Topic – Seating arrangement and Order-ranking
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
निश्चित संख्या में व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उन सभी का मुख केंद्र की ओर है। वे दिल्ली, बैंगलोर और गोवा के बीच विभिन्न शहरों से संबंधित हैं। मेज पर कोई सीट खाली नहीं है। मेज के चारों ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या 13 से कम है। उनके बारे में निम्नलिखित जानकारी ज्ञात है।
G और B के मध्य तीन व्यक्ति हैं। H, E, जो बैंगलोर से संबंधित व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है, के ठीक दायें बैठा है। A, F के ठीक बायें बैठा है, F जो G के आसन्न नहीं है। । A और G के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। F के बायें से गिनने पर F और दिल्ली से संबंधित व्यक्ति के बीच व्यक्तियों की संख्या F के दायें से गिनने पर F और H के बीच के व्यक्तियों की संख्या से दोगुनी है। D उस व्यक्ति के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जो दिल्ली से है और B के आसन्न है। वह व्यक्ति जो दिल्ली से संबंधित है, A के विपरीत नहीं बैठा है। H गोवा से संबंधित है। केवल एक व्यक्ति दिल्ली से है। F बैंगलोर से नहीं है।
Q1. मेज पर कितने व्यक्ति हैं?
(a) 11
(b) 12
(c) 10
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन A के विपरीत बैठा है?
(a) D
(b) B
(c) E
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. F के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) H
(b) G
(c) B
(d) अज्ञात व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन बैंगलोर से संबंधित व्यक्ति के विपरीत बैठा है?
(a) G
(b) A
(c) वह व्यक्ति जो गोवा से संबंधित है
(d) वह व्यक्ति जो दिल्ली से संबंधित है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. गोवा से संबंधित व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) G
(b) B
(c) A
(d) वह व्यक्ति जो दिल्ली से संबंधित है
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक पंक्ति में इस प्रकार बैठे हैं कि उनमें से कुछ का मुख उत्तर की ओर है और उनमें से कुछ का मुख दक्षिण की ओर है लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों। एक दूसरे के आसन्न बैठे दो से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं।
G, I के बायें से पांचवें स्थान पर बैठा है। H, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। B और F विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। एक व्यक्ति B और F के बीच में बैठा है। E, B के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और उसका मुख H के समान दिशा की ओर है। J, H के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है। I और J निकटतम पड़ोसी नहीं हैं। A के दायें बैठे व्यक्तियों की संख्या, D के बायें बैठे व्यक्तियों की संख्या से दो अधिक है। B और H निकटतम पड़ोसी नहीं हैं। C का मुख उत्तर की ओर है और वह E के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। J और D विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। D का मुख H के समान दिशा की ओर है। A और J के बीच व्यक्तियों की संख्या 3 से अधिक नहीं है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन D के दायें से दूसरे स्थान पर है?
(a) G
(b) B
(c) A
(d) I
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. F के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) G
(b) B
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. _______ के बायें बैठे व्यक्तियों की संख्या _____ के दायें बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान है?
(a) J, F
(b) I, J
(c) A, H
(d) D, B
(e) F, G
Q9. D और E के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन I के दायें बैठा है?
(a) J
(b) A
(c) C
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात छात्रों A, B, C, D, E, F और G ने एक परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किए। प्रत्येक छात्र द्वारा प्राप्त अंक पूर्णांक संख्याएं हैं। किसी भी दो छात्रों ने समान अंक प्राप्त नहीं किए। F ने केवल E और G से अधिक अंक प्राप्त किए। परीक्षा में प्राप्त चौथा उच्चतम अंक 65 अंक है। A ने 66 अंक प्राप्त किए। D ने A से कम अंक प्राप्त किए। G ने 35 अंक प्राप्त किए। E के अंक D के अंकों और G के अंकों के अंतर के बराबर हैं। B उच्चतम अंक प्राप्त नहीं करता है।
Q11. निम्नलिखित में से किसने D से ठीक कम अंक प्राप्त किए हैं?
(a) B
(b) F
(c) C
(d) D
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q12. A और E द्वारा प्राप्त अंकों के बीच कितना अंतर है?
(a) 32
(b) 34
(c) 36
(d) 38
(e) 40
Q13. निम्नलिखित में से किसने दूसरा उच्चतम अंक प्राप्त किया?
(a) C
(b) A
(c) D
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(e) B
Directions (14-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्तियों H, I, J, K, L, M और N के भार भिन्न-भिन्न हैं। केवल दो व्यक्ति L से भारी हैं। H, J, जो K से भारी है, से भारी है। I, N, जो J से हल्का है, से हल्का है। कम से कम एक व्यक्ति K से हल्का है। H सबसे भारी व्यक्ति नहीं है।
Q14. सभी में चौथा सबसे भारी कौन है?
(a) M
(b) J
(c) N
(d) L
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q15. दूसरा सबसे हल्का कौन है?
(a) J
(b) K
(c) N
(d) या तो J या K
(e) या तो K या N
SOLUTIONS: