Latest Hindi Banking jobs   »   IDBI Bank असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager)...

IDBI Bank असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) आवेदन प्रक्रिया 2021 in Hindi: 650 पदों के लिए कल लास्ट डेट – अभी करें online apply

IDBI Bank असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) आवेदन प्रक्रिया 2021 in Hindi: 650 पदों के लिए कल लास्ट डेट – अभी करें online apply | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IDBI Assistant Manager Apply Online 2021: IDBI में 650 असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया – Direct Link for Apply IDBI AM 2021

IDBI Assistant Manager Apply Online 2021: यदि आपने अभी तक IDBI Bank में असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) के पद के लिए आवेदन नहीं किया है, तो जल्दी कीजिये, क्योंकि आपके पास आवेदन करने के लिए बहुत ही कम समय रह गया है.. IDBI ग्रेड A के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2021 है. अब वे सभी उम्मीदवार जो IDBI सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे इस आर्टिकल में नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं.

IDBI Assistant Manager Apply Online 2021: Important Dates

IDBI Bank Assistant Manager apply online in Hindi: इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (IDBI) की ओर से 10 अगस्त 2021 को जारी की गयी IDBI अधिसूचना के अनुसार,  IDBI के सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) के 650 रिक्तियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव हो गया है. IDBI ग्रेड A के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर असिस्टेंट मैनेजर (Grade A) की भर्ती के लिए PDF जारी की गयी. IDBI असिस्टेंट मेनेजर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अब शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवारों अब नीचे टेबल में दी गई IDBI असिस्टेंट मेनेजर 2021 की महत्वपूर्ण तिथियों को देख सकते हैं.

IDBI Assistant Manager Apply Online 2021: Important
Dates

Events

Dates

Notification Released

10th August 2021

Application Starts

10th August 2021

Application Ends

22nd August 2021

Admit Card

15 Days Prior to Exam

Online Test

4th September 2021

Interview

To be notified soon

IDBI Assistant Manager Recruitment 2021: Click Here

IDBI Assistant Manager Online Application Link: IDBI Bank असिस्टेंट मैनेजर(Assistant Manager) आवेदन प्रक्रिया 2021

IDBI ग्रेड A ऑनलाइन आवेदन विंडो आईडीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो गई है. आईडीबीआई सहायक प्रबंधक के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को IDBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है, हमने यहाँ आईडीबीआई ग्रेड ए के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक नीचे दिया है, जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार आसानी से अप्लाई कर सकते है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट मिनट पर होने वाली परेशानी से बचने के लिए अब बिना देरी किए ऑनलाइन आवेदन कर दें, क्योंकि आईडीबीआई सहायक प्रबंधक के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2021 है.

Click Here to Apply Online for IDBI Assistant Manager 2021

How to Apply for IDBI Assistant Manager 2021?

Step 1: इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (IDBI) की आधिकारिक वेबसाइट i.e. @idbibank.in पर विजिट करें या आर्टिकल में ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Step 2: होम पेज पर ‘Current Openings’ टैब पर क्लिक करें.

Step 3: आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां ‘Click here for New Registration’ पर क्लिक करें.

Step 4: जरुरी डिटेल एंटर करें.

Step 5: सभी जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे i.e. signature, passport size photograph, आदि अपलोड करें.

Step 6: पेमेंट करने बाद सबमिट कर दें.

Step 7: भविष्य जके लिए “IDBI Assistant Manager application form 2021” Save या प्रिंट कर लें.



IDBI Assistant Manager Apply Online 2021: Application Fees

उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने से पहले IDBI ग्रेड A आवेदन शुल्क को चेक कर लेना चाहिए. नीचे दी गई टेबल में श्रेणी-वार आवेदन शुल्क दिया गया है.

IDBI Assistant Manager 2021:
Application Fees

Categories

Fees

SC/ST/PWD

Rs. 200

For all Others Categories

Rs. 1000

IDBI Assistant Manager Apply Online 2021: Age Limit

उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक और 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.

Minimum Age

21 years

Maximum Age

28 years

IDBI Assistant Manager Apply Online 2021: Selection Process

IDBI भर्ती 2021 की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित दो आधारों पर की जाती है:

  • Online Test (ऑनलाइन परीक्षा)
  • Interview (साक्षात्कार)

adda247

FAQs: IDBI Assistant Manager Apply Online 2021(इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (IDBI) असिस्टेंट मैनेजर भर्ती )

Q1. आईडीबीआई सहायक प्रबंधक (IDBI Assistant Manager)आवेदन प्रक्रिया कब शुरू हुई?

उत्तर:  आईडीबीआई सहायक प्रबंधक आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त 2021 से शुरू हो गई है।

Q2.  आईडीबीआई सहायक प्रबंधक 2021(IDBI Assistant Manager 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: आईडीबीआई सहायक प्रबंधक 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2021 है।

Q3. आईडीबीआई सहायक प्रबंधक 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता ( educational qualification for IDBI Assistant Manager ) क्या है?

उत्तर: आईडीबीआई सहायक प्रबंधक 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक है।

IDBI Bank असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) आवेदन प्रक्रिया 2021 in Hindi: 650 पदों के लिए कल लास्ट डेट – अभी करें online apply | Latest Hindi Banking jobs_5.1