IBPS SO राजभाषा अधिकारी 2018 के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी
प्रिय पाठकों !!
IBPS SO राजभाषा अधिकारी की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. IBPS SO राजभाषा अधिकारी के परीक्षा प्रारूप के अनुसार व्यावसायिक ज्ञान के पाठ्यक्रम के आधार पर हम यहाँ हिंदी की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. प्रति दिन इस QUIZ का अभ्यास कीजिए तथा IBPS SO 2018 के पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन कीजिए. अपनी तैयारी को गति प्रदान करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
Q1. The underlying cause of this disease can be identified easily.
(a) इस रोग के आधारभूत कारण की रोकथाम आसानी से की जा सकती है।
(b) इस रोग के लिए जिम्मेदार कारण की पहचान आसानी से की जा सकती है।
(c) इस रोग के लिए जिम्मेदार कारण की जाँच आसानी से की जा सकती है।
(d) इस रोग के लिए आकस्मिक कारणों की पहचान आसानी से की जा सकती है।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. No child would admitted to School without caste certificate.
(a) जाति प्रमाण पत्र के बिना किसी भी बच्चे को स्कूल में दाखिला नहीं दिया जा सकेगा।
(b) जाति प्रमाण के बिना किसी भी बच्चे को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।
(c) जाति प्रमाण पत्र के बिना किसी भी बच्चे को विद्यालय की कक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
(d) जाति प्रमाण के बिना कोई भी छात्र कक्षा में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
(e) इनमें से कोई नहीं।
Q3. Link workers are to be trained for mobilizing and ensuring different tasks in the village.
(a) गाँव में विभिन्न कार्यों को गतिशील बनाने और सुरक्षित करने के लिए संपर्क कार्यकर्ताओं को शिक्षित करना चाहिए।
(b) गाँव में विभिन्न कार्यों को क्रियान्वित करने तथा सुदृढ़ करने के लिए संपर्क कार्यकर्ताओं को शिक्षित किया जाना चाहिए।
(c) गाँव में विभिन्न कार्यों को गतिशील बनाने और सुनिश्चित करने के लिए संपर्क कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।
(d) गाँव के विभिन्न मुद्धों को गतिशील बनाने और प्रमाणित करने के लिए संपर्क कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. This distortion Was due to the use of sex selection techniques which helped parents get rid of unwanted daughters.
(a) यह विकृति लिंग निर्धारण तकनीक के प्रयोग क कारण थी जिसने माता-पिता को अनचाही पुत्रियों को बढ़ावा देने में मदद की।
(b) यह विकृति लिंग चयन तकनीक के प्रयोग के कारण थी जिसने माता-पिता को अनचाही पुत्रियों से छुटकारा पाने में मदद की।
(c) यह विभेद लिंग चयन तकनीक के प्रयोग के कारण थी जिसने माता-पिता की अनचाही पुत्रियों को छुटकारा पाने में मदद की।
(d) यह विभेद लिंग निर्धारण तकनीक के प्रयोग के कारण थी जिसने माता-पिता को अनचाही पुत्रियों से छुटकारा पाने में मदद की।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. In Delhi, at this time, these are nearly One Crore 22 Lakh ragistered voters.
(a) दिल्ली में इस वक्त एक करोड़ 22 लाख के आसपास पंजीकृत मतदाता है।
(b) दिल्ली में इस वक्त एक करोड़ 22 लाख अधिकृत मतदाता है।
(c) दिल्ली में इस वक्त एक करोड़ 22 लाख के आसपास अधिकृत वोटर हैं।
(d) दिल्ली में इस वक्त एक करोड़ 22 लाख से अधिक पंजीकृत मतदानकर्मी हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q6. If a person is a voter of Legislative assembly Constituency then he is eligible to get the identity card.
(a) एक व्यक्ति यदि एक संसद क्षेत्र का मतदाता है तो वह पहचान पत्र प्राप्त करने के योग्य है।
(b) एक व्यक्ति यदि एक विधान परिषद् क्षेत्र का मतदाता है तो वह पहचान पत्र प्राप्त करने का योग्य है।
(c) एक व्यक्ति यदि एक विधान सभा क्षेत्र का मतदानकर्मी है तो वह पहचान पत्र करने योग्य है।
(d) एक व्यक्ति यदि एक विधानसभा क्षेत्र का मतदाता है तो वह पहचान पत्र प्राप्त करने के योग्य है।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. Rupees one hundred will be charged for issue of duplicate birth certificate.
(a) जन्म प्रमाण पत्र की प्रति जारी करने हेतु एक सौ रूपये का शुल्क लिया जाएगा।
(b) जन्म प्रमाण पत्र की प्रति प्राप्त करने हेतु एक सौ रूपये का दण्ड लिया जाएगा।
(c) जन्म पत्र को प्रति जारी करने हेतु एक सौ रूपये का धन लिया जाएगा।
(d) जन्म पत्र की प्रति एक सौ रूपये का शुल्क लेने के बाद प्रदान की जाएगी।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. The validity of the tender will be one year from the date of its finalization.
(a) संविदा के देयता इसके अंतिम निर्णय की तिथि से एक वर्ष तक होगी।
(b) निविदा की वैधता इसके अंतिम निर्णय की तिथि से एक वर्ष तक होगी।
(c) निविदा की देयता इसके अंतिम निर्णय की तिथि से एक वर्ष तक होगी
(d) संविदा का वैधता इसके अंतिम निर्णय से एक वर्ष बाद की तिथि तक होगी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. The certificate should also include the nature of duties performed in supervisory capacity.
(a) प्रमाण पत्र में परीक्षण क्षमता में किए गए कर्तव्यों की प्रकृति को स्पष्ट किया जाना चाहिए।
(b) प्रमाण पत्र में निरीक्षण क्षमता में किए गये कार्यों की प्रकृति को स्पष्ट किया जाना चाहिए।
(c) प्रमाण पत्र में परीक्षण क्षमता में किए गये कर्तव्यों का व्यौरा शामिल किया जाना चाहिए।
(d) प्रमाण पत्र में निरीक्षण क्षमता में किये गये कर्तव्यों की प्रकृति को शामिल किया जाना चाहिए।
(e) इनमें से कोई नही
Q10. Details of the scheme may be downloaded from the website, free of charge.
(a) योजना की विस्तृत जानकारी वेबसाइट से बिना किसी शुल्क के डाउनलोड की जा सकती है।
(b) कार्ययोजना का विस्तृत रूप वेबसाइट से बिना किसी शुल्क के अवतरित किया जा सकता है।
(c) योजना के विस्तृत जानकारी वेब स्थान से बिना किसी शुल्क के अवतरित की जा सकती है।
(d) विस्तृत कार्ययोजना वेबसाइट से बिना किसी शुल्क के डाउनलोड की जा सकती है।
(e) इनमें से कोई नहीं
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- क लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???