Latest Hindi Banking jobs   »   Kurmanchal Bank Syllabus 2023

Kurmanchal Bank Syllabus 2023: कुर्मांचल बैंक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2023, चेक करें कैशियर और क्लर्क का डिटेल सिलेबस

Kurmanchal Bank Syllabus 2023

कुर्मांचल बैंक भर्ती 2023 ऑफिसियल तौर पर ऑथेंटिक साइट www.kurmanchalbank.com पर जारी की गई है. इसलिए, इच्छुक उम्मीदवारों को कुर्मांचल बैंक सिलेबस 2023 और परीक्षा पैटर्न का ध्यान रखना चाहिए। कैशियर और क्लर्क के रिक्त 40 असिस्टेंट जीडी-2 पदों पर भर्ती हो रही है। आवेदन नामांकन प्रक्रिया 22 जुलाई 2023 तक एक्टिव थी। अब, छात्रों को कुर्मांचल बैंक सिलेबस 2023 और क्लर्क पद के लिए परीक्षा पैटर्न को समझकर पेपर के लिए कमर कस कर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

 

Kurmanchal Bank Syllabus 2023 And Exam Pattern

कुर्मांचल बैंक सिलेबस 2023 और क्लर्क पद के लिए परीक्षा पैटर्न, इच्छुक छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कुर्मांचल बैंक सिलेबस 2023, तैयारी कर रहे छत्रों को एक सही रणनीति बनाने में मदद कर सकती है| इसमें क्वेश्चन सेक्शनल वाइज पूछे जाते हैं| हमने इसे डिटेल में समझाने की कोशिश की है|

Kurmanchal Bank Syllabus 2023 Overview

हर अन्य बैंकिंग परीक्षा की तरह कुर्मांचल बैंक सिलेबस 2023 में भी कुछ डिफिकल्ट क्वेश्चन भी पूछे जाएंगे. हमने यहाँ इसका एक ओवरव्यू दिया है:

Kurmanchal Bank Syllabus 2023 Overview
Organization  Kurmanchal Nagar Sahkari Bank Limited
Exam Name Kurmanchal Bank Exam
Post Clerks
Vacancy 40
Category Syllabus
Selection Process Online Test and Interview
Kurmanchal Bank Syllabus 2023 Sections Reasoning, English Language, Computer Knowledge, General Awareness, Quantitative Aptitude.
Kurmanchal Bank Exam Date 2023 To be notified
Official Site kurmanchalbank.com

Kurmanchal Bank Syllabus 2023 Exam Pattern

कुर्मांचल बैंक सिलेबस 2023 परीक्षा पैटर्न को समझने में एक क्लियर इमेज प्रदान करता है| चूँकि उम्मीदवार को परीक्षा क्रैक करने के लिए सटीक रणनीति तथा एग्जाम पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए, इसीलिए हमने इस पोस्ट में प्रत्येक सेक्शन तथा टॉपिक से पूछे जाने वाले विषय पर खुलकर चर्चा की है-

Kurmanchal Bank Syllabus 2023: Exam Pattern 
Name of the test  Number of questions Max marks  Time period
English Language 40 40 35 Minutes
Reasoning 40 40 35 Minutes
General Awareness 40 40 20 Minutes
Quantitative Aptitude 40 40 35 Minutes
Computer Knowledge 40 40 20 minutes
Total  200 200 145 Minutes

Kurmanchal Bank Syllabus

कुर्मांचल बैंक सिलेबस 2023 को किसी भी इच्छुक उम्मीदवार के लिए एक कुशल उपकरण के रूप में घोषित किया जा सकता है। कुर्मांचल बैंक सिलेबस 2023, प्रत्येक सेक्शन से पूछे जाने वाले प्रश्नों के डिटेल प्रदान करता है| पिछले वर्ष पेपर के आधार पर सिलेबस को बांटा गया है, जिससे उम्मीदवार को परीक्षा देते समय किसी प्रकार के नए टाइप के क्वेश्चन आने की समस्या से निदान प्राप्त होगा| उम्मीदवार सिलेबस के हिसाब से अपनी तैयारी हो बेहतर बना सकते हैं| निचे तालिका में हमने प्रत्येक सब्जेक्ट के प्रत्येक टॉपिक से पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में एक ओवरव्यू प्रदान किया है-

Kurmanchal Bank Assistant Syllabus 2023 
Reasoning 
  • Classification, Analogy,
  • Coding and decoding,
  • Series,
  • Direction and distance,
  • Blood relation,
  • Number puzzle,
  • Time sequence,
  • Ranking test,
  • Logical sequence of words,
  • Clock and calendar,
  • Venn Diagram,
  • Syllogism,
  • Arithmetical Reasoning,
  • Mathematical operation,
  • Matrix Reasoning,
  • Cube and Dice,
  • Statement and reasoning,
  • Visual Reasoning,
  • Completion of figure and Paper
  • Cutting and folding.
English Language
  • Jumbled sentences
  • Reading Comprehension
  • Phrase Replacement
  • Cloze Test
  • Sentence Improvement
  • Fill in the blanks
  • One word substitution
  • Wrong Spelt
  • Error Spotting
  • Direct and Indirect Speech
  • Active Voice and Passive voice.
Computer Knowledge 
  • Number System and simplification
  • Introduction to computers
  • Printers
  • Logic Gates and Boolean Algebra
  • Spreadsheet
  • Working with word processing
  • Power point and Internet software
  • TCP/IP and X protocols
  • Encryption and Decryptions Algorithms
  • Cryptography and Network security
  • Authentication and Integrity Algorithms
General Awareness
  • Indian Geography
  • Knowledge of Current Affairs
  • Culture and history of India
  • Indian Economy
  • Indian polity and constitution
  • Environmental Issues concerning India
  • Sports
  • General Scientific and Technological Developments
Quantitative Aptitude
  • Probability
  • Number System and simplification
  • HCF and LCM
  • Average
  • Percentage
  • Algebraic Expressions and in Equalities
  • Profit and Loss
  • Ratio and Proportion
  • Simple and Compound Interest
  • Mixture Allegations
  • Time and Work and Pipes Cisterns
  • Mensuration
  • Speed, time and distance
  • Geometry
  • Trigonometry
  • Number Series
  • Data Interpretation
  • Number System
  • Time and Work.

Kurmanchal Bank Syllabus 2023 Interview

कुर्मांचल बैंक सिलेबस 2023 में इन्टरव्यू राउंड भी शामिल है क्योंकि चयनित उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट के बाद इसका सामना करना पड़ता है। हालाँकि इस राउंड के लिए कोई विशिष्ट विषय अधिसूचित नहीं किया गया है। चयनित उम्मीदवार को बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों के बारे में सामान्य जागरूकता और समसामयिक मामलों की जानकारी होनी चाहिए। इन्टरव्यू सैशन में अच्छे मार्क्स लाने के लिए फाइनेंस से सम्बंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए-

Related Posts
Kurmanchal Bank Recruitment 2023  Kurmanchal Bank Admit Card 2023

pdpCourseImg

Kurmanchal Bank Syllabus 2023: कुर्मांचल बैंक सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2023, चेक करें कैशियर और क्लर्क का डिटेल सिलेबस | Latest Hindi Banking jobs_4.1

 

 

 

FAQs

मुझे कुर्मांचल बैंक सिलेबस 2023 की पूरी जानकारी कहां से मिल सकती है?

यह आर्टिकल परीक्षा पैटर्न के साथ कुर्मांचल बैंक सिलेबस 2023 के सभी स्टैण्डर्ड डिटेल प्रदान करता है।

कुर्मांचल बैंक सिलेबस 2023 में कितने सेक्शन शामिल हैं?

कुर्मांचल बैंक सिलेबस 2023 के कुछ प्रमुख खंडों में Reasoning, English language, General awareness, Computer Knowledge and Quantitative Aptitude शामिल हैं।

मुझे कुर्मांचल बैंक सिलेबस 2023 का परीक्षा पैटर्न कहां मिल सकता है?

यह आर्टिकल कुर्मांचल बैंक सिलेबस 2023 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करता है।

कुर्मांचल बैंक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या थी?

कुर्मांचल बैंक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2023 थी।

कुर्मांचल बैंक परीक्षा 2023 की तारीख क्या है?

कुर्मांचल बैंक परीक्षा 2023 अगस्त में आयोजित होने वाली है।