सभी उम्मीदवार जानते है कि SBI PO और IBPS PO मेंस के रिजल्ट्स आ चुके हैं, और साथ ही Interview Call Letters भी जारी हो चुके हैं. अब, आपके सामने इंटरव्यू राउंड यानी आपके सिलेक्शन का लास्ट स्टेज है. आपके लिए Preparation ही सबसे अहम चीज है.
साथ ही, आपके मन में कई तरह के सवाल भी आ रहे होंगे जैसे इंट्रोडक्शन में क्या बताना है, किसी सवाल का जवाब कैसे देना है, किसी सवाल का जवाब न आए और कैसे उस सिचुएशन को संभालना है आदि. तो आपके इन्ही सवालों का जवाब देने के लिए हम आपके लिए लाये हैं SBI PO & IBPS PO 2020-2021 इंटरव्यू के लिए Interview Capsule.
आइये सबसे पहले देखते हैं कि इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं-
Q1. अपने बारे में कुछ बताइए.
Q2. आपकी मजबूती (strength) और कमज़ोरी (weakness) क्या है?
Q3. आपने स्नातक (ग्रेजुएशन) में कौन से विषय लिए थे? (यहाँ आपसे उन विषयों के आधार पर सवाल भी किए जा सकते हैं)
Q4. अगर आपको आपके जीवन में एक चीज़ बदलने का मौका दिया जाए, तो वो क्या होगा?
Q5. आपने बैंकिंग के क्षेत्र को ही करियर के लिए क्यों चुना?
Q6. कोई एक ऐसी स्कीम बताइए जो सरकार ने बैंक में कस्टमर के लिए शुरू कीं और इसकी विशेषताएं क्या हैं?
Q7. आप ख़ुद को 5 साल बाद कहाँ देखते हैं?
Q8. आपका सबसे बढ़ा सपना क्या है?
Q9. अगर आपको बैंकिंग क्षेत्र में जॉब न मिली तो आप किस क्षेत्र में जाना पसंद करेंगे?
Q10. आपने हाल ही में पढ़ा होगा कि भारत सरकार कुछ बैंकों का निजीकरण करने जा रही है. इस बारे में आपकी राय क्या हैं?
ऐसे ही बहुत से सवाल हैं जो एक इंटरव्यूवर आपसे पूछ सकता है। इन सारे सवालों के जवाब हम Interview Capsule के माध्यम से एक जगह ले कर आए हैं जिससे हम आपकी ज़्यादा से ज़्यादा मदद कर सकें.
इंटरव्यू देने से पहले आपके मन में बहुत सारे सवाल आते होंगे जिनमें से कुछ ऐसे भी होंगे कि आपको पहनना क्या है, कैसी बॉडी लैंग्वेज होनी चाहिए, बैठना कब और कैसे है, इत्यादि. इन सारे सवालों का जवाब भी आपको हमारे इंटरव्यू Capsule में मिल जाएगा. ये Interview Capsule आपके लिए अपनी तैयारी को बेहतर बनाने का एक खास मौका है.
इंटरव्यू से रिलेटेड कुछ Important Tips-
1. इंटरव्यू देने से पहले जब आपको वेटिंग रूम में बैठाया जाए तो पॉजिटिव रहें, और नर्वस न हो, इस समय किसी भी प्रकार का स्ट्रेस और नर्वसनेस आपके परफॉरमेंस को खराब कर सकती है.
2. रूम में जाने के बाद सभी मौजूद अधिकारीयों को अभिवादन (greet) करें.
3. सभी सवालों का जवाब पूरे संयम के साथ दें.
4. जवाब न आने की सिचुएशन में, जवाब पता न होने का कह दें. याद रखें कि हर सवाल का जवाब किसी के पास नहीं होता है।
6. इंटरव्यू होने के बाद बाहर मौजूद कैंडिडेट्स से इंटरव्यू के बारे में कोई बात न करें। इससे वहाँ बैठे अधिकारीयों पर आपका ग़लत असर पड़ता है.
Download the Interveiw Capsule PDF Now
Click Here to Enroll for IBPS-SBI PO Interview Live Classes by Ex-Bankers
Also Read
- IBPS RRB PO इंटरव्यू 2021: कैसे दें अपना परिचय?
- IBPS RRB PO इंटरव्यू के लिए जरुरी हैं कौन-कौन से डॉक्यूमेंट
उम्मीद है कि ये टिप्स आपकी मदद करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप हमसे कमैंट्स सेक्शन में चैट कर सकते हैं।