बैंकिंग की तैयारी करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स को क्वांट सबसे अधिक कठिन सेक्शन में से एक है, क्योंकि आप इसे याद नहीं कर सकते हैं. लेकिन यदि आप इस सेक्शन का अच्छी तरह से अभ्यास करते हैं तो केवल यही एक ऐसा विषय है जिसमें आप फुल मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं. प्रत्येक परीक्षा के साथ इस सेक्शन का कठिनाई स्तर बढ़ रहा है.
याद रखें की यदि आप Quantitative Aptitude सेक्शन पर ध्यान नहीं देते हैं तो आप परीक्षा में अन्य उम्मीदवारों से पीछे रह सकते हैं. SBI PO 2020 भर्ती परीक्षा के लिए अभी तक नोटिफिकेशन कोरोना के चलते जारी नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद है कि कोरोना का खतरा कम होते ही जारी कर दिया जायेगा. हम इस लेख के माध्यम से क्वांट की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक लेकर आये हैं.
क्वांट सिलेबस:
विषय | Expected Number of Questions |
Simplification | 5 |
Ratio & Proportion, Percentage | 3 |
Number System | 3 |
Profit & Loss | 2 |
Mixtures & Allegations | 1-2 |
Simple Interest & Compound Interest | 1-2 |
Work & Time | 2 |
Time & Distance | 2 |
Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere | 1-2 |
Permutation, Combination & Probability | 5 |
Data Interpretation | 15 |
Sequence & Series | 5 |
संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude) :
डेटा इंटरप्रिटेशन : डेटा इंटरप्रिटेशन किसी भी बैंकिंग परीक्षा के क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन का सबसे आवश्यक हिस्सा है. संख्यात्मक अभियोग्यता के कुल प्रश्नों में से एक-चौथाई प्रश्न DI पर आधारित होते हैं. बैंकिंग परीक्षा के पुराने प्रश्नों के आधार पर और नए अनुमानित प्रश्नों के अभ्यास के लिए आप adda247 की मदद भी ले सकते हैं. SBI PO 2020 परीक्षा में अपेक्षित DI के प्रकार इस प्रकार हैं –
- Pie Charts
- Line Graph
- Bar Graphs
- Tabular
- Radar DI
- Caselet DI
- Missing DI
- Funnel DI(latest from SBI)
नंबर सीरीज : बैंक परीक्षा की दृष्टि से भी यह एक महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण टॉपिक है. नंबर सीरीज ज्यादातर दो पैटर्न पर आधारित होती है, यूनिफ़ॉर्म और नॉन-यूनिफ़ॉर्म पैटर्न: यूनिफ़ॉर्म पैटर्न में जोड़, घटाव, अभाज्य संख्या, वर्ग, घन, दशमलव, आदि के आधार पर सीरीज हो सकती है. नॉन-यूनिफ़ॉर्म पैटर्न में सभी का मिश्रण हो सकता. अगर आप नियमित अभ्यास करें तो यह टॉपिक आपके लिए आसान हो सकता है.
सरलीकरण और अनुमान : यदि आप कैलकुलेशन में अच्छे हैं, तो आप आसानी से इस टॉपिक से सम्बंधित प्रश्न हल कर सकते हैं. इसलिए अपनी कैलकुलेशन स्पीड( गणना की गति) में सुधार करें और अभ्यास करते रहें. BODMAS रूल्स को याद रखें और सभी टेबल, क्यूब्स, वर्ग पूरी तरह से समझ लें.
विविध विषय: इस विशेष विषय के अंतर्गत आने वाले विषय हैं CI और SI, कार्य और समय, पाइप और टंकी, साझेदारी, लाभ और हानि, अनुपात और तुलना, प्रतिशत, आदि प्रश्न आम तौर पर एक ट्विस्टेड तरीके से तैयार किए जाते हैं और हो सकते हैं जिनमें बहुत समय लग सकता है. अंत में इस भाग का प्रयास करने की कोशिश करें.
नए स्टूडेंट्स ऐसे करें SBI PO के संख्यात्मक अभियोग्यता सेक्शन की तैयारी
जो लोग पहली बार SBI PO की तैयारी करने के इच्छुक हैं, उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि वे अपनी तैयारी कैसे और कहाँ से शुरू कर सकते हैं. संख्यात्मक अभियोग्यता नए उम्मीदवारों के लिए एक कठिन विषय हो सकता है. यहाँ आपके लिए SBI PO 2019 में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कुछ ट्रिक्स प्रकार की गई हैं.
- SBI PO के लिए एक टाइम टेबल तैयार करें ताकि आपको इस बात का अंदाजा हो जाए कि SBI PO के लिए अपनी तैयारी कैसे शुरू करें.
- अध्याय शुरू करने में परेशानी से बचने के लिए, SBI PO प्रीलिम्स के लिए अपने विषयों की एक प्राथमिकता सूची तैयार करें.
- आपको इसका अभ्यास करने के लिए सबसे बेहतर स्टडी मटेरियल की जरुरत होगी इसके लिए आप Adda247 की मदद ले सकते हैं.
- बेसिक concepts के साथ प्रिपरेशन शुरू करें, सीधे शार्ट ट्रिक की ओर न बढ़ें. एक बार आप बेस क्लियर हो जाए, तो आप शार्ट ट्रिक की ओर बढ़ सकते हैं.
- सभी सूत्रों और महत्वपूर्ण ट्रिक्स को सीखिए.
- महत्वपूर्ण टॉपिक्स के नोट्स तैयार करें, जिनकी आपको अंत में आवश्यकता होगी.
- टॉपिक्स को रिवीजन करने के बाद, विविध एक्सरसाइज का अभ्यास करें.
- SBI PO के लिए मॉक टेस्ट लें. सेक्शनल मॉक टेस्ट आपके प्रदर्शन का विश्लेषण करने का सबसे अच्छा तरीका है और यह आपके कमजोर बिंदुओं को उजागर करेगा और आप उनमें सुधार कर पाएंगे.
- हमेशा अपनी गलतियों से सीखें. परीक्षा में समान गलती न दोहराएं. उन पर काम करें और एक नई शुरुआत करें.
Click here to Register for SBI PO 2020 Preparation
Practice With,
- SBI PO KA MAHA PACK (Online Live Classes, Test Series, Video Courses, Ebooks & English Medium Books
- SBI PO 2020 Complete Books Kit (English Printed Edition)