IBPS RRB PO & Clerk Study Material
IBPS RRB परीक्षाओं का आयोजन अगस्त 2023 से शुरू हो जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने IBPS RRB PO या क्लर्क के लिए आवेदन किया है, उन्हें अब अपनी तैयारी को अंतिम चरण में ले जाना चाहिए और ज्यादा से प्रैक्टिस करनी चाहिए. जबकि IBPS RRB के लिए सिलेबस अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के समान है, हमेशा कुछ ऐसे सेक्शन होते हैं जिन्हें उम्मीदवार खुद कवर नहीं कर सकते हैं. पसंदीदा, प्रोफाइल आदि के आधार पर उम्मीदवारों के कुछ स्ट्रोंग और वीक एरिया क्षेत्र हो सकते हैं। लेकिन प्रतियोगी परीक्षाएं व्यापक और संपूर्ण तैयारी की मांग करती हैं। आगामी परीक्षाओं की तैयारी में उम्मीदवारों की सहायता के लिए हम IBPS RRB स्टडी मटेरियल 2023 लेकर आए हैं।
Study Material For IBPS RRB PO and Clerk
ADDA247 द्वारा IBPS RRB 2023 के लिए स्टडी मटेरियल विशेषज्ञों द्वारा डिज़ाइन की गई है और यह बैंकिंग परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों से निरंतर की गई पूछ- ताछ पर आधारित है। मटेरियल इस तरह से तैयार की जाती है कि उम्मीदवार सभी सेक्शन को व्यापक तरीके से कवर कर सकें और उनकी तैयारी में कोई ग्रे एरिया न बचे। यहां उम्मीदवार मुफ्त IBPS RRB स्टडी मटेरियल 2023 तक पहुंच सकते हैं।
IBPS RRB PO and Clerk Study Material PDFs
IBPS RRB स्टडी मटेरियल 2023 अब जारी हो चूका है। उम्मीदवार अब मुफ्त मेंस्टडी मटेरियल का उपयोग कर सकते हैं और IBPS RRB परीक्षा के लिए सबसे विश्वसनीय मटेरियल का लाभ उठा सकते हैं। यहां हमने IBPS RRB स्टडी मटेरियल 2023 तक सीधे पहुंच के लिए एक सीधा लिंक दिया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से रीजनिंग, क्वांट, अंग्रेजी और GA जैसे सभी सेक्शन के लिएस्टडी मटेरियल 2023 डाउनलोड कर सकेंगे.
IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Trend)
IBPS RRB PO Prelims Cut Off Trend