IBPS RRB Previous Year Question Papers: Download PDF For IBPS RRB Clerk & PO Question paper
IBPS RRB 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सनेल सिलेक्शन ने RRB clerk Prelims 2020 admit card जारी कर दिए, जिसका उम्मीदवार बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. IBPS RRB Prelims 2020 परीक्षाएं 12 सितम्बर से ही शुरू हो गया है और IBPS RRB PO Prelims का आयोजन सफलता पूर्वक हो गया हैं. अब आगामी 19,20 और 26 सितम्बर 2020 को IBPS RRB clerk 2020 या IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट 2020 का आयोजन किया जायेगा. IBPS RRB Clerk admit card 2020 जारी हो चुका है. इस समय जब उम्मीदवारों के पास अब कुछ दिन ही बचे हैं ऐसे में उम्मीदवारों को अधिक से अधिक प्रैक्टिस करना चाहिए. उम्मीदवारों को इस समय IBPS RRB previous year question papers की मदद से अभ्यास करना चाहिए, जिससे उन्हें परीक्षा के स्तर और प्रश्नों के पैटर्न को आखरी समय में समझने में मदद मिले और समझ सकें कि उन्हें वास्तविक परीक्षा में किन प्रश्नों का प्रयास सबसे पहले करना है.
IBPS RRB Admit Card 2020 Out: IBPS RRB प्रीलिम्स कॉल लेटर @ibps.in
यह भी देखें :
Overview of IBPS RRB 2020
Name of exam | Institute of Banking Personnel Selection Regional Rural Banks (IBPS RRB) |
Recruitment for Post |
|
Groups | Group A and B |
Exam level | National |
Exam Eligibility | Graduate |
IBPS RRB Exam dates |
|
Mode of exam | Online |
Official website | www.ibps.in |
IBPS RRB Previous Year Question Papers : IBPS RRB गत वर्ष प्रश्न पत्र
IBPS RRB Officer-I Previous Year Question Papers : PO के लिए गत वर्ष प्रश्नपत्र
IBPS RRB PO previous year question papers PDF आप यहाँ से डाउनलोड करें और इन प्रश्नपत्रों को हल करके अपने अपनी प्रिपरेशन को बेहतर करें.
SNo | Year | Direct link |
1 | IBPS RRB PO Prelims 2019 Memory Based Paper | Download Pdf |
2 | IBPS RRB PO Prelims 2018 Memory Based Paper | Download Pdf |
3 | IBPS RRB PO Prelims 2017 Memory Based Paper | Download Pdf |
IBPS RRB Office Assistant Previous Year Question Papers : क्लर्क के लिए गत वर्ष प्रश्नपत्र
BPS RRB Clerk previous year question papers PDF यहां से डाउनलोड करें और इन प्रश्नपत्रों की सहायता से प्रैक्टिस करें और खुद को फाइनल रूप से तैयार करें.
SNo | Year | Direct Link |
1 | IBPS RRB Clerk Prelims 2019 Memory Based Paper | Download Pdf |
2 | IBPS RRB Clerk Prelims 2018 Memory Based Paper | Download Pdf |
3 | IBPS RRB Clerk Prelims 2017 Memory Based Paper | Download Pdf |
Do check;
Previous year question papers क्यों हैं जरुरी?
जैसा कि प्रीलिम्स परीक्षा 80 अंकों की आयोजित की जाती है, जिसमें आपको 80 प्रश्न हल करने होते हैं. इन प्रश्नों को हल करने के लिए, उम्मीदवार को 45 मिनट प्रदान किए जाते हैं, यानी आपके पास 1 प्रश्न के लिए 1 मिनट का समय भी नहीं होता ह. इसका मतलब है कि आपको तेज गति के साथ पेपर हल करना होगा. उसके लिए जरुरी है कि प्रैक्टिस पेपर या पिछले साल के पेपरों का अधिक से अधिक अभ्यास किया जाए. इसके अलावा अभ्यास के साथ कई और फायदे हैं; जो निम्नलिखित है-
- आप असली परीक्षा की तरह पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करके परीक्षा के अपने डर को खत्म कर सकते हैं.
- आप पज़ल्स और अन्य प्रश्नों को हल करने के लिए अपनी सटीकता(Accuracy) और गति बढ़ा सकते हैं.
- आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि किन प्रश्नों को पहले करना है और किन्हें बाद के लिए छोड़ना है.
- आप टाइम मैनेजमेंट सीखेंगे, जो आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स में अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रमुख कारक है.
- आप अपनी तैयारी के स्तर का मूल्यांकन कर सकते हैं और परीक्षा में अपने कमजोर बिंदुओं को जानने में आपकी मदद कर सकते हैं.
हमारे most recommended mock tests & test series के साथ अभ्यास करें
यहां हमने most-recommended और बेस्ट test series की एक सूची दी गई है, जिसकी मदद से आप निःसंदेह आगामी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. आपको इन टेस्ट सीरीज की मदद से प्रैक्टिस जरुर करना चाहिए.
Join for best preparations;
- TARGET IBPS RRB PO/CLERK PRELIMS 2020 Online Live Batch
- IBPS RRB Online Classes for PO Clerk Prelims 2020 |IBPS RRB Video Course