Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO AE Mains Admit Card...

LIC AAO AE Mains Admit Card 2021 Out: LIC AAO AE मेन्स एडमिट कार्ड जारी, कल (31 अक्टूबर) को होगी LIC AAO AE मेन्स परीक्षा

LIC AAO AE Mains Admit Card 2021 Out: LIC AAO AE मेन्स एडमिट कार्ड जारी, कल (31 अक्टूबर) को होगी LIC AAO AE मेन्स परीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC AAO AE Mains Admit Card 2021 Out: LIC AAO AE मेन्स एडमिट कार्ड जारी, Check LIC AAO AE Mains Admit Card & Exam Dates 

LIC Mains Admit Card 2021 Out: एलआईसी ने LIC असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों की भर्ती के लिए 20 अक्टूबर 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट यानी @ licindia.in पर LIC AAO AE मेन्स एडमिट कार्ड (LIC AAO AE mains Admit Card 2021) जारी किया है LIC AAO AE मेन्स परीक्षा कल (31 अक्टूबर 2021) आयोजित की जाएगी यानि अब आपके पास समय नही बचा है इसलिए यदि आपने अभी तक अपना LIC AAO AE मेन्स एडमिट कार्ड (LIC AAO AE mains Admit Card 2021) डाउनलोड नही किया है, तो इसे बिना देरी तुरंत डाउनलोड कर ले क्योंकि इसके बिना आपको परीक्षा केंद्र में एंट्री नही दी जाएगी.



LIC असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर 218 रिक्तियों की भर्ती करेगा. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने चरण 1 यानी प्रीलिम्स परीक्षा पास की है, वे अब 31 अक्टूबर 2021 को होने वाली LIC AAO AE मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे. उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया जाएगा. LIC AAO AE मेन्स परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गये लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा तिथियों को चेक कर सकते हैं.

IC Mains Admit Card 2021 Out

LIC मेन्स एडमिट कार्ड 2021 में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी होगी, जिसके बारे में आवेदकों को पता होना चाहिए. इन महत्वपूर्ण जानकारी में परीक्षा तिथि, समय, परीक्षा केंद्र और उसका पता शामिल है. साथ ही LIC एडमिट कार्ड में मौजूदा कोरोना महामारी के लिए कुछ दिशानिर्देश भी होंगे जिनका उम्मीदवारों को पालन करना होगा. उम्मीदवार नीचे आर्टिकल में दिए गए सीधे लिंक से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि LIC मेन्स एडमिट कार्ड परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा केंद्र पर लेने जाने वाले जरुरी डॉक्यूमेंट में से एक है.

LIC AAO AE 2021: Important Dates

LIC असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) मेन्स परीक्षा तिथियां LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं जो 31 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी.

LIC AAO AE 2021: Important Dates

Events

Important Dates

LIC AAO 2021 Notification

25th February 2021

LIC AAO Admit card

17th August 2021

LIC AAO Prelims 2021 examination

28th August 2021

LIC AAO Prelims Result 2021

28th September 2021

LIC AAO Mains Admit Card 2021

20th October 2021

LIC AAO Mains examination

31st October 2021

LIC AAO AE Mains Admit Card 2021

LIC AAO Mains Admit Card 2021: जैसा कि हमने ऊपर बताया LIC AAO AE मेन्स परीक्षा आगामी परीक्षा 31 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें अपने प्रवेश पत्र भी डाउनलोड करने होंगे. LIC द्वारा LIC AAO AE मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है . उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

LIC AE AAO Mains Admit Card 2021 Download Link ?


Click here to Download LIC AAO AE Mains Admit Card 2021  

Important Dates for LIC AAO AE Mains Admit Card

Commencement
of Call letter Download

20
– 10 – 2021

Closure
of Call letter Download

31
– 10 – 2021


How to Download LIC AE AAO Admit Card 2021?

Step 1: भारतीय जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Step 2: होम पेज पर दिए ‘Careers’ टैब पर क्लिक करें.
Step 3: आपको एक नया पेज दिखाई देगा, उस पर ‘LIC AAO AE Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें.
Step 4: अपना Registration number, date of birth, and captcha image डालें.
Step 5: LIC Admit card 2021 डाउनलोड करें और प्रिंट लें.

Documents Required to Carry for LIC Mains Exam 2021

उम्मीदवारों को इन चीजो को अपने साथ परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा।

  • Admit Card: उम्मीदवारों को LIC मेन्स एडमिट कार्ड 2021 ले जाना होगा.
  • Documents: उम्मीदवारों को मूल रूप में फोटो आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / फोटो के साथ ई-आधार कार्ड / स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर कार्ड / फोटो लगी बैंक पासबुक / राजपत्रित अधिकारी द्वारा आधिकारिक लेटरहेड पर जारी फोटो पहचान प्रमाण, किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय/कर्मचारी आईडी/बार काउंसिल पहचान पत्र के साथ आधिकारिक लेटरहेड पर जारी किए गए फोटो/फोटो पहचान प्रमाण, बार काउंसिल द्वारा आधिकारिक लेटरहेड पर जारी फोटोग्राफ/वैध हालिया पहचान पत्र/ पहचान पत्र साथ ले जाना होगा.
  • Passport Size Photograph: उम्मीदवार के पास 2 पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए. फोटो आवेदन पत्र पर लगे फोटो से मेल खाना चाहिए.

Details Mentioned on LIC AAO/AE Admit Card 2021

LIC मेन्स एडमिट कार्ड 2021 में उम्मीदवारों से संबंधित कुछ विवरण होंगे। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने हॉल टिकट में उल्लिखित निम्नलिखित विवरणों को चेक कर लें.

  • उम्मीदवार का नाम
  • लिंग (पुरुषमहिला)
  • उम्मीदवार रोल नंबर
  • उम्मीदवार फोटो
  • परीक्षा तिथि और समय
  • उम्मीदवार की जन्म तिथि
  • पिता और माता का नाम
  • श्रेणी (ST/ SC/OBC & Other)
  • परीक्षा केंद्र का नाम
  • परीक्षा केंद्र का पता
  • पोस्ट नाम
  • परीक्षा का नाम
  • हाजिरी का समय
  • परीक्षा केंद्र कोड
  • परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश
  • उम्मीदवार और परीक्षा परामर्शदाता के हस्ताक्षर
  • सामाजिक दूरी दिशानिर्देश
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
 

LIC AAO AE Mains Exam Schedule 2021

LIC AAO AE मेन्स परीक्षा 31 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाली है. इस संबंध में नोटिस एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. अब वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने 28 अगस्त 2021 को आयोजित एलआईसी एएओ प्रीलिम्स परीक्षा पास की है, LIC द्वारा जारी नोटिस से एलआईसी AAO/AE मेन्स परीक्षा तिथियों को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Click Here to Check LIC Mains Exam Date 2021

Must Check: 


FAQs: LIC AAO AE Mains Exam Date 2021

Q. When will the LIC Mains admit card 2021 be released?

Ans: The LIC Mains Admit Card 2021 is published on 20th October 2021.

Q. What is the last date to download LIC admit card 2021?

Ans: Candidates can download their LIC admit card 2021 till the 31st of October 2021.

Q. From where shall I check the address of my LIC Mains exam Centre 2021?

Ans: The details of the exam Centre for LIC Mains exam 2021 will be mentioned on the LIC Mains admit card 2021.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *