Latest Hindi Banking jobs   »   भारत ने COVID-19 स्थति पर पाक-मेजबान...

भारत ने COVID-19 स्थति पर पाक-मेजबान सार्क की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा

भारत ने COVID-19 स्थति पर पाक-मेजबान सार्क की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा | Latest Hindi Banking jobs_2.1

दुनिया भर में कोरोना का के बढ़ते खतरे को देखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक महीने पहले SAARC देशों के नेताओं को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए साथ लाने की पहल की थी, जिससे इस घनी आबादी वाले SAARC देश कोरोना के खिलाफ एक साथ मिल कर लड़ सकें. SAARC(दक्षेस) देशों में अफानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका आदि देश हैं. इस बैठक का प्रस्ताव पाकिस्तान ने किया  था और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष स्वास्थ्य सहायक डॉ. जफर मिर्जा ने उसकी अध्यक्षता की.


यह भी देखें –

हाल ही में पकिस्तान ने  सार्क देशों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की. यह SAARC देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस थी, जिसमें भारत ने भी हिस्सा लिया. विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार इस कॉन्फ्रेंस में भारत की तरफ से स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक ने प्रतिनिधित्व किया. जिन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के विशेषज्ञों द्वारा सहायता प्रदान की थी.

SAARC सदस्य देश कोरोनोवायरस महामारी के प्रतिकूल सामाजिक और आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. भारत की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेंस में के माध्यम से अन्य देशों को दवाओं और आवश्यक सामग्रियों के उत्पादन को बढ़ाने के अपने प्रयासों के अलावा कोरोना मेडिसिन पर शोध और महामारी का सामना करने के लिए अन्य उपायों पर बात की. इस दौरान आरोग्य सेतु app का भी जिक्र किया, जिसके माध्यम से जन-जन तक पहुँचा जा सके.  नवीन प्रौद्योगिकी आधारित समाधानों के सफल उपयोग और भविष्य पर भी प्रकाश डाला.

यह भी पढ़ें –

इस समय जब पूरी दुनिया COVID 19 जैसी महामारी से लड़ रही है और आर्थिक संकट से जूझ रही है. ऐसे में सभी  SAARC  देशों का साथ आ कर कोरोना  के खिलाफ लड़ना, एक अच्छा कदम हैं. इस समय जब पूरी दुनिया में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है ऐसे में इसके खिलाफ लड़ाई के लिएय सभी देशों का एक साथ आना बहुत जरुरी है. 

दुनिया भर में 200 से अधिक देश कोरोना से प्रभावित हैं, अभी तक 28 लाख से भी ज्यादा कोरोना के मामले आ चुके हैं, वहीं लगभग 2 लाख लोगों की जान जा चुकी है, भारत में भी लगभग 25 हजार मामले कोरोना  के आ चुके हैं और जिनमें से 780 लोगों की जान भी चली गई है. हाल ही में भारत ने प्लाज्मा थेरपी का ट्रायल शुरू किया है, शुरूआती नतीजे सकारात्मक हैं. प्लाज्मा थेरपी के बारे में और पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.  

Plasma therapy – अब प्लाज्मा थेरपी से होगा कोरोना का इलाज, जाने क्या है प्लाज्मा थेरपी

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Practice with,

prime_image