Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO इंटरव्यू के लिए...

IBPS RRB PO इंटरव्यू के लिए जरुरी हैं कौन-कौन से डॉक्यूमेंट (Important Documents to Carry for IBPS RRB PO Interview 2021)

IBPS RRB PO इंटरव्यू के लिए जरुरी हैं कौन-कौन से डॉक्यूमेंट (Important Documents to Carry for IBPS RRB PO Interview 2021) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसा कि हम सभी जानते है इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेक्शन ने 8 नवंबर 2021 से IBPS RRB PO के लिए इंटरव्यू राउंड शुरू कर दिए है और जिसके लिए IBPS पहले अपनी वेबसाइट पर IBPS RRB PO इंटरव्यू कॉल लेटर 2021 जारी कर चुका है .आपको बता दें कि IBPS ने RRB PO मेंस परीक्षा क्लियर करने वाले सभी उम्मीदवारों को interview round के लिए बुलाया गया. हमें उम्मीद है कि इंटरव्यू के लिए शोर्टलिस्ट हुए उम्मीदवार कड़ी मेहनत के साथ Preparation कर रहे होंगे. सभी उम्मीदवारों एक बार नीचे इस आर्टिकल में दी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ लेना चाहिए.




फाइनल मेरिट Listमेन्स परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में स्कोर किए गए कुल अकों के आधार पर तैयार की जाएगी. मेंस परीक्षा और साक्षात्कार (Mains examination and interview round) में प्राप्त कुल अंकों को अंतिम मेरिट सूची ( final merit list) माना जाएगा। इसलिए, आज हम इस आर्टिकल में आपको उन Important Document के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए जाते समय उम्मीदवारों को साथ लेना जरुरी है. इस आर्टिकल में साक्षात्कार के समय जरुरत पड़ने वाले सभी डॉक्यूमेंट की पूरी सूची दी जा रही है. 


 How to Prepare for IBPS RRB PO Interview?


adda247


Also Check :

IBPS RRB PO interview 2021: जानें, साक्षात्कार में कौन से सवाल पूछे जाते हैं? (What are the questions asked in IBPS RRB PO interview?)

यहां उन सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की सूची दी गई जिन्हें उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए जाते समय अपने साथ रखना चाहिए. इंटरव्यू के लिए सीवी/रिज्यूम ले जाने की जरूरत नहीं है.

IBPS RRB PO 2021 इंटरव्यू के लिए ये है जरुरी Documents:

1. IBPS RRB PO का interview call letter. 

2. IBPS RRB PO का application form का प्रिंट आउट.

3. जन्मतिथि के प्रूफ के लिए प्रमाण पत्र (10th कक्षा की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र) 

4. पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड या बैंक पासबुक मे से कोई एक लाना अनिवार्य है। 

5. SC, ST, OBC के अभ्यर्थियों को निर्धारित प्रारूप में जाति प्रमाण पत्र. 

6. 10th, 12th कक्षा की मार्कशीट. 

7. सभी उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन की फाइनल डिग्री या प्रोविजनल डिग्री या सभी सेमेस्टर की मार्कशीट ले जानी होगी. 

8. सरकारी सेवा मे कार्य अनुभव हो तो उसका प्रमाण पत्र. 

9. सरकारी सेवा में कार्यरत होने पर NOC दिखानी होगी.

IBPS RRB PO Interview Call Letter 2021

adda247

Bankersadda की ओर आपके इंटरव्यू के लिए all the best . Keep practicing with Adda247!!

Also check : IBPS इंटरव्यू 2021 के लिए बैंकिंग अवेयरनेस स्पेशल सीरीज़- मुद्रा बाजार तथा पूँजी बाजार के बेसिक फैक्ट्स (Basics of Money Market and Capital Market)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *