Reasoning ability Quiz For LIC AAO 2019
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
छ मित्र H, M, N, Q, R और S एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें से कुछ बाहर की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ अंदर की ओर उन्मुख हैं. इनमें से प्रत्येक को विभिन्न रंग पसंद है अर्थात सफेद, काला, गुलाबी, नीला, नारंगी और ग्रे, लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. S, R के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है. N, नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है. Q केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है और उसे काला रंग पसंद नहीं है. H को सफ़ेद पसंद नहीं है और वह N से विपरीत ओर उन्मुख है. H, N के ठीक दायें बैठा है जिसे नीला रंग पसंद नहीं है. H और नारंगी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. वह व्यक्ति जिसे सफ़ेद रंग पसंद है वह R का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जो Q के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है उसे नारंगी रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसे गुलाबी पसंद है वह M के विपरीत बैठा है. न तो S न ही N को सफ़ेद पसंद है. वह व्यक्ति जिसे ग्रे रंग पसंद है वह सफ़ेद पसंद करने वाले के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है. S का मुख M के समान लेकिन Q के विपरीत दिशा में है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति M के ठीक बाएं बैठा है?
Q2. R द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद किया जाता है?
Q3. व्यक्ति – रंग का निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
Q4. Q की ओर से घडी की सुई की दिशा में गिनने पर Q और R के मद्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
Q5. निम्नलिखित में से किसका मुख केंद्र से बाहर की ओर है?
Directions (6-10):नीचे दिए गये प्रश्नों में, चिन्ह @, ©, %, * और $ को निम्नलिखित विभिन्न अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है:
‘P © Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
‘P $ Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
‘P @ Q’ का अर्थ ‘P, न तो Q से छोटा न ही उस से बड़ा है’.
‘P * Q’ का अर्थ ‘P न तो Q के बराबर न ही उस से बड़ा है’.
‘P % Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही उसके बराबर है’.
अब नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथनों को सत्य मन्नते हुए, ज्ञात कीजिये दिए गए तीन निष्कर्षों I, II और III में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य है और उसके अनुसार उत्तर दीजिये.
Q6. कथन:
M @ L © R * A $ B
निष्कर्ष:
I.R * B
II.A % L
III.A % M
Q7. कथन:
R $ N * M © K @ L
निष्कर्ष:
I.M @ L
II.L * R
III. L % M
Q8. कथन:
C © D * F, G % F $ L
निष्कर्ष:
I.L $ C
II.G % D
III.G © C
Q9. कथन:
T % Z % W $ Y @ X
निष्कर्ष:
I.W * T
II.X © W
III.X * T
Q10. कथन:
P $ R % T % O
निष्कर्ष:
I.R © O
II.P * T
III.O % P
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों का अध्यन कीजिये और उत्तर दीजिये.
Q11. एक कूट भाषा में ‘Plan’ को किस प्रकार लिखा जाता है?
I. इस कूट भाषा में ‘plan panel study’ को ‘mn st dl’ और ‘month study plan’ को ‘op dl mn’ लिखा जाता है.
II. इस कूट भाषा में ‘draft with month’ को ‘op cl xy’ और ‘plan highway project’ को ‘qr mn ps’ लिखा जाता है.
Q12. बिंदु T, बिंदु P से किस दिशा की ओर है?
I. T, R के दक्षिण में है जो Q के पूर्व में है. बिंदु P उत्तर दिशा में है.
II. Q, P के पश्चिम में है जबकि बिंदु T, R के पूर्व में है.
Q13. L, M, N, O, Q और P में सबसे लंबा कौन है?
I. O, Q से छोटा है जो केवल दो व्यक्तियों से लंबा है. Q, L के समान लंबा नहीं है.
II. P, Q से लंबा है लेकिन सबसे लंबा नहीं.
Q14. किस कथन का प्रयोग करके हम यह निष्कर्ष निकालेंगे कि ‘कुछ फ्लूट गिटार नहीं है’.
I. कुछ पियानो गिटार हैं, कुछ गिटार वायलिन हैं, सभी वायलिन फ्लूट हैं.
II. कुछ गिटार पियानो हैं, सभी वायलिन फ्लूट हैं, कोई गिटार वायलिन नहीं है.
Q15. A, B, C, D, E, और F एक वृताकार मेज पर बैठे हैं. कितने व्यक्तियों का मुख केंद्र से विपरीत ओर है?
I. D और E के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. F, E का निकटतम पडोसी नहीं है. A, F के बाएं से दुसरे स्थान पर बैठा है जो केंद्र की ओर उन्मुख है. C केंद्र की ओर उन्मुख है और B का मुख केंद्र से बाहर की ओर है.
II. E, F के दायें से तीसरे स्थान पर और A के ठीक बाएं बैठा है. C, B के ठीक बाएं बैठा है. E, D के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है और D के समान दिशा की ओर उन्मुख है.
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams