Directions (Q.1-5): नीचे दी गई तालिका छ: विभिन्न विषयों में पांच विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों को दर्शाती है. इस तालिका पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दिजिये.
Q1.जीव विज्ञान में सभी विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त औसत अंक कितने हैं?
(a) 49.7
(b) 47.7
(c) 57
(d) 42.7
(e) 53.7
Q2.सभी विषयों में एकसाथ मिलाकर नवीन द्वारा प्राप्त अंक कितने है?
(a) 414.5
(b) 413.5
(c) 413
(d) 313.5
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3.रोहित द्वारा प्राप्त अंकों की कुल प्रतिशत कितनी है?
(a) 58%
(b) 48.16%
(c) 53.16%
(d) 78.16%
(e) 68.16%
Q4.रसायन विज्ञान, हिंदी और गणित में मुकेश द्वारा प्राप्त कुल अंको और अमति द्वारा इन्ही अंकों में प्राप्त किये गए अंकों के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 43
(b) 23
(c) 22
(d) 42
(e) 12
Q5. भौतिक विज्ञान में रवि द्वारा प्राप्त अंक उसके द्वारा हिंदी में प्राप्त किये गए अंकों के लगभग कितने प्रतिशत हैं?
(a) 66%
(b) 76%
(c) 86%
(d) 56%
(e) 36%
Q6. एक व्यक्ति को उसकी आयु बताने के लिए कहा गया. उसने कहा की आज से 3 साल बाद मेरी आयु लो, उसे 3 से गुणा कीजिये, मेरी 3 वर्ष पूर्व आयु के तीन गुना घटाइए और आपको पता चल जाएगा की मेरी आयु कितनी है.” उस व्यक्ति की वर्तमान आयु कितनी है? (वर्ष में)
(a) 24
(b) 20
(c) 32
(d) 18
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. एक परिवार में, 6 पुत्रों की औसत आयु 8 वर्ष है. पुत्रों, माँ और पिता की आयु मिला कर परिवार की औसत आयु 22वर्ष है. यदि पिता की आयु माँ से 8 वर्ष अधिक है, तो माँ की वर्तमान आयु कितनी है? (वर्ष में)?
(a) 44
(b) 52
(c) 60
(d) 68
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. A और B की वर्तमान आयु का योग उनकी आयु के अंतर के 7 गुना. 5 वर्ष बाद, उनकी कुल आयु उनकी आयु के मध्य के अंतर के 9 गुना होगी. बड़े व्यक्ति की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये (वर्ष में)?
(a) 25
(b) 20
(c) 15
(d) 18
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक पिता की वर्तमान आयु उसके पुत्र की आयु के तीन गुना से तीन वर्ष कम है. तीन वर्ष बाद पिता की आयु उसके पुत्र की आयु के उसके पुत्र की आयु के दोगुने से 10 वर्ष अधिक होगी. पिता की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये (वर्ष में)?
(a) 27
(b) 39
(c) 45
(d) 40
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. 16 वर्ष पूर्व, मेरे दादा मुझे 8 गुना बड़े थे. आज से 8 वर्ष बाद मेरी आयु जितनी होगी मेरे दादा मुझ से 3 गुना बड़े होंगे. आठ वर्ष पूर्व मेरे और मेरी दादा की आयु का अनुपात कितना था?
(a) 3 : 8
(b) 1 : 5
(c) 11 : 53
(d) 22 :15
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक धन-ऋणदाता 4% प्रति वर्ष पर पैसा लेता है और वर्ष के अंत में ब्याज का भुगतान करता है. वह इसे 6% प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज पर छमाही संयोजित के साथ उधार देता है और वर्ष के अंत में ब्याज प्राप्त करता है. इस प्रकार उसे प्रत्येक वर्ष 104.50रु प्राप्त होते हैं. उसके द्वारा उधार ली गई राशि कितनी है?
(a) 6,000रु
(b) 5,500रु
(c) 5,000रु
(d) 4,500रु
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. 500रु पर 4 वर्ष के लिए 6.25% प्रति वर्ष पर साधारण ब्याज 400रु पर एक निश्चित अवधि के लिए 5% पर साधारण ब्याज के समान है. समय अवधि ज्ञात किजिये.
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 25/4 वर्ष
(d) 26/3 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. हीरे के एक टुकड़े की कीमत इसके वजन के वर्ग के साथ बदलती है. एक हीरा जिसका मूल्य 5,184रु है उसे 3 टुकड़ों में काटा जाता है जिनके भार 1 : 2 : 3 के अनुपात में हैं. कटौती में हुआ नुकसान ज्ञात कीजिये.
(a) 3,068रु
(b) 3,088रु
(c) 3,175रु
(d) 3,168रु
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q14. एक खिलौने पर अंकित मूल्य पर 30% की छूट से उसके विकृत मूल्य में 30रु की कमी आती है. नया विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिये?(रूपये में)
(a) 70
(b) 21
(c) 130
(d) 100
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. यदि 1,3,5,7 और 9 को यादृच्छिक रूप से बिना पुनरावर्ती के प्रयोग करके एक 4 अंक वाली संख्या को बनाया जाता है तो कितनी प्राय्कता है कि यह संख्या 5 से विभाज्य है.
(a) 4/5
(b) 3/5
(c) 1/5
(d) 2/3
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं