Latest Hindi Banking jobs   »   IOCL Recruitment 2020 : इंडियन ऑयल...

IOCL Recruitment 2020 : इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड में भर्ती के लिए करें आवेदन, direct link

IOCL Recruitment 2020 : इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड में भर्ती के लिए करें आवेदन, direct link | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IOCL Recruitment notification 2020 | IOCL Recruitment 2020 For various posts of IOCL bharti 2020 | check here latest announcement about IOCL notification 2020 : Vacancies, registration process, selection process, application fee, application

IOCL Recruitment 2020 : इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 57 रिक्तियां जारी की हैं.. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड  ने पानीपत (हरियाणा) स्थित अपनी 17वीं रिफाइनरी में  भर्ती के लिए रिक्तियां जारी की हैं. IOCL notification 2020  के तहत जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. हम यहाँ उम्मीदवारों की मदद के लिए रिक्तियाँ, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन आदि से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं. योग्य उम्मीदवार आईओसीएल के भर्ती पोर्टल, iocrefrecruit.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 नवम्बर है. जो उम्मीदवार Sarkari naukri की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह अच्छा अवसर हैं.

IOCL Panipat Refinery Recruitment Notification pdf

IOCL online apply 2020 : ऑनलाइन आवेदन करें 

जो उम्मीदवार IOCL  Recruitment के लिए online apply करना चाहते हैं, उनकी मदद के लिए हम यहाँ ऑनलाइन आवेदन के लिए IOCL  Recruitment apply online link यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं. यह  Government Jobs की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका है. 

IOCL  Recruitment apply online direct link 

IOCL भर्ती 2020 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • IOCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं या ऊपर दिए गए लिंक की मदद से सीधे आवेदन करें. 
  • लेटेस्ट नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन का लिंक दिया गया है, उस पर क्लिक करें.
  • IOCL apply now पर क्लिक करें. 
  • IOCL के लिए आवेदन करने की चरण वार प्रक्रिया के निर्देश, आवेदन करने से पहले पढ़ें और आवेदन करें. 

IOCL Recruitment Eligibility Criteria : IOCL भर्ती पात्रता मापदंड 

पानीपत (हरियाणा) रिफाइनरी में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के पात्रता मापदंड के अनुसार अलग-अलग है. जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ सम्बन्धित ट्रेड में तीन वर्षीय डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही सम्बंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए. 

जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीएससी डिग्री, जिसमें  फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय शामिल हों. इसके साथ ही सम्बंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए. 


आयु सीमा(31 अक्टूबर 2020 को)

  • न्यूनतम आयु –  18 वर्ष 
  • अधिकतम आयु – 26 वर्ष

IOCL Recruitment Selection Process : चयन प्रक्रिया 

पानीपत (हरियाणा) रिफाइनरी में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल/प्रोफिशिएंसी/फिजिकल टेस्ट (एसपीपीटी) के जरिये किया जाएगा. उम्मीदवारों को अगले चरण में जाने के लिए लिखित परीक्षा में कम से कम 40 फीसदी अंक अर्जित करने होंगे. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5 फीसदी की छूट दी गयी है.

IOCL Recruitment salary :  वेतन मान क्या है?

अधिकारी / अभियंता के लिए वेतन Disclosed नहीं किया गया है, जूनियर इंजीनियरिंग सहायक – IV / जूनियर तकनीकी सहायक – IV के लिए सैलरी 25,000 – 105,000,जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट – IV के लिए सैलरी 25,000 – 105,000.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

IOCL Recruitment 2020 : इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड में भर्ती के लिए करें आवेदन, direct link | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *