Latest Hindi Banking jobs   »   SSC GD 2025 कट-ऑफ
Top Performing

SSC GD Cut Off 2025 Cut Down This Time: क्या गिरेगी SSC GD कट ऑफ 2025? 50%+ छात्रों ने नही दी परीक्षा, देखें पूरी जानकारी

क्या गिरेगी SSC GD कट ऑफ 2025? 50%+ कैंडिडेट ने नही दी है परीक्षा, देखें पूरी जानकारी

SSC GD Cut Off 2025 Cut Down This Time: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल 50% से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा नही दी है, जिससे कट-ऑफ पर सीधा असर पड़ सकता है. SSC GD परीक्षा में कम उपस्थिति के चलते उम्मीदवार यह अनुमान लगा रहे हैं कि SSC GD 2025 की कट-ऑफ कम हो सकती है. आइए जानते हैं इस बार में विस्तार से जानते है.

SSC GD परीक्षा 2025 में आधे से अधिक अभ्यर्थी नहीं हुए शामिल

SSC GD 2025 परीक्षा 20 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा केंद्रों से आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार लगभग 50% से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। पिछले वर्षों की तुलना में यह अनुपस्थिति का प्रतिशत काफी अधिक है, जिससे कट-ऑफ में गिरावट आने की संभावना जताई जा रही है.

क्या SSC GD 2025 की कट-ऑफ गिरेगी?

SSC GD परीक्षा में कम उपस्थिति होने के चलते कट-ऑफ में गिरावट आ सकती है। हालांकि, SSC कट-ऑफ तय करने के लिए कई कारकों को ध्यान में रखता है, जिनमें शामिल हैं:

  1. कुल उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या
  2. परीक्षा का कठिनाई स्तर
  3. रिक्तियों की कुल संख्या
  4. पिछले वर्षों की कट-ऑफ ट्रेंड

अगर परीक्षा कठिन रही होगी और कम उम्मीदवारों ने भाग लिया है, तो कट-ऑफ में गिरावट आ सकती है। लेकिन यदि परीक्षा अपेक्षाकृत आसान रही और चयन प्रक्रिया कड़ी रखी गई, तो कट-ऑफ में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

SSC GD कट ऑफ 2025 | 50%+ अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित | क्या कट-ऑफ होगी कम?

पिछले वर्षों की तुलना में संभावित कट-ऑफ

अगर हम पिछले वर्षों की कट-ऑफ पर नजर डालें, तो इस साल कट-ऑफ अनुमानतः 2-5 अंकों तक कम हो सकती है। हालांकि, यह सिर्फ एक अनुमान है और अंतिम कट-ऑफ SSC द्वारा परिणाम जारी करने के बाद ही स्पष्ट होगी।

SSC GD  2025 संभावित कट-ऑफ
वर्ष सामान्य (UR) कट-ऑफ OBC कट-ऑफ SC कट-ऑफ ST कट-ऑफ
2023 78-82 75-79 70-74 66-70
2024 76-80 72-76 68-72 64-68
2025 (अनुमानित) 72-77 69-74 65-70 60-65

SSC GD 2025 कट-ऑफ पर अपडेट के लिए जुड़े रहें

SSC GD 2025 परीक्षा के कट-ऑफ और रिजल्ट से जुड़ी सभी ताजा खबरों के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट और हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहें। जल्द ही SSC द्वारा आधिकारिक कट-ऑफ और परिणाम घोषित किए जाएंगे।

👉 क्या आपको लगता है कि इस साल SSC GD की कट-ऑफ कम होगी? कमेंट में अपनी राय जरूर दें! 🚀

SSC GD Cut Off 2025 Cut Down This Time: क्या गिरेगी SSC GD कट ऑफ 2025? 50%+ छात्रों ने नही दी परीक्षा, देखें पूरी जानकारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

क्या SSC GD 2025 की कट-ऑफ में गिरावट आ सकती है?

हां, परीक्षा में कम उपस्थिति और कठिनाई स्तर को देखते हुए कट-ऑफ 2-5 अंकों तक कम हो सकती है.

SSC GD 2025 परीक्षा में कितने प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे?

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वर्ष 50% से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

SSC GD 2025 का रिजल्ट कब जारी होने की संभावना है?

SSC GD 2025 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

TOPICS: