Latest Hindi Banking jobs   »   Last Minute Tips to Crack ESIC...

Last Minute Tips to Crack ESIC UDC & Steno Exam 2022 : ESIC UDC & Steno प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स

 

Last Minute Tips to Crack ESIC UDC & Steno Exam 2022 : ESIC UDC & Steno प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_2.1


ESIC UDC & Steno Last Minute Tips:जैसा कि आप सभी जानते है कर्मचारी राज्य बीमा कंपनी (ESIC) 19 मार्च 2022 को ESIC अपर-डिवीजन क्लर्क (UDC) और 20 मार्च 2022 को ESIC स्टेनो परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. हमें उम्मीद है कि आपकी प्रिपरेशन अब पूरी हो गई होगी. हमने अक्सर देखा कि है जैसी ही परीक्षा नजदीक आती है तो स्टूडेंट्स नर्वस और कन्फ्यूज़ होने लगते हैं कि उन्हें अब इन अंतिम दिनों में क्या करना चाहिए? इसलिए इस आखरी समय में हम आपकी मदद के लिए  हम यहाँ आपको ESIC UDC & Steno prelims 2022 परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स दे रहे हैं. जो स्टूडेंट्स ESIC UDC & Steno Prelims 2022 में अच्छा स्कोर करने में मदद करेंगे. 

Click here to check the official ESIC UDC Information Handout 2022

 

Click here to Check the Official ESIC Stenographer Information Handout 2022




ESIC UDC & Steno Prelims Exam Pattern 2022 

ESIC UDC परीक्षा पैटर्न 2022 (ESIC UDC Exam Pattern 2022)

प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam) में 4 सेक्शन होंगे जो जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल अवेयरनेस और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (General Intelligence and Reasoning, English language, general awareness, and quantitative aptitude) हैं। उम्मीदवार नीचे विस्तृत परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं।


S.No.

Name of the Test (ObjectiveTests)

No. of Questions

Max. Marks

Duration

1

General Intelligence and Reasoning

25

50

1 hour

(60 minutes)

2

General Awareness

25

50

3

Quantitative Aptitude

25

50

4

English Comprehension

25

50

 

Total

100

200

 


  • प्रीलिम्स परीक्षा क्वालिफाइंग इन नेचर (qualifying in nature) की होगी.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन होगा.



ESIC Steno परीक्षा पैटर्न 2022 (ESIC Steno Exam Pattern 2022)

ESIC Steno  चरण 1 परीक्षा में 3 सेक्शन होंगे जिसके लिए सेक्शन टाइमिंग हैं. परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे.


Subject

Number of Questions

Marks

Duration

English language and comprehension

100

100

70 minutes

Reasoning Ability

50

50

35 minutes

General Awareness

50

50

25 minutes


  • परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे.


ESIC Admit Card 2022 Released: Download Here

Last Minute Tips And Tricks For ESIC UDC & Steno Exam

नीचे  ESIC UDC & Steno परीक्षा के लिए खास टिप्स और ट्रिक्स दिए गए हैं, जो आपको परीक्षा क्रैक करने में मदद करेंगे 

इस समय आपको एक time table बना कर उसके अनुसार एक-एक कदम रखना चाहिए. इस समय एक भी मिनट आप बर्बाद नहीं कर सकते हैं. यह आखरी समय आपके लिए बहुत important है. इस समय आपको अपनी प्रिपरेशन को फाइनल टच देना चाहिए. 


ESIC UDC & Steno Prelims 2022: सामान्य टिप्स  

  • अक्सर देखा गया है कि परीक्षा से पहले पूरी रात स्टडी करते हैं, यह आपकी सेहत और परीक्षा दोनों के लिए अच्छा नही है. इसलिए केवल उसी को रिवाइस करें जो भी आपने अभी तक पढ़ा है.
  • अब आप अपनी तैयारी को बहुत समय दे चुके हैं, इसलिए अब आराम करें और अपने दिमाग और शरीर को अधिक से अधिक आराम देने के लिए 8 घंटे की नींद लें.
  • पौष्टिक भोजन खाएं. पौष्टिक आहार हमेशा ही शरीर और दिमाग को चुस्त-फुस्त रखता है और आप निश्चित रूप से परीक्षा में अच्छा करेंगे.
  • रोजाना कम से कम 15 मिनट तक व्यायाम करने की आदत बनाएं क्योंकि यह रक्त प्रवाह में मदद करता है. यह आपके मस्तिष्क को रीसेट करता है, मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है और आपको महत्वपूर्ण सोच और अवधारण के लिए तैयार करता है.
  • सबसे महत्वपूर्ण संयम रखें और पॉजिटिव रहे.


ESIC UDC & Steno Prelims 2022: रिवीजन टिप्स

  • रिवीजन इतना होना चाहिए कि आपके दिमाग में सब कुछ बना रहे और आप परीक्षा के दौरान चीजों को आसानी से याद कर पाएं.
  • इस समय कुछ भी नया शुरू न करें क्योंकि यह आपको उन चीजों के साथ भ्रमित करेगा जो आपने अब तक रिवाइस की हैं.
  • जो भी आपने अभ्यास किया है, उसे रिवाइज करें. सभी सूत्रों को रिवाइज करें.
  • आपको परीक्षा के सभी विषयों का बेसिक कांसेप्ट क्लियर होना चाहिए. यदि आप शोर्ट ट्रिक का प्रयोग करना नहीं जानते तो उनका अभ्यास न करें, आप जिस प्रकार प्रश्न का बेहतर प्रयास कर सकते हैं उसी प्रकार उसे हल करें.


ESIC UDC & Steno Prelims 2022: परीक्षा में शामिल होने के लिए सुझाव:

  • आगामी प्रीलिम्स परीक्षा को अच्छे से एटेम्पट करने के लिए उचित प्लानिंग और स्ट्रेटेजी बनाएं. ताकि आप कन्फूज न हों कि पहले किसका प्रयास करना है.
  • किसी भी एक प्रश्न पर अधिक समय बर्बाद न करें. यदि आपको एक प्रश्न हल करने में अधिक समय लग रहा है तो उस प्रश्न को छोड़ कर आगे बढ़ें.
  • सही से प्रश्नों का अभ्यास करें ताकि आप परीक्षा के दौरान परेशानी में न पड़ें.
  • परीक्षा में लास्ट के लिए कुछ समय निर्धारित रखें ताकि आप परीक्षा सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर लें.


Last Minute Tips to Crack ESIC UDC & Steno Exam 2022 : ESIC UDC & Steno प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स | Latest Hindi Banking jobs_4.1