Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO मेंस रिजल्ट 2025 जारी,...

IBPS एसओ मेंस रिजल्ट 2025 जारी: Direct Link से चेक करें @ ibps.in,

IBPS एसओ मेंस रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दिया गया है। Specialist Officer (SO) मेन्स परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार अब अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करना होगा।

IBPS SO मेंस परिणाम जारी 2025 – Latest Update

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने 10 दिसंबर 2025 को IBPS SO Mains Result 2025 जारी कर दिया है। मेन्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब Interview Round के लिए बुलाया जाएगा, जो इस भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

IBPS SO Mains Result 2025 – ओवरव्यू

विशेष विवरण जानकारी
भर्ती संगठन Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
परीक्षा का नाम IBPS SO Mains Exam 2025
पद का नाम Specialist Officer (SO)
शामिल पोस्ट AFO, HR/Personnel, IT Officer, Law Officer, Marketing Officer, Rajbhasha Adhikari
कुल रिक्तियाँ 1007
परिणाम जारी तिथि 10 दिसंबर 2025
स्कोरकार्ड जारी एक सप्ताह के भीतर
लॉगिन क्रेडेंशियल Registration Number और Password/Date of Birth
चयन प्रक्रिया Prelims → Mains → Interview
आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in

 

IBPS SO Mains Result 2025 Direct Download Link

नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं:

IBPS SO Mains Result 2025 – Direct Link


IBPS SO Mains Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?

IBPS SO Result डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. आधिकारिक वेबसाइट खोलें: www.ibps.in

  2. होमपेज पर “IBPS SO Mains Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।

  3. अपना Registration Number या Roll Number दर्ज करें।

  4. Password या Date of Birth (DD-MM-YYYY) भरें।

  5. Submit पर क्लिक करें।

  6. आपकी Qualifying Status स्क्रीन पर दिखाई देगी।

  7. स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

IBPS SO Mains Result 2025 में उपलब्ध विवरण

IBPS द्वारा जारी परिणाम में निम्न जानकारी शामिल होती है:

  • उम्मीदवार का नाम

  • रोल नंबर

  • रजिस्ट्रेशन नंबर

  • श्रेणी

  • क्वालिफाइंग स्टेटस

  • सेक्शन-वाइज अंक (यदि उपलब्ध हों)

  • कुल अंक

IBPS SO मेंस रिजल्ट 2025 के बाद क्या होगा अगला कदम?

जो कैंडिडेट Mains एग्जाम पास करेंगे, वे इंटरव्यू राउंड में जाएंगे, जिसमें ज़्यादा से ज़्यादा 100 मार्क्स होते हैं। फाइनल सिलेक्शन मेंस परीक्षा और इंटरव्यू (80:20 के अनुपात में) की मिली-जुली परफॉर्मेंस के आधार पर होगा। इंटरव्यू पूरे होने के बाद चुने गए कैंडिडेट की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

Bank Maha Pack Plus For IBPS, SBI, RBI Grade B, SEBI Grade A, NABARD Grade A and Other Grade A & Grade B Bank Exams

Related Posts IBPS SO
IBPS SO 2025 Notification IBPS SO Salary
IBPS SO Syllabus IBPS SO Previous Year Paper PDF

prime_image

FAQs

IBPS SO Mains Result 2025 कब जारी किया गया?

IBPS SO Mains Result 2025 को 10 दिसंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया।

IBPS SO Mains Result 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार www.ibps.in पर जाकर लॉगिन सेक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि भरकर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS SO Mains Scorecard कब जारी होगा?

IBPS SO Mains Scorecard परिणाम जारी होने के एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराया जाएगा।

IBPS SO चयन प्रक्रिया क्या है?

IBPS SO चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होती है: Prelims, Mains और Interview।

TOPICS: