International Nurses Day 2023
हर साल 12 मई को आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटिंगल ( Florence Nightingale ) की याद में उनकी जयंती पर दुनिया भर में नर्स डे मनाया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल आधूनिक नर्सिंग की फाउंडर थीं और इन्हें ‘द लेडी विद द लैंप’ के नाम से भी जाना जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने के पीछे नर्सों के हेल्थकेयर में योगदान को उजागर करना और उन्हें धन्यवाद देने जैसे कारण निहित हैं।
नर्स डे 2023 की थीम
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स प्रतिवर्ष एक विशेष थीम पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाता है। नर्स दिवस 2023 की थीम ‘(Our Nurses, Our Future) ‘आवर नर्सेस, आवर फ्यूचर’ है। इसका अर्थ है, हमारी नर्सें, हमारा भविष्य।
कब मनाया जाता है नर्स दिवस?
प्रतिवर्ष 12 मई को नर्स दिवस मनाते हैं। इस दिन को मनाने की शुरुआत जनवरी 1974 से हुई थी। हालांकि बाद में मई में नर्स दिवस मनाया जाने लगा। दरअसल, नर्स दिवस आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित है। इसलिए इस दिन को 12 मई को मनाते हैं। फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म 12 मई को ही हुआ था। उन्होंने ही नोबेल नर्सिंग सेवा की शुरुआत की थी।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस: इतिहास
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स ने 1974 को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की घोषणा की थी। उस दौरान नर्सों को किट वितरण कराने का काम इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स का होता था। वहीं नर्सों के काम से संबंधित चीजों की देखरेख करता था।
Related Posts |
List of Important Days In May 2023: मई 2023 के महत्वपूर्ण दिनों की लिस्ट -राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस (List of important National, International Days and Events of May Month) |