Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Recruitment 2021 Notification Out:...

IBPS RRB Recruitment 2021 Notification Out: आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2021अधिसूचना जारी For PO/Clerk

IBPS RRB Recruitment 2021 Notification Out: आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2021अधिसूचना जारी For PO/Clerk | Latest Hindi Banking jobs_50.1
IBPS RRB Notification 2021 हिंदी, IBPS RRB नोटिफिकेशन हिन्दी में | Check PO & Clerk Online Registration And Vacancy | IBPS RRB Notification  2021: Eligibility Criteria, Vacancy, Apply Online, Exam Dates, Notification PDF, Syllabus., IBPS RRB Notification 2021 PDF Out: Apply Online For 12000+ Posts

IBPS RRB Notification 2021 PDF

IBPS RRB Notification 2021 PDF Out in Hindi :   IBPS ने 07 जून 2021 को IBPS RRB Officer Scale-I  और  IBPS RRB Office assistant 2021 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार 08 जून से लेकर आवेदन की अंतिम तारीख 28 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस आरआरबी ने आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क की भर्ती आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी @ ibps.in पर अधिसूचना जारी कर दी है।  इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 ( IBPS RRB PO Recruitment 2021), क्लर्क (IBPS RRB Clerk 2021) और ऑफिसर स्केल 2 और 3 के तहत नोटिफिकेशन जारी की गई है. जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी.आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।
 
आप नीचे दिए गये लिकं से जाकर IBPS RRB notification 2021 PDF को डाउनलोड कर सकते हैं: 


IBPS ने अब एक बार फिर IBPS RRB 2021 भर्ती के लिए क्लर्क और PO पदों के लिए जारी की वेकेंसी में बदलाव किया है। IBPS ने अधिसूचना में सबसे पहले कुल 11687 रिक्तियां जारी की थी. जिसे IBPS ने 10 जून, 18 जून 2021 और इसके बाद 23 जून को IBPS की RRB PO और क्लर्क के पदों में बढ़ोत्तरी करने के सम्बन्ध में एक नोटिस जारी किया था, जिसके बाद RRB PO और क्लर्क की Total Vacancies, 13,201 हो गयी थी. अब IBPS ने एक बार फिर रिक्तियों की संख्या में बदलाव किया है, लेकिन इस बार बढ़ाने की जगह वेकेंसी को 13,201 से घटाकर 12810 कर दिया गया है।


IBPS ने 24 जून को आईबीपीएस आरआरबी घटाई हुई रिक्ति 2021 की अधिसूचना PDF जारी की है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आईबीपीएस आरआरबी 2021 के लिए कम की गई वेकेंसी की आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं:


IBPS RRB Vacancies Decreased Notice 2021 PDF

IBPS RRB 2021 Online Application

आपको बता दें कि 08 जून 2021 से आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2021 (IBPS RRB 2021 रिक्रूटमेंट) के लिए एप्लीकेशन विंडो खोल दी गयी है, यानी अब  उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, हम आपको अप्लाई ऑनलाइन के लिए डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं  




IBPS RRB एक अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा है, जो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में  कर्मचारियों की भर्ती  के लिए प्रतिवर्ष इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित की जाती है. IBPS RRB 2021  प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन जुलाई 2021 में किया जायेगा. जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत शुरू कर देनी चाहिए. 

आईबीपीएस ने आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2021(IBPS RRB Recruitment 2021 ) के लिए सभी महत्वपूर्ण तिथियां 7 जून, 2021 को अपनी आधिकारिक अधिसूचना के साथ जारी कर दी हैं। आईबीपीएस आरआरबी 2021 परीक्षा की परीक्षा तिथियां आईबीपीएस कैलेंडर 2021-22 ( IBPS Calendar 2021-22) के साथ आईबीपीएस द्वारा पहले ही जारी कर दी गई थीं। 

आईबीपीएस आरआरबी 2021 परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई हैं:


IBPS RRB 2021: Important Dates

 
Events Dates
IBPS RRB 2021 Notification 7th June 2021
IBPS RRB Apply Online Link Starts 8th June 2021
Online Application Ends 28th June 2021
IBPS RRB PO Prelims Exam 1st, 7th & 8th August 2021
IBPS RRB Clerk Prelims Exam 14th & 21st August 2021
IBPS RRB PO Mains Exam 25th September 2021
IBPS RRB Clerk Mains Exam 3rd October 2021

IBPS RRB Vacancy 2021 Decreased

IBPS ने RRB Group A (Officer Scale- I, II & III) and Group B (Office Assistant) के लिए 24 जून 2021 को भर्तियों में कटौती की है, जो अब कुल 12810 vacancies हो गई हैं. IBPS ने अधिसूचना में सबसे पहले कुल 11687 रिक्तियां जारी की थी. जिसे IBPS ने 10 जून, 18 जून 2021 और इसके बाद 23 जून को IBPS की RRB PO और क्लर्क के पदों में बढ़ोत्तरी करने के सम्बन्ध में एक नोटिस जारी किया था, जिसके बाद RRB PO और क्लर्क की Total Vacancies, 13,201 हो गयी थी, IBPS ने अब वेकेंसी में कटौती की है, जो अब कुल 12810 vacancies हो गई हैं. हम नीचे आपको इस टेबल में पूरी जानकारी दे रहे हैं, ताकि आप IBPS RRB vacancy 2021 के बारे में समझ सकें :

साथ ही हम, आपको Institute Of Banking Personnel Selection की ओर से IBPS RRB PO तथा क्लर्क के पदों के लिए बढ़ाई गयी भर्तियों के बारे में टेबल दे रहे हैं, जिसे आप नीचे देख सकते हैं :


Post

Vacancies (7th June 2021)

Vacancies (10th June 2021)

Increased Vacancies (18th June2021)

Vacancies Increased on 23rd June

Vacancies as of 23rd June

Office Assistants (Multipurpose)

6101

6827

6888

7001

6827

Officer Scale I

4257

4658

4716

4846

4703

Officer Scale II (Agriculture Officer)

26

26

26

26

26

Officer Scale II (Marketing Officer)

42

42

42

42

42

Officer Scale II (Treasury Manager)

10

10

10

10

10

Officer Scale II (Law)

28

28

28

28

28

Officer Scale II (CA)

33

33

33

33

33

Officer Scale II (IT)

60

60

60

60

60

Officer Scale II (General Banking Officer)

917

925

940

940

902

Officer Scale III

213

211

215

215

211

Total

11687

12820

12958

13201

12810




APPLICATION FEE/
INTIMATION CHARGES (Applicable GST will be borne by IBPS)-

Application Fees/
Intimation Charges (Online payment from 08.06.2021 to 28.06.2021 both dates
inclusive)

 आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार हैं : 


Officer (Scale I, II
& III)


– Rs.175/- for SC/ST/PWBD candidates.

– Rs.850/- for all others

  

Office Assistant
(Multipurpose)


– Rs.175/- for SC/ST/PWBD/EXSM
candidates.

– Rs.850/- for all others

 

Note: Bank
Transaction charges for Online Payment of fees/ intimation charges will have to
be borne by the candidate
 



THESE ARE THE POSTS UNDER THIS RECRUITMENT:


Office Assistant Marketing Manager Treasury Manager
Officer Scale – I Banking Officer Scale – II Agriculture Officer (Grade – II)
Law Officer (Grade – II) Law Officer (Grade – II) Chartered Accountant (Grade II)
Officer (Grade III) IT Officer (Grade II)

 

IBPS RRB Notification 2021: Overview

Name of exam Institute of Banking Personnel Selection
Regional Rural Banks (IBPS RRB)
Recruitment for the
Post
  • Officers Scale I, II & III
  • Office Assistant (Multipurpose)
Groups Group A and B
Exam level National
Exam Eligibility Graduate
IBPS RRB Exam stage
  • Officers Scale I: Preliminary, Mains and Interview
  • Office Assistant: Preliminary and Mains
  • Officers Scale II and III: Single level exam and Interview
Mode of exam Online
IBPS RRB Exam Duration
  • Prelims: 45 minutes
  • Mains: 2 hours
  • Single level exam: 2 hours
Official website www.ibps.in