Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO 2019 और SBI PO...

LIC AAO 2019 और SBI PO 2019 इंटरव्यू: ग्रूमिंग पर टिप्स

LIC AAO 2019 & SBI PO 2019 Interview: Tips On Grooming
इंटरव्यू के समय में उम्मीदवार की पोशाक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जिस तरह से आप ड्रेसअप करते हैं वह साक्षात्कारकर्ता को प्रभावित या अप्रभावित कर सकता है। आपकी पोशाक वर्किंग एनवायरनमेंट  के अनुसार होनी चाहिए। कुछ लोग ड्रेसअप ऐसा कर लेते हैं  जैसे कि वे एक पार्टी के लिए जा रहे हैं जबकि इंटरव्यू उनके लिए एक बड़ा अवसर होता है। आपकी पोशाक नौकरी और काम के बारे में आपकी गम्भीरता के बारे में बहुत कुछ बताती है, बैंक में काम का माहौल या  सार्वजनिक व्यवहार का स्थान, बहुत औपचारिक होना चाहिए। एक इस्त्री की हुई और साफ़ कपड़ो की बजाए आपसे ब्रांड्स पहनने की उम्मीद नहीं की जा रही। जैसा कि हमने पहले ही एसबीआई पीओ 2019 और एलआईसी एएओ 2019 के लिए एक इंटरव्यू क्रेक करने की टिप्स और इंटरव्यू के 3 सी के लिए सुझावों पर चर्चा की है। दोनों ही परीक्षाओं की इंटरव्यू तिथियां जल्द ही ओर्गनाइजिंग बॉडी द्वारा घोषित की जाएगी। इस लेख में,  bankersadda पर प्रदान किए गए इंटरव्यू प्लान के बिना जारी रखने के लिए, हम इस महत्वपूर्ण चरण के लिए ग्रूमिंग पर टिप्स की चर्चा करेंगे।

एलआईसी एएओ 2019  और एसबीआई पीओ 2019  के लिए  ग्रूमिंग पर टिप्स 


पुरुष उम्मीदवार के लिए वेशभूषा 
  • बिना चमकीलें रंगों वाला एक टू-पीस सूट इंटरव्यू के समय पहनने के लिए एक अच्छा विकल्प है।
  • सभ्य और सामान्य रहें। ब्रांड्स को नजरंदाज़ करें। वही दिखाए जो आप है।
  • इंटरव्यू के लिए काला,नेवी ब्लू या गहरा ग्रे आदि अच्छे विकल्प है।
  • आप एक हल्के रंग की शर्ट के साथ गहरे रंग की पेंट्स पहन सकते है यह भी एक अच्छा विकल्प है।
  • टाई लगाना  न भूलें। फ्लोरल और प्रिंटेड टाई न पहनें। एक प्लेन टाई अच्छा चयन होगा।
  • बेल्ट का रंग गहरा होना चाहिए। 
  • इंटरव्यू के समय स्पोर्ट्स शूज न पहनें। काले या भूरे रंग के शूज को प्राथमिकता दें।
  • मिड काफ लेंग्थ सॉक्स न पहनें ताकि बैठने पर भी आपके पैरों की त्वचा न दिखाई दे।
  • किसी भी प्रकार के आभूषण न पहनें। एक घडी आपके परिधान को पूरा करने के लिए पर्याप्त है।
      
      महिला उम्मीदवार के लिए वेशभूषा 
  • आपको सलाह दी जाती है कि पहले आप बैंक के वर्क कल्चर को समझे और उसके अनुसार अपने ड्रेसअप का चयन करें।
  • महिला उम्मीदवार के पास हल्के रंग की शर्ट के साथ फॉर्मल पैन्ट्स, सलवार सूट और साड़ी के विकल्प है।
  • यदि आप सलवार सूट पहन रहे है तो हल्के रंग के कॉटन फैब्रिक को चुनें। यह साधारण और ज्यादा एम्ब्रायडरी वाला नहीं होना चाहिए। पार्टी वियर सूट न पहनें।
  • थोड़े मेकअप का उपयोग करें, बस टचअप  के लिए।
  • गहरी लिपस्टिक का उपयोग न करें और नेल पोलिश से भी बचें। यदि आप नेल पोलिश लगाते है तो हलके रंग का चयन करें। नाखून साफ़ होने चाहिए।
  • आपने बालों को अच्छे तरीके से टाई-अप करें ताकि इंटरव्यू के दौरान वे आपको परेशान न करें।
  • गहरे रंग के फॉर्मल शूज एक सही चयन है।
  • यदि आप साड़ी या सलवार सूट पहन रहे है तो फ्लैट या जरा सी हील वाली स्लीपर पहनें। ज्यादा हील वाली स्लीपर सही विकल्प नहीं है।
  • यदि आप पर्स केरी करना चाहते है तो यह छोटा और साधारण होना चाहिए, बड़े बैग न ले जाए। लाल, हरा, नीला, पीला आदि रंग के पर्स का उपयोग न करें, काला या भूरा एक सही विकल्प है।    

LIC AAO 2019 और SBI PO 2019 इंटरव्यू: ग्रूमिंग पर टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_3.1 
LIC AAO 2019 और SBI PO 2019 इंटरव्यू: ग्रूमिंग पर टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_4.1