आप सभी जानते हैं कि आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा 2019 की मेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे. परीक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए ADDA247 आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लेकर आया है. यह प्रश्नावली मुख्य परीक्षा की तयारी को और मजबूत करने के लिए अब से दैनिक स्तर पर आयोजित की जा रही है. सभी जानते हैं कि बैंकिंग परिक्षाओं में केवल आरआरबी ही एकमात्र ऐसी परीक्षा है , जो आपको अपनी भाषा का चयन का विकल्प देता है जिसमें आप अंग्रेजी के स्थान पर हिंदी भाषा चुन सकते हैं. यह हिंदी भाषा क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए सफलता पाने का एक सुनहरा मौक़ा है, क्योंकि हम अपनी भाषा में अधिक से अधिक अंक स्कोर करने में सक्षम होते हैं. यदि आपका लक्ष्य इस वर्ष आईबीपीएस आरआरबी में सफलता पाना है, तो अभी से मेंस की तैयारी में जुट जाएँ. अपनी तैयारी को और बेहतर बनाते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये. आज की इस हिंदी भाषा प्रश्नावली 23 अगस्त 2019 में हम आपको अव्यवस्थित वाक्य खंडों का सही क्रम से सम्बंधित प्रश्न दे रहे हैं.
(1) एक समय था जब
(b) र य व ल
(c) ल व र य
(e) इनमें से कोई नहीं
S1. Ans. (d)
Sol. एक समय था जब हमारे देश में साधु-संन्यासियों तथा गुरुकुल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भिक्षा देना पुण्य माना जाता था तथा ब्रह्मचारी संन्यासियों के लिए भी भिक्षा से पेट गुजारा करना धर्म माना जाता था।
(b) व र ल य
(c) र ल व य
(e) इनमें से कोई नहीं
S2. Ans. (d)
Sol. यदि हम चाहते हैं कि हमारे देश में बेरोजगारी न बढ़े तो इसके लिए हमें परिवार नियोजन पर बल देना होगा अर्थात् जनसंख्या वृद्धि की दर को रोकना होगा।
(b) ल र य व
(c) ल र व य
(e) इनमें से कोई नहीं
S3. Ans. (b)
Sol. जब कोई कर्मचारी किसी व्यक्ति की मजबूरी का फायदा उठाकर किसी से रिश्वत के रुपए लेकर उसका काम करता है, तो वह भ्रष्टाचार ही कहलाया।
(b) व ल र य
(c) ल र य व
(e) इनमें से कोई नहीं
S4. Ans. (a) Sol. सरकार बढ़ती हुई जनसंख्या की समस्याओं को देखते हुए हर साल देश में विकास योजनाओं को लागू करती है लेकिन ये विकास योजनाएँ ऊँट के मुँह में जीरे की तरह भारत की अधिकांश जनसंख्या को ज्यादा लाभ नहीं दे पातीं।
(b) व र य ल
(c) ल व र य
(e) इनमें से कोई नहीं
S5. Ans. (c)
Sol. विनम्रता एवं मधुर भाषण दो ऐसे हथियार हैं जिनके द्वारा मनुष्य विश्व-विजयी हो सकता है। मीठे वचनों द्वारा मनुष्य शत्रु को भी अपने वश में कर लेता है।
(b) व र य ल
(c) ल व र य
(e) इनमें से कोई नहीं
S6. Ans. (a)
Sol. मैदानी इलाकों की गरमी प्राय: यहाँ के वासियों को दूर पर्वतों की गोद में जाने के लिए बाध्य करती है। वैसे कुछ लोग तो सरदी की बर्फ में भी पहाडी चोटियों का सौंदर्य निहारने पहुँच जाते हैं।
(b) व ल र य
(c) व ल य र
(e) इनमें से कोई नहीं
S7. Ans. (b)
Sol. जब किसी देश का प्रत्येक व्यक्ति अपने भीतर इस प्रकार का आत्म-विश्वास जगा लिया करता है, तब उस देश और जाति को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
(b) य ल व र
(c) य र ल व
(e) इनमें से कोई नहीं
S8. Ans. (c)
Sol. जब कभी मनुष्य तात्कालिक लाभ के लिए, तुच्छ स्वार्थ के लिए कोई बुरा कार्य करता है तो उसका परिणाम सदा ही बुरा होता है।
(b) ल व य र
(c) ल र य व
(e) इनमें से कोई नहीं
S9. Ans. (c)
Sol. मनुष्य प्राणियों में सर्वश्रेष्ठ इसी कारण कहलाता है कि ईश्वर ने उसे भले-बुरे की पहचान की शक्ति दी है, विवेक दिया है। किन्तु जब कभी मनुष्य तात्कालिक लाभ के लिए, तुच्छ स्वार्थ के लिए कोई बुरा कार्य करता है तो उसका परिणाम सदा ही बुरा होता है।
(b) र य व ल
(c) ल य व र
(e) इनमें से कोई नहीं
S10. Ans. (a) Sol. जो व्यक्ति किसी भी तरह की परिस्थितियों
(b) र य ल व
(c) य ल व र
(e) इनमें से कोई नहीं
S11. Ans. (a)
Sol. कम्प्यूटर ऐसे यांत्रिक मस्तिष्कों का रूपात्मक तथा समन्वयात्मक योग व गुणात्मक घनत्व है, जो तीव्रतम गति से न्यूनतम समय में अधिक-से-अधिक काम कर सकता है।
(b) र य व ल
(c) ल य व र
(e) इनमें से कोई नहीं
S12. Ans. (b)
Sol. विज्ञान वरदान है या अभिशाप यह एक ऐसा प्रश्न है जिसका उत्तर देना आसान नहीं है क्योंकि मनुष्य ने अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए विज्ञान को साधन बनाकर अनेक प्रकार के आविष्कार किए और अपने स्वार्थों के कारण उसका दुरुपयोग करते हुए उसे अभिशाप बना दिया।
(b) ल र य व
(c) ल य व र
(e) इनमें से कोई नहीं
S13. Ans. (d)
Sol. मनुष्य प्रकृति का अभिन्न अंग है। अपने जीवन की सभी प्रकार की आवश्यकताओं के लिए वह प्रकृति पर निर्भर है। परंतु अपनी असीमित आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए वह प्रकृति का दोहन करने पर जुटा हुआ है।
वंदना आरम्भ हुई।
(b) व य ल र
(c) ल र व य
(e) इनमें से कोई नहीं
S14. Ans. (d)
Sol. सभा भवन दर्शकों से भरा हुआ था, सर्वप्रथम प्राचार्य महोदय ने अपने अमूल्य विचारों के बीच विद्यालय की प्रगति का विवरण दिया। इसके पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरस्वती वंदना आरम्भ हुई।
(b) व ल य र
(c) य व र ल
(e) इनमें से कोई नहीं
S15. Ans. (d)