IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-3): निम्नलिखित पांच में से चार समानार्थी शब्द हैं। जिस क्रमांक में इनसे भिन्न शब्द दिया गया है, वही आपका उत्तर है।
Q1.
(a) स्तेन
(b) खनक
(c) धूसर
(d) साहसिक
(e) तस्कर
Q2.
(a) छद्म
(b) तट
(c) तीर
(d) कूल
(e) रोध
Q3.
(a) गेह
(b) निकेतन
(c) निलय
(d) आलय
(e) नचक
निर्देश (4-8) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके पांच शब्द सुझाए गए हैं। इनमें से कोई एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्द ज्ञात कर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए, दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है।
Q4. प्रकृति में वायु-प्रदूषण को कम करने वाली ………….. स्वत: होती रहती है।
(a) प्रतिक्रिया
(b) क्रिया
(c) प्रक्रिया
(d) विक्रिया
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. लोकसभा चुनाव क्षेत्रों का पुन: ………….. किया जाना चाहिए।
(a) परीक्षण
(b) परिगणन
(c) परिक्षालन
(d) परिसीमन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. तुम्हें बड़ों से बात करने का ………….. सीखना चाहिए।
(a) सदाचार
(b) आचरण
(c) शिष्टाचार
(d) भलमनसाहत
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. महात्मा गाँधी चाहते थे कि आर्थिक ………….. के लिए घरेलू-उद्योग-धंधों पर बल दिया जाना चाहिए।
(a) विकास
(b) स्वावलंबन
(c) समृद्धि
(d) सुधार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. इस समय हमारे देश पर कई प्रकार के अन्तर्राष्ट्रीय ………….. है।
(a) ऋण
(b) प्रवाद
(c) दबाव
(d) आक्रमण
(e) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (9-13): नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बाँटा गया है (a), (b), (c), (d) और (e) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (e) दीजिए।
Q9. दहेज-प्रथा के कारण (a)/ महिलाओं को (b)/ उत्पीड़न एवं कठोर दण्ड का (c)/ भोगी बनना पड़ता है (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
Q10. मैं यह निस्संकोचपूर्वक (a)/ नहीं कह सकता हूँ कि (b)/ हम दिन-प्रतिदिन जरूरतों के (c)/ गुलाम होते जा रहे हैं (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
Q11. विद्या समाप्त करके (a)/ मैं व्यापार करुंगा (b)/ यह कह कर छात्र ने सिर नीचा कर लिया (c)/ और विनम्र भाव से खड़ा रहा (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
Q12. दानवीर दयालु व्यक्ति को (a)/ महादानी कहते हैं (b)/ क्योंकि वह अकेला (c)/ दीन-दुखियों की रक्षा करता है (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
Q13. जवाहरलाल नेहरू ने (a)/ अपनी आत्मकथा में (b)/ स्वतंत्रतय संघर्ष का (c)/ जीवन्त अंकन किया है (d)/ कोई त्रुटि नहीं (e)
निर्देश (14-15): बेमेल शब्द चुनिए।
Q14.
(a) पटना
(b) लखनऊ
(c) भोपाल
(d) रायगढ़
(e) गोवा
Q15.
(a) विद्यालय
(b) पुस्तकालय
(c) कैंटीन
(d) शिक्षक
(e) छात्र
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- क लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???