Latest Hindi Banking jobs   »   Input-Output Questions for RRB PO and...

Input-Output Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017 in hindi

प्रिय पाठकों,

New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के दीजिये दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:


इनपुट:   its 51 matter 41 most 54 when 34 you 62 find 31
चरण I:    you 54 its 51 matter 41 most when 34 62 find 31
चरण II: most 62 you 54 its 51 matter 41 when 34 find 31
चरण III: its 34 most 62 you 54 51 matter 41 when find 31
चरण IV: matter 51its 34 most 62 you 54 41 when find 31
चरण V: when 41matter 51its 34 most 62 you 54 find 31
चरण VI: find 31when 41matter 51its 34 most 62 you 54 


चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.


इनपुट:  much 31 is 36 she 21 that 41 how 34 find 42


Q1. व्यवस्थापन के बाद कौन चरण तीन होगा?
(a) is 42 that 34 36 how much 31 she 21 41 find
(b) is 42 that 34 how 36 much 31 41 she 21 find
(c)is 42 that 34 how 36 much 31 she 4121  find
(d) is 42 that 34 how 36 much 31 she 21 41 find
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. चरण IV में, निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं छोर से छठा होगा?
(a) 41
(b) is
(c) 42
(d) 34
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. चरण V में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द बाएं छोर से आठवें तत्व के बाएं से तीसरे स्थान पर है
(a) she
(b) 31
(c) much
(d) 41
(e) is

Q4. दी गई इनपुट श्रंखला को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a)दो
(b)तीन
(c)पांच
(d)चार
(e) छ:


Q5. किस  चरण में तत्व ‘how 36 31’ समान क्रम में होगा?
(a) चरण I
(b) चरण II
(c) चरण III
(d) चरण IV
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के दीजिये दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है: 


इनपुट: like 15 green 59 tree 33 and 19 man 57
चरणI:   tree 59 like 15 green 33 and 19 man 57
चरणII:  man 19 tree 59 like 15 green 33 and 57  
चरणIII: like 57 man 19 tree 59 15 green 33 and  
चरणIV: green 33 like 57 man 19 tree 59 15 and   
चरणV: and 15 green 33 like 57 man 19 tree 59 

चरण V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.


ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.


इनपुट: earth 73 star 15 moon 17 like 39 9 bright


Q6. अंतिम से दुसरे चरण में ‘15’ और ‘39’ के ठीक मध्य कौन सा तत्व है?
(a) like
(b) moon
(c) 17
(d) star
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. तीसरे चरण में बाएं छोर से ‘moon’ का स्थान क्या है?
(a) तीसरा
(b) चौथा
(c) छठा
(d) सातवाँ
(e) पांचवां


Q8. इस व्यवस्थापन को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) चार
(b) सात
(c)तीन
(d) छ:
(e) पांच

Q9. किस चरण में तत्व “earth 15 9” इसी क्रम में होगा?
(a)चरण IV
(b) चरण II
(c) चरण V
(d) चरण I
(e) चरण III

Q10. चरण IV में, ‘earth’, ‘bright’ से और ‘15’, ‘9’ से संबंधित है. उसी प्रकार ‘like’ किस्से संबंधित है?
(a) 17
(b) moon
(c) 39
(d) 73
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के दीजिये दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:

इनपुट:  59 was bird 48 slow 35 through 24 high 76 fly 19
   चरण I: was 75 59 bird 48 slow 35 through 24 high fly 19
  चरण II: through 60 was 75 bird 48 slow 35 24 high fly 19
चरण III: slow 47 through 60 was 75 bird 35 24 high fly 19
चरण IV: high 36 slow 47 through 60 was 75 bird 24 fly 19
  चरण V: fly 23 high 36 slow 47 through 60 was 75 bird 19
चरण VI: bird 20 fly 23 high 36 slow 47 through 60 was 75 


चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.


इनपुट:  18 were how 27 fire 36 in 33 search 49 close 42


Q11. किस चरण में तत्व ’17 fire 28 ’ इसी क्रम में होंगे?
(a)चरण I
(b)चरण II
(c)चरण VI
(d)चरण III
(e)चरण V

Q12. चरण V में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द दायें छोर से सातवें के बाएं से तीसरा होगा?
(a) were
(b) fire
(c)how
(d) close
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. उपरोक्त इनपुट को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) तीन
(b)छ:
(c) पांच
(d) सात
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. व्यवस्थापन के बाद कौन सा चरण IV चरण होगा?
(a)how 34 in 35 search 41 were18 50  27 fire close
(b) how 34 in 35 search 41 were 50 18 27 fire close
(c)how 35 34 in  search 41 were 50 18 27 fire close
(d) how 34 in 35 search 41 were 50 18 27close fire
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. चरण VI में, ‘close’, ‘fire’ से और ‘17’, ‘28’ से संबंधित है. उसी प्रकार ‘34’ किससे संबंधित है?
(a)how
(b) fire
(c)  close
(d) in
(e) 35


Input-Output Questions for RRB PO and Clerk Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1