) x ≥ y
Q10. I. 2x² – 9√5 x+50=0
II. y² – 11√3 y+90=0
Q11. I. 25x² – 25x + 6 = 0
II. 49y² – 49y + 12 = 0
Q12. I. 9x² – 18x + 8 = 0
II. 15y² + 4y – 4 = 0
Directions (13-15): दिए गए प्रश्नों के अनुमानित मान की गणना करें:
Q13. (347.89+?)/15.89+∛1727.89+(19.9)^2=(7.93)^3
(a) 1252
(b) 1152
(c) 1052
(d) 1464
(e) 1826
Q14. (27.8 × 24.9) का ?% + (9.8)² = (16.97)²
(a) 36
(b) 27
(c) 42
(d) 57
(e) 22
Q15. ∛(?) × 20.9 + (16.89)² + 499.89 का 7.89% = 799.83 का 69.89%
(a) 1728
(b) 216
(c) 512
(d) 729
(e) 1331
Solution:
इन्हें भी पढ़ें: