Latest Hindi Banking jobs   »   Corona affected countries : कोरोना प्रभावित...

Corona affected countries : कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में 6 वें स्थान पर पहुंचा भारत

Corona affected countries : कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में 6 वें स्थान पर पहुंचा भारत | Latest Hindi Banking jobs_2.1


India reaches number six in coronavirus affected countries
देश में इस समय तेजी से  कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. एक जून से देश में lockdown 5.0 शुरू हो गया है जिसमें बहुत से प्रतिबन्ध सरकार ने हटा लिए हैं. इसी लिए इसे UNLOCK 1 का भी नाम दिया गया है. इसके साथ ही कोरोना के केस भी देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. दुनियां भर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामलों में भारत इटली को पीछे छोड़ कर 6वें  स्थान पर पहुँच गया है. इटली में अब तक COVID 19 के 234,531 मामले आये हैं वहीँ भारत में corona cases की संख्या 237,395 हो गई है. भारत के लिए यह चिंता  का विषय है. यह समय सबसे अधिक सावधानी बरतने का है. आपको सरकार की गाइडलाइन फॉलो करनी चाहिए और बिना जरुरत के घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. 

COVID-19 Cases in India Today

भारत में भी तेजी से कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं ऐसे में आपको सरकार की गाइड लाइन्स फॉलो करना चाहिए : 

COVID-19 INDIA Report Count
Confirmed Cases 237,395
Active Cases 115942
Recovered Cases 114072
Deaths 6642
कौन-कौन देश है भारत से ऊपर – 
Corona affected countries में भारत अब इटली से ऊपर पहुँच गया है. यह भारत के लिए बुरी खबर है. लगातार तेजी से बढ़ रहे केस की वजह से भारत में कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है. इस समय भारत से ऊपर महज 5 देश है जिनमें भारत से भी ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. दुनिया भर में पहले नंबर पर अमेरिका है जहाँ कोरोना संक्रमित सबसे ज्यादा लोग हैं. अमेरिका में अब तक 19.6 लाख केस सामने आ चुके हैं. अमेरिका के बाद दूसरे नंबर में ब्राजील (6.46 लाख), तीसरे में रूस (4.49 लाख), चौथे में स्पेन (2.88 लाख), पाँचवे में ब्रिटेन (2.83 लाख) है. इसके बाद भारत इस लिस्ट में अब 6वें स्थान पर पहुंच गया है. 
भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले – 
भारत में पिछले एक सप्ताह से बहुत तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 9,887 केस सामने आ चुके हैं. इससे पहले क्रमशः 9851, 9304, 8909, 8392, 8380 केस प्रतिदिन सामने आए. भारत में देश की अर्थव्यवस्था को पटरी में लाने के लिए 1 जून को अनलॉक 1 की शुरूआत की थी. पर बढ़ते कोरोना मामले चिंता का विषय बने हुए हैं.
 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें


नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:



SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020
Corona affected countries : कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में 6 वें स्थान पर पहुंचा भारत | Latest Hindi Banking jobs_3.1