LIC Assistant Mains Quant Quiz
संख्यात्मक योग्यता विशेष रूप से मुख्य परीक्षा में एक जटिल अनुभाग है। सटीकता के संबंध में गति को संतुलित करने के लिए गहन अभ्यास की आवश्यकता होती है। LIC असिस्टेंस मेन्स स्टडी प्लान 2019 में नवीनतम पैटर्न के आधार पर संख्यात्मक योग्यता क्विज़ शामिल हैं। इसके अलावा, विशेषज्ञों द्वारा सोल्यूशन्स में विभिन्न शॉर्टकट ट्रिक्स और टिप्स दिए गए हैं। इसलिए LIC असिस्टेंस मेन्स परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यास करें। Bankeradda आपको अभ्यास के लिए 4 दिसम्बर 2019 की संख्यात्मक क्विज़ प्रदान करता है।
Direction (1-5): नीचे दिए गए चार्ट XYZ कंपनी लिमिटेड में विभिन्न विभागों में कर्मचारियों का प्रतिशत वार वितरण दर्शाते हैं. वर्ष 2005 और 2006 एक दौरान. दिए गए डाटा का प्रयोग करते हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
(कर्मचारियों की
संख्या =
20000)
Q1. 2005-2006 के दौरान किस विभाग में शक्ति में भिन्नता अधिकतम है?
(a) खरीद और बिक्री
(b) वित्तीय और खाता
(c) कॉर्पोरेट मुख्यालय
(d) प्रशासन
(e) संचालन
Q2. यदि 2005 के अंत में 300 कर्मचारियों ने संचालन विभाग छोड़ दिया, तो 2006 में कितने कर्मचारी इसमें शामिल हुए?
(a) 480
(b) 960
(c) 1360
(d) 970
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. बिक्री और विपणन में कर्मचारियों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि क्या है (दो दशमलव तक पूर्णांक)?
(a) 2%
(b) 2.34%
(c) 3.46%
(d) 23.46%
(e) 19%
Q4. यदि 2005 में प्रशासन में कर्मचारियों का औसत मासिक वेतन 12000 रुपये था, तो 2005 में प्रशासनों का अनुमानित वेतन खर्च क्या था?
(a) 57 करोड़ रूपये
(b) 47.52 लाख रूपये
(c) 47.52 करोड़ रूपये
(d) 4.752 करोड़ रूपये
(e) 5.75 करोड़ रूपये
Q5. 2005 में संचालन और कॉर्पोरेट मुख्यालय से एक साथ कर्मचारियों की संख्या 2006 में बिक्री और विपणन और वित्त और लेखा विभाग से एक साथ कर्मचारियों का प्रतिशत क्या था?
(a) 64.75%
(b) 59.50%
(c) 14.33%
(d) 58.25%
(e) 69.75%
Q6. अभिषेक योजना A में दो समान राशि निवेश करता है जो उसे प्रतिवर्ष पर चक्रवृद्धि ब्याज प्रदान करता है और योजना B में प्रतिवर्ष की दर से साधारण ब्याज पर निवेश करता है. यदि तीसरे वर्ष के साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य का अंतर 45 रूपये है, तो प्रत्येक योजना में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 9430 रूपये
(b) 9720 रूपये
(c) 8230 रूपये
(d) 9820 रूपये
(e) 8730 रूपये
Q7. अनुराग 15% चक्रवृद्धि ब्याज पर 8000 रूपये की राशि निवेश करता है. यदि पहले वर्ष का ब्याज की गणना आधे वर्ष में और दूसरे वर्ष में वार्षिक रूप से की जाती है, तो 2 वर्ष बाद अनुराग को प्राप्त कुल चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये?
(a) 26317.5 रूपये
(b) 28345 रूपये
(c) 28276.5 रूपये
(d) 32425 रूपये
(e) 22324 रूपये
Q8. वीर दो योजनाओं A और B दोनों में 10% प्रतिवर्ष के साथ 50000 रूपये निवेश करता है. योजना A में 1.5 वर्ष के लिए अर्धवार्षिक रूप से चक्रवृद्धि ब्याज और योजना B में समान समय के लिए साधारण ब्याज 117 रूपये है. यदि समान दर पर अन्य योजना C में योजना A से 2400 रूपये अधिक निवेश किये जाते हैं, तो 3 वर्ष बाद साधारण ब्याज ज्ञात कीजिये? (यह दिया गया है कि योजना B पर साधारण ब्याज योजना A पर चक्रवृद्धि ब्याज से अधिक है)
(a) 7920 रूपये
(b) 8940 रूपये
(c) 9860 रूपये
(d) 11220 रूपये
(e) 8440 रूपये
Q9. एक पुरुष एक योजना में 35910 रूपये निवेश करता है जिसमें उसे पहले वर्ष के लिए , दूसरे वर्ष के लिए और शेष वर्षों के लिएकी दर से चक्र्व्रिधि ब्याज प्राप्त होता है. 2 वर्ष और 8 महीने बाद उसे प्राप्त चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये?
(a) 14322 रूपये
(b) 19272 रूपये
(c) 18723 रूपये
(d) 15423 रूपये
(e) 16340 रूपये
Q10. 6000 रूपये की राशि को प्रतिवर्ष साधारण ब्याज पर निवेश किया जाता है. यदि ब्याज प्रत्येक 3 वर्ष बाद मूलधन में जोड़ा जाता है. तो कितने समय बाद यह राशि 15000 रूपये हो जायेगी?
(a) 5 1/3 वर्ष
(b) 5 2/3 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 6 1/3 वर्ष
(e) 6 2/3 वर्ष
Direction (11-15): नीचे दी गई श्रंखलाओं में प्रश्नवाचक चिन्ह(?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Q11. 23, 27, 36, 61, 110, ?
(a) 221
(b) 231
(c) 225
(d) 191
(e) 204
Q12. 4, 2, 3, 7.5, ?, 118.125
(a) 26.5
(b) 24.25
(c) 26.25
(d) 18.25
(e) 18.625
Q13. 90, 139, 103, 128, ?, 121
(a) 112
(b) 114
(c) 104
(d) 125
(e) 110
Q14. 81, 87, 107, 149, ?, 331
(a) 222
(b) 220
(c) 138
(d) 221
(e) 119
Q15. 26, 36, 54, 80, 114, ?
(a) 146
(b) 133
(c) 201
(d) 134
(e) 156