Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Mains कंप्यूटर क्विज...

IBPS RRB PO/Clerk Mains कंप्यूटर क्विज – 24th August, 2022

IBPS RRB PO/Clerk Mains कंप्यूटर क्विज – 24th August, 2022 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. ‘Redo’ के लिए स्टैण्डर्ड विंडो के कीबोर्ड में शॉर्टकट की संयोजन क्या है?
 (a) Control + y
 (b) Control + Minus + A
 (c) Control + Shift + A
 (d) Control + z
 (e) Control + c
 
Q2. __________ को इन्क्लेस प्रिंटर के रूप में भी जाना जाता है।
(a) थर्मल प्रिंटर
(b) इंकजेट प्रिंटर
(c) ओसीआर
(d) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. निम्न में से कौन सेकेंडरी मेमोरी का एक उदाहरण है?
(a) EPROM
(b) DRAM
(c) SRAM
(d) Compact Disk 
(e) ये सभी
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण डेटा को सूचना में परिवर्तित करके संसाधित करता है?
(a) कंप्यूटर
(b) मेमोरी
(c) केस
(d) स्टाइलस
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q5. निम्नलिखित में से किस प्रकार के कंप्यूटर का उपयोग मौसम की भविष्यवाणी, इंजीनियरिंग डिजाइन और आर्थिक पूर्वानुमान जैसी भारी संख्या में गणना के लिए किया जाता है?
(a) मिनीकंप्यूटर
(b) डेस्कटॉप कंप्यूटर
(c) सुपरकंप्यूटर
(d) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(e) नोटबुक 
Q6. आधुनिक कंप्यूटर के जनक कौन है ?
(a) गॉटफ्राइड विल्हेम लिबनिट्ज़
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) डेनिस रिची
(d) हरमन होलेरिथ
(e)इनमें से कोई नहीं 
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा सस्ता डिजिटल कैमरा है जो कंप्यूटर से जुड़ा रहता है और वीडियोकांफ्रेंसिंग, वीडियो चैटिंग और लाइव वेब प्रसारण के लिए उपयोग किया जाता है?
(a) वेब कैमरा
(b) वेबपिक्स
(c) ब्राउज़र कैम
(d) ब्राउजरपिक्स
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. कंप्यूटर की बेकबॉन के रूप में क्या जाना जाता है?
(a) सीपीयू
(b) मदरबोर्ड
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q9. निम्न में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है?
(a) माउस
(b) प्रिंटर
(c) जॉयस्टिक
(d) कीबोर्ड
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q. कंप्यूटर का पूर्ण रूप क्या है? 
(a) Commonly Occupied Machines Used in Technical and Educational Research 
(b) Commonly Operated Machines Used in Technical and Environmental Research 
(c) Commonly Oriented Machines Used in Technical and Educational Research 
(d) Commonly Operated Machines Used in Technical and Educational Research
(e) इनमें से कोई 
  SOLUTION:
S1. Ans.(a)
Sol.  Control + y is the standard windows keyboard, shortcut key combination for ‘Redo’
S2. Ans. (a)
Sol. Thermal printers are inkless.
S3. Ans.(d)
Sol. Compact Disk is an example of secondary memory
S4. Ans (a)
Sol. A computer is an electronic device that accepts and stores data input, processes the data input, and returns as information. 
S5. Ans (c)
Sol. A supercomputer is a computer with a high level of computing performance compared to a general-purpose computer. Supercomputers play an important role in the field of computational science, and are used for a wide range of computationally intensive tasks in various fields, including quantum mechanics, weather forecasting, climate research, oil and gas exploration, molecular modeling etc.
S6. Ans(b)
Sol. Charles Babbage is the father of modern computers.
S7. Ans (a)
Sol. Webcam is the type of inexpensive digital camera that remains tethered to a computer and used for videoconferencing, video chatting and live web broadcast.
S8. Ans (b) 
Sol. Motherboard serve as a single platform to connect all of the parts of computer together.
S9. Ans (e)
Sol. All the option given are input devices.
S10.Ans (d)
Sol. COMPUTER stands for Commonly Operated Machines Used in Technical and Educational 
IBPS RRB PO/Clerk Mains कंप्यूटर क्विज – 24th August, 2022 | Latest Hindi Banking jobs_4.1