Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की इनपुट पंक्ति दी जाती है, प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है.निम्नलिखित एक इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदहारण है.( सभी संख्याएँ दो-अंकीय संख्या हैं और सभी व्यवस्था संख्या के मान के एक निश्चित तार्किक आधार पर आधारित हैं)
इनपुट: warm 56 32 93 box find 46 home 28 11 gate clear
चरण I: 93 56 32 box find 46 home 28 11 gate clear warm
चरण II: 11 93 56 32 box find 46 28 gate clear warm home
चरण III: 56 11 93 32 box find 46 28 clear warm home gate
चरण IV: 28 56 11 93 32 box 46 clear warm home gate find
चरण V: 46 28 56 11 93 32 box warm home gate find clear
चरण VI: 32 46 28 56 11 93 warm home gate find clear box
और चरण VI उपरोक्त इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट : fox 89 and tiger 28 16 battle camp 36 53 held 68
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा चरण II होगा?
(a) 89 fox and 28 16 battle camp 36 53 held 68 tiger
(b) 36 53 28 68 16 89 tiger held fox camp battle and
(c) 16 89 and fox 28 camp battle 36 53 68 tiger held
(d) 53 28 68 16 89 36 tiger held fox camp battle and
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. चरण IV में बाएँ अंत से सातवें स्थान पर कौन सा शब्द/संख्या होगी?
(a) battle
(b) and
(c) 36
(d) tiger
(e) 53
Q3. कौन सी चरण संख्या निम्नलिखित आउटपुट होगी?
‘53 28 68 16 89 and 36 tiger held fox camp battle’
(a) ऐसा कोई चरण नहीं है
(b) III
(c) II
(d) V
(e) IV
Q4. निम्नलिखित में से कौन से चरण में तत्व ‘36 tiger held’ अपने समान क्रम में हैं?
(a) चरण V
(b) चरण IV
(c) चरण I
(d) चरण II
(e) चरण III
Q5. चरण IV में ‘89’ और ‘battle’ के ठीक बीच में कौन सा तत्व है ?
(a) and
(b) 28
(c) held
(d) fox
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की इनपुट पंक्ति दी जाती है, प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है.निम्नलिखित एक इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदहारण है.
इनपुट: magic 31 earth 36 old 47 unit 79 stress 82 talk 28
चरण I: earth 31 magic 36 old 47 unit 79 stress 82 talk 28
चरण II: old 47 earth 31 magic 36 unit 79 stress 82 talk 28
चरण III: unit 79 old 47 earth 31 magic 36 stress 82 talk 28
चरण IV: magic 28 unit 79 old 47 earth 31 36 stress 82 talk
चरण V: stress 36 magic 28 unit 79 old 47 earth 31 82 talk
चरण VI: talk 82 stress 36 magic 28 unit 79 old 47 earth 31
और चरण VI उपरोक्त इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: field 97 in 16 green 19 all 67 tree 52 our 68
Q6. चरण III में ‘67’ और ‘19’ के ठीक मध्य में कौन सा तत्व है?
(a) all
(b) our
(c) field
(d) in
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. चरण V में बाएँ अंत से दूसरी संख्या और चरण IV में दाएं अंत से दूसरी संख्या के बीच का अंतर क्या है?
(a) 4
(b) 10
(c) 25
(d) 0
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. उपरोक्त व्यवस्था को पूर्ण करने में कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) चार
(b) सात
(c) तीन
(d) छह
(e) पांच
Q9. कौन से चरण में तत्व “19 green tree” अपने उसी क्रम में है?
(a) चरण IV
(b) चरण V
(c) चरण II
(d) चरण I
(e) चरण III
Q10. चरण V में, ‘green’, ‘68’ से सम्बंधित है और ‘52’, ‘tree’ से सम्बंधित है. उसी प्रकार ‘field’ किस से सम्बंधित है?
(a) all
(b) 67
(c) in
(d) 19
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की इनपुट पंक्ति दी जाती है, प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है.निम्नलिखित एक इनपुट और पुनर्व्यवस्था का उदहारण है. (सभी संख्याएं दो अंक की संख्या हैं)
इनपुट : uniform 46 train 54 fire 26 done 68 box 32
चरण I : box uniform 46 train 54 fire 26 done 32 68
चरण II : done box uniform 46 train fire 26 32 68 54
चरण III : fire done box uniform train 26 32 68 54 46
चरण IV : train fire done box uniform 26 68 54 46 32
चरण V : uniform train fire done box 68 54 46 32 26
और चरण V उपरोक्त इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्नों में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट: motor 48 wood 36 share 64 has 52 got 18
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा पांचवें चरण में ‘64’ की स्थिति को दर्शाता है?
(a) बाएँ अंत से आठवां
(b) दाएं अंत से छठा
(c) दाएं अंत से चौथा
(d) दाएं अंत से छठा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से चरण IV में “18” के दाएं ओर से दूसरे के बाएँ ओर से चौथा तत्व कौन सा होगा ?
(a) got
(b)motor
(c) has
(d) share
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. पुनर्व्यवस्था के अंतिम चरण में, एक निश्चित तरीके से ‘wood’, ‘18’ से सम्बंधित है और ‘share’, ‘36’ से सम्बंधित है. उसी प्रारूप का अनुसरण करते हुए निम्नलिखित में से कौन सा ‘motor’ से सम्बंधित है?
(a)48
(b) 52
(c) 64
(d) got
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. ‘has’ और ‘18’ के मध्य कितने ऐसे तत्व (शब्द और संख्या) हैं जैसे कि वे आउटपुट में से किसी एक के अंत में प्रतीत होते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) छह
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कौन सी चरण संख्या निम्नलिखित आउटपुट होगी?
motor has got wood 36 share 18 64 52 48
(a) चरण IV
(b) चरण V
(c) चरण VI
(d) चरण VII
(e) चरण III