Latest Hindi Banking jobs   »   Puzzle और DI E-Books : आगामी...

Puzzle और DI E-Books : आगामी परीक्षाओं के लिए रहें तैयार

Puzzle और DI E-Books : आगामी परीक्षाओं के लिए रहें तैयार | Latest Hindi Banking jobs_2.1
कोरोना के संकट के चलते देश को lockdown किया गया था, यह तीसरी बार है जब lockdown को बढ़ाया गया है. और यह 17 मई को समाप्त होगा पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में आप घर में रहने के लिए मजबूर है. इस मुश्किल समय में स्टूडेंट्स की मदद के लिए Adda247 हर संभव प्रयास कर रहा है. हम यहाँ स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए   E-BOOKs का  direct link उपलब्ध करा रहे हैं. इस समय ई बुक्स किसी भी competitive exam की तैयारी के लिए बेस्ट आप्शन में से एक है. आजकल हर साल परीक्षाओं में नए-नए बदलाव किये जा रहे हैं, ऐसे में बार-बार नई किताब खरीदना संभव नहीं है. ई-बुक्स को समय-समय पर लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपडेट कर दिया जाता है. ऐसे में उचित दाम में बेहतर स्टडी मटेरियल आपको प्राप्त हो जाता है.

A Complete eBook on Data Interpretation and Analysis(Second Hindi Edition)

A Complete eBook on Data Interpretation and Analysis (Second English Edition)



विशेषताएं :

  • 2000+ प्रश्न विस्तृत सोल्यूशन के साथ नवीनतम पैटर्न पर आधारित हैं
  • DI के सभी प्रकार जैसे Table| Pie | Bar | Line | Caselet |Radar
  • इसमें  IBPS/SBI मेन्स परीक्षा में पूछे गए Arithmetic Based और Missing DI शामिल हैं.
  • SBI PO mains 2018, IBPS PO मेंस परीक्षा 2018 और अन्य परीक्षाओं में पूछे गए पिछले वर्ष के प्रश्न शामिल हैं.
  • प्रीलिम्स और मेन्स दोनों परीक्षाओं के लिए उपयोगी
डेटा इंटरप्रिटेशन एंड एनालिसिस से लगभग सभी सरकारी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं, ऐसे में यह बुक क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में आपकी मजबूत पकड़ बनाने में मदद करेगी. इसकी मदद से आप किसी भी परीक्षा के DI प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे. यह ई बुक  क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के Experts द्वारा तैयार की है, जिसमें बैंकिंग और बीमा  बीमा परीक्षाओं के हर महत्वपूर्ण पहलू को कवर किया गया है. हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि यह आपकी सफलता में महत्वपूर्ण रोल निभाएगी.
ई-बुक में 300 से अधिक DI शामिल हैं, जिसमें 2000+ प्रश्न शामिल हैं, जिनमें सभी पैटर्न और विषय शामिल हैं, जिन्होंने IBPS, SBI और अन्य बैंकिंग परीक्षाओं ने पिछले कुछ वर्षों से हमें surprise किया है.

A Complete eBook of Puzzles & Seating Arrangement (Second Hindi Edition)


A Complete eBook of Puzzles & Seating Arrangement (Second English Edition)





SALIENT FEATURES:

  • पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था पर 2500+ प्रश्न
  • 2017-18 के नए पैटर्न आधारित प्रश्न जिसमें 10 practice sets शामिल हैं
  • Expect the Unexpected ones[Surprised Pattern]
  • 10 से अधिक प्रकार की पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था शामिल है
  • SBI, IBPS, RBI और अन्य परीक्षाओं में पूछे गए अंतिम 5 साल के मेमोरी बेस्ड प्रश्नों को शामिल किया गया है.
ADDA 247 सभी बैंकिंग एस्पिरेंट्स की सफलता के लिए लगातार हर संभव प्रयास कर रहा है. इस वर्ष भी ADDA 247  वर्ष 2019 की तरह A Complete Book of Puzzles & Seating Arrangement eBook का दूसरा संस्करण (Second Edition) लॉन्च कर रहा है.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Practice With,

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *