Reasoning ability Quiz For LIC AAO 2019
जीवन बीमा निगम ने 2019-20 में भर्ती के लिए AAO के पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। यह उन सभी लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो इस वर्ष बैंकर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। अब अगला कदम आज से ही परीक्षा के लिए अभ्यास आरम्भ करना है। यहाँ Adda247 द्वारा रीज़निंग क्षमता पर एक प्रश्नोत्तरी दी जा रही है, जिससे आप LIC AAO 2019-20 के लिए रीज़निंग क्षमता के नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों का अभ्यास कर सकें.
Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र J, K, L, M, Q, O, P और R एक ही बिल्डिंग के अलग-अलग तलों पर रहतेह हैं, जैसे: भूतल की संख्या 1 है , तल संख्या 1 से ऊपर का तल 2 है और उससे ऊपर इसी क्रम में चलते सबसे ऊपर वाले तल की संख्या 8 है. पांच व्यक्ति R और M के मध्य बैठे हैं उनमें से केवल एक या तो सबसे ऊपर वाले तल या सबसे नीचे वाले तल पर रहता है. K या तो R के तल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे रहता है. J पांचवें तल पर रहता है. J और P के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं. O, L व J के ऊपर रहता है. P और Q के मध्य चार व्यक्ति रहते हैं.
आठ मित्र J, K, L, M, Q, O, P और R एक ही बिल्डिंग के अलग-अलग तलों पर रहतेह हैं, जैसे: भूतल की संख्या 1 है , तल संख्या 1 से ऊपर का तल 2 है और उससे ऊपर इसी क्रम में चलते सबसे ऊपर वाले तल की संख्या 8 है. पांच व्यक्ति R और M के मध्य बैठे हैं उनमें से केवल एक या तो सबसे ऊपर वाले तल या सबसे नीचे वाले तल पर रहता है. K या तो R के तल के ठीक ऊपर या ठीक नीचे रहता है. J पांचवें तल पर रहता है. J और P के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं. O, L व J के ऊपर रहता है. P और Q के मध्य चार व्यक्ति रहते हैं.
Q1. निम्न में से कौन Q के तल के ठीक ऊपर वाले तल पर रहता है ?
R
J
P
M
इनमें से कोई नहीं
Q2. L किस तल पर रहता है?
2nd
4th
3rd
5th
7th
Q3. उन तलों के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं जिन पर K और O रहते हैं?
एक
दो
तीन
चार
पांच
Q4. निम्न में से कौन क्रमशः सबसे ऊपर वाले तल और सबसे नीचे वाले तल पर रहते हैं?
R, M
K, L
L, P
P, L
M, P
Q5. K के ठीक ऊपर कौन रहता है?
P
Q
L
O
ऐसा कोई तल नहीं है
Q6. कक्षा में 23 विद्यार्थी हैं. कक्षा के लड़कों में सुमित की रैंक चार है.कक्षा की लड़कियों में शिवानी की रैंक पांचवीं है. कक्षा में सुमित की रैंक, शिवानी से एक नीचे है. कक्षा में किन्हीं भी दो छात्रों की रैंक समान नहीं है. कक्षा में शिवानी की रैंक कितनी है?
निर्धारित नहीं किया जा सकता
5th
8th
7th
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Shivani is 5th in girls so 4 girls rank above Shivani. Sumit rank is 4th in boys so 3 boys rank above sumit and also he is one rank below Shivani . So, 7 persons rank above Shivani. Therefore Shivani ’s rank is 8th from the top.
Shivani is 5th in girls so 4 girls rank above Shivani. Sumit rank is 4th in boys so 3 boys rank above sumit and also he is one rank below Shivani . So, 7 persons rank above Shivani. Therefore Shivani ’s rank is 8th from the top.
Q7. 55 छात्रों की एक पंक्ति में, करन का स्थान बाएं से 39 है. और मयंक का स्थान दायें से 36वां है, तो उनके मध्य कितने छात्र हैं?
19
17
16
20
18
Solution:
Karan’s position is 39th from the left
Mayank’s position from the left is (55-36+1= 20th) from the left
Hence, there are 18 students between them.
Mayank’s position from the left is (55-36+1= 20th) from the left
Hence, there are 18 students between them.
Q8. दी गयी संख्या “91487536” में अंकों के कितने युग्म उतनी ही दूरी पर है जितनी कि संख्या क्रम में उनके मध्य होती है (आगे और पीछे दोनों ओर)?
तीन
पांच
दो
एक
इनमें से कोई नहीं .
Q9. यदि संख्या ‘83526794’ के प्रत्येक विषम अंक में से 2 घटाया जाता है , और प्रत्येक सम अंक में 1 जोड़ दिया जाता है. तो निम्न में से कौन सा अंक इस प्रकार बनी नई संख्या में दो बार दिखाई देगा?
केवल 3
केवल 3 और 5
3, 5 और 7
1, 5 और 9
इनमें से कोई नहीं
Q10. शब्द ‘LUNCHBOX’ में जब अक्षरों को बाएं से दायें वर्णक्रम में व्यव्स्थित किया जाए, तो कितने अक्षर शब्द में समान स्थान पर बने रहेंगे?
एक
दो
तीन
तीन से अधिक
कोई नहीं
Solution:
Only X
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है:
Q11. कथन: सभी श्री जेल हैं
कुछ श्री राम हैं
सभी राम रामा हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ श्री रामा नहीं हैं
II. कुछ राम जेल हो सकते हैं
कुछ श्री राम हैं
सभी राम रामा हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ श्री रामा नहीं हैं
II. कुछ राम जेल हो सकते हैं
I और II दोनों सत्य है
केवल I सत्य है
केवल II सत्य है
या तो I या II सत्य है
न तो I और न ही II सत्य है
Q12. कथन: कोई गुड बेस्ट नहीं है
सभी बेस्ट मूड है
सभी गुड बैड हैं
निष्कर्ष:
I. सभी बैड मूड हो सकते है
II. सभी बैड कभी बेस्ट नहीं हो सकते हैं
सभी बेस्ट मूड है
सभी गुड बैड हैं
निष्कर्ष:
I. सभी बैड मूड हो सकते है
II. सभी बैड कभी बेस्ट नहीं हो सकते हैं
I और II दोनों सत्य है
केवल I सत्य है
केवल II सत्य है
या तो I या II सत्य है
न तो I और न ही II सत्य है
Q13. कथन: कुछ कैप कैट हैं
कुछ कार कैट हैं
कोई कैप कार नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ कैप कार नहीं है
II. कुछ कैप कार हैं
कुछ कार कैट हैं
कोई कैप कार नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ कैप कार नहीं है
II. कुछ कैप कार हैं
I और II दोनों सत्य है
केवल I सत्य है
केवल II सत्य है
या तो I या II सत्य है
न तो I और न ही II सत्य है
Q14. कथन: सभी कप ब्लू हैं।
कुछ कॉफ़ी चाय है।
कुछ चाय कप है।
निष्कर्ष:
I. कुछ कॉफी के कप होने की संभावना है।
II. कुछ कॉफ़ी ब्लू है।
कुछ कॉफ़ी चाय है।
कुछ चाय कप है।
निष्कर्ष:
I. कुछ कॉफी के कप होने की संभावना है।
II. कुछ कॉफ़ी ब्लू है।
I और II दोनों सत्य है
केवल I सत्य है
केवल II सत्य है
या तो I या II सत्य है
न तो I और न ही II सत्य है
Q15. कथन: सभी योग जमा है।
कुछ जमा भाग हैं
सभी भाग गुणा है।
निष्कर्ष:
I. कुछ भाग योग है
II. कुछ भाग योग नहीं है।
I और II दोनों सत्य है
केवल I सत्य है
केवल II सत्य है
या तो I या II सत्य है
न तो I और न ही II सत्य है
You may also like to Read:
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams