Topic – Practice Set
Direction (1-5): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित संख्या में बॉक्स एक के ऊपर एक करके रखे गये हैं। प्रत्येक बॉक्स में पेन की संख्या भिन्न है। चार बॉक्स Aऔर E के बीच रखे हैं। तीन से अधिक बॉक्स A के ऊपर नहीं रखे गये हैं।E और 24 पेन वाले बॉक्स के मध्य तीन बॉक्स रखे हैं, 24 पेन वाला बॉक्स जो बॉक्स E के ऊपर रखा गया है । बॉक्स S को सबसे ऊपरी स्थान पर रखा गया है। बॉक्स A और जिस बॉक्स में 40 पेन है, उनके मध्य रखे बॉक्स की संख्या,बॉक्स E के नीचे रखे गये बॉक्स की संख्या की आधी है। 24 पेन वाले बॉक्स और जिस बॉक्स में इससे 16 पेन अधिक हैं उनके मध्य चार बॉक्स रखे हैं।बॉक्स E और T के बीच रखे गये बॉक्स की संख्या, T और 54 पेन वाले बॉक्स के मध्य रखे गये बॉक्स की संख्या से एक कम हैं।बॉक्स Q को सबसे निचले स्थान से तीसरे स्थान पर रखा गया है। जिस बॉक्स में 54 पेन हैं, उसे Q के ठीक ऊपर रखा गया है। T और Q के बीच रखे बॉक्स की संख्या,S और A के बीच रखे गये बॉक्स की संख्या की चार गुना है।
Q1. S और T के मध्य कितने बॉक्स रखे हैं?
(a) आठ
(b) नौ
(c) छह
(d) पांच
(e) कोई नहीं
Q2. यदि बॉक्स M, T और जिस बॉक्स में 40 पेन हैं उनके मध्य रखा जाता है तो शीर्ष से बॉक्स M का स्थान क्या होगा?
(a) 6
(b) 8
(c) 12
(d) 10
(e) 4
Q3. इस व्यवस्था में बॉक्स की कुल संख्या कितनी है?
(a) अस्सी
(b) उन्नीस
(c) अठारह
(d) बीस
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q4. S और E के मध्य रखे बॉक्स की संख्या, Q और ___ बॉक्स के मध्य रखे गये बॉक्स की संख्या के समान है
(a) S
(b) जिस बॉक्स में 24 पेन हैं
(c) A
(d) जिस बॉक्स में 40 पेन हैं
(e) दोनों (a) और (d)
Q5. शीर्ष स्थान से चौथे स्थान पर रखे गये बॉक्स में पेन की संख्या और सबसे निचले स्थान से चौथे स्थान पर रखे गये बॉक्स में पेन की संख्या का गुणनफल कितना है?
(a) 1296
(b) 1225
(c) 3025
(d) 788
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में वर्णों/अकों का एक समूह दिया गया है जिसके बाद वर्णों/ प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) तथा (d) दिए गए हैं। आपको ज्ञात करना है कि कौन सा संयोजन नीचे दी गई कूट प्रणाली के आधार पर वर्णों के समूह को सही-सही निरुपित करता है और उस संयोजन को उत्तर के रूप में चिन्हित कीजिये। यदि कोई भी संयोजन संख्याओं के समूह को सही से निरुपित नहीं करता है, तो आपका उत्तर (e) अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’ होगा
नोट: एक से अधिक शर्तें लागू हो सकती हैं.
वर्ण |
R |
G |
F |
A |
P |
Q |
U |
M |
E |
I |
B |
J |
S |
O |
L |
अंक/प्रतीक |
# |
2 |
7 |
µ |
% |
3 |
& |
9 |
1 |
@ |
5 |
© |
6 |
8 |
$ |
शर्तें:
(i) यदि पहला वर्ण स्वर और अंतिम वर्ण व्यंजन हो, तो दोनों को व्यंजन के कूट से कूटबद्ध किया जायेगा.
(ii) यदि दोनों दूसरा और अंतिम वर्ण स्वर है, तो उनके कूटों को आपस में बदला जाएगा.
(iii) यदि दूसरा वर्ण एक व्यंजन है और अंतिम दूसरा वर्ण एक स्वर है, तो दोनों को स्वर के कूट के रूप में कूटित किया जायेगा.
(iv) यदि दोनों पहला और पांचवां वर्ण व्यंजन है तो दोनों को तीसरे वर्ण के कूट के रूप में कूटित किया जाएगा.
(v) यदि उपरोक्त दी गई शर्तों में केवल एक शर्त लागू होती है, तो पहले वर्ण के कूट को दूसरे वर्ण के कूट के साथ प्रतिस्थापित किया जाएगा और तीसरे वर्ण के कूट को चौथे वर्ण के कूट के साथ और इसी प्रकार आगे उस लागू शर्त के बाद.
Q6. URBSAQ
(a) 3#65#3
(b) 3µ56µ3
(c) &56$33
(d) &µ65µ&
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. LIFPRE
(a) 7177%@
(b) 771%7@
(c) 717%@7
(d) 717%7@
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. EUMRJA
(a) µ1#9&©
(b) 1µ9#©&
(c) 9#1µ©&
(d) #9µ1&©
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. MJGLBF
(a) %3%6%7
(b) 36%%7@
(c) 3#6%7@
(d) 3%6%7#
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. LRQBJS
(a) %53328
(b) #33536
(c) #35363
(d) @3567@
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
P%Q (10)- P, Q के 12मी उत्तर में है
P$Q (15)- P, Q के 17मी दक्षिण में है
P#Q (22)- P, Q के 24मी पूर्व में है
P&Q (14)- P, Q के पश्चिम में 16मी है
A%B (23), D#B (9), C%D (15), E&C (18), F$E (15)
Q11. B के सन्दर्भ में C किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) पश्चिम
(c) उत्तर -पश्चिम
(d) उत्तर -पूर्व
(e) दक्षिण -पश्चिम
Q12. F और D के बीच की दूरी क्या है?
(a) 12मी
(b) 14मी
(c) 16मी
(d) 17मी
(e) 20मी
Q13. D के सन्दर्भ में E की दिशा क्या है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) उत्तर -पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
रिहान बिंदु A से पूर्व दिशा में चलना शुरू करता है और बिंदु B पर पहुँचने के लिए 8मी चलता है. बिंदु B से, वह बाएं मुड़ता है और 6मी चलता है और बिंदु C पर पहुंचता है, फिर वह दोबारा अपने बाएं मुड़ता है और बिंदु D पर पहुंचने के लिए 8मी चलता है। बिंदु D से वह दो बार क्रमागत रूप से दायें मुड़ता है और बिंदु E पर पहुचने के लिए क्रमशः 10मी और 15मी चलता है.
Q14. बिंदु A और बिंदु C के बीच न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 12मी
(b) 16मी
(c) 10मी
(d) 15मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बिंदु D के सन्दर्भ में बिंदु E की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर -पूर्व
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: