Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -12th April

Topic – Puzzle, Syllogism

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
नौ मित्र A, B, C, D, E, F, G, H और I एक नृत्य अकादमी में शामिल होते हैं, जो सोमवार 11 फरवरी, 2021 से शुरू होकर आगे भी लगातार दिनों तक चलती है। एक दिन में एक व्यक्ति शामिल होता है। ये व्यक्ति विभिन्न राज्यों पंजाब, ओडिशा, यूपी, केरल, हरियाणा, एमपी, बिहार, गुजरात और असम से संबधित हैं। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी इसी क्रम में हों।
पंजाब से संबधित व्यक्ति, A, जो रविवार से पहले शामिल होता है, से दो दिन पहले शामिल होता है। B, गुजरात से संबधित व्यक्ति के ठीक पहले शामिल होता है। ओडिशा से संबधित व्यक्ति 19 फरवरी को शामिल नहीं होता है। A और G के बीच तीन से अधिक व्यक्ति शामिल होते हैं, G, जो कि यूपी से संबधित है। F और गुजरात से संबधित व्यक्ति के बीच तीन व्यक्ति शामिल होते हैं। बिहार से संबधित व्यक्ति, I, जो रविवार को शामिल नहीं होता है, से तीन दिन पहले शामिल होता है। C, I के बाद शामिल होता है लेकिन 17 फरवरी को नहीं। H, जो कि असम से संबंधित है, हरियाणा से संबधित व्यक्ति से कम से कम तीन दिन बाद शामिल होता है। E और केरल से संबधित व्यक्ति के बीच दो व्यक्ति शामिल होते हैं। D, 14 फरवरी को शामिल नहीं होता है। G और B के बीच दो व्यक्ति शामिल होते हैं।

Q1. ओडिशा से संबधित व्यक्ति ______ को शामिल होता है।
(a) सोमवार – 18 तारीख
(b) शनिवार – 16 तारीख
(c) गुरुवार – 14 तारीख
(d) शुक्रवार – 15 तारीख
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
I. D और C के बीच चार व्यक्ति शामिल होते हैं।
II. E, एमपी से संबधित नहीं है।
III. असम से संबधित व्यक्ति शनिवार (16 फरवरी) को शामिल होता है
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल II
(d) केवल I और III
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. ________ से संबधित व्यक्ति 19 फरवरी को शामिल होता है।
(a) असम
(b) एमपी
(c) यूपी
(d) पंजाब
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. B के चार दिन बाद कौन शामिल होता है?
(a) D
(b) C
(c) F
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. I, ___________ से संबधित व्यक्ति के ठीक पहले शामिल होता है।
(a) हरियाणा
(b) ओडिशा
(c) असम
(d) केरल
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
12 व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K और L एक ही वर्ष में अलग-अलग महीनों (अप्रैल, मई, जून और जुलाई) की 9, 17 और 26 तारीख को एक कंपनी में शामिल होते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। जिन व्यक्तियों का नाम अंग्रेजी स्वर से शुरू होता है, उनमें से कोई भी 31 दिन वाले महीने में शामिल नहीं होता है।
G, E के ठीक बाद में लेकिन अलग महीने में शामिल होता है। L और J के बीच एक व्यक्ति शामिल होता है। B और A के बीच एक व्यक्ति इस प्रकार शामिल होता है कि A और E समान महीने में शामिल नहीं होते हैं। I, A के ठीक बाद शामिल होता है। K और D के बीच दो व्यक्ति शामिल होते हैं। G और B के बीच चार व्यक्ति शामिल होते हैं। F, D के ठीक बाद शामिल होता है। C, H और L से पहले शामिल नहीं होता है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन C और D के बीच शामिल होता है?
I. L
II. H
III. B
(a) केवल II
(b) केवल I और III
(c) केवल II और III
(d) केवल III
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. A और L के बीच कितने व्यक्ति शामिल होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. G निम्नलिखित में से किस महीने में शामिल होता है?
(a) अप्रैल
(b) मई
(c) जून
(d) जुलाई
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन J के ठीक पहले शामिल होता है?
(a) E
(b) D
(c) C
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) J – 26 तारीख
(b) L – 9 तारीख
(c) I – 17 तारीख
(d) K – 17 तारीख
(e) B – 9 तारीख

Directions (11-14): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।

Q11. कथन: केवल दिल्ली, मुंबई है।
केवल कुछ दिल्ली, कोलकाता हैं।
कोई कोलकाता, चेन्नई नहीं है।
निष्कर्ष: I. कुछ चेन्नई के दिल्ली होने की संभावना है
II. कुछ दिल्ली, निश्चित रूप से कोलकाता नहीं है
III. कम से कम कुछ मुंबई के चेन्नई होने की संभावना है
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है
(d) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
(e) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं

Q12. कथन: सभी जेम्स, पर्ल हैं।
कोई पर्ल, डायमंड नहीं है।
केवल कुछ डायमंड, गोल्ड हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ पर्ल के जेम्स होने की संभावना है
II. कुछ जेम्स, डायमंड नहीं हैं
III. प्रत्येक डायमंड के गोल्ड होने की संभावना नहीं है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है
(d) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
(e) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं

Q13. कथन: सभी N, L हैं।
सभी L, O हैं।
कुछ C, O हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ L, N नहीं है
II. कुछ C, N नहीं है
III. कुछ L, C है
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है
(d) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Q14. कथन: कोई रविवार, शुक्रवार नहीं है।
सभी शुक्रवार, मंगलवार है।
कोई मंगलवार, सोमवार नहीं है।
प्रत्येक सोमवार, शनिवार है।
निष्कर्ष: I. कुछ मंगलवार के रविवार होने की संभावना है
II. कुछ शनिवार, शुक्रवार हो सकते हैं।
III. कोई सोमवार, रविवार नहीं है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है
(d) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं
(e) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं

Q15. इस प्रश्न में दो निष्कर्ष दिए गए हैं जिसके बाद संभावित कथनों के 5 सेट दिए गए हैं। आपको दिए गए निष्कर्षों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर निर्णय लें कि निष्कर्ष दिए गए कथनों में से किसका तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
निष्कर्ष: कुछ कम्पोजिट के होल होने की संभावना है।
सभी नेचुरल, कंपोजिट हो सकते हैं।
(a) प्रत्येक प्राइम, कम्पोजिट है। केवल कुछ नेचुरल, कंपोजिट हैं। कोई होल, प्राइम नहीं है।
(b) कुछ प्राइम, कम्पोजिट हैं। कुछ कम्पोजिट, नेचुरल है। केवल प्राइम, होल है।
(c) प्रत्येक प्राइम, कम्पोजिट है। केवल कुछ कम्पोजिट, नेचुरल हैं। कोई होल, प्राइम नहीं है।
(d) कोई प्राइम, कम्पोजिट नहीं है। केवल कंपोजिट, नेचुरल है। कुछ होल, प्राइम है।
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -12th April | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -12th April | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -12th April | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -12th April | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -12th April | Latest Hindi Banking jobs_7.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -12th April | Latest Hindi Banking jobs_8.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -12th April | Latest Hindi Banking jobs_9.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 -12th April | Latest Hindi Banking jobs_10.1

FAQs

FILE

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023