Topic – Puzzles and Coding-decoding
Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूटभाषा में,
“All are life exchanging incidents” को “cm bm Im km dm” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
“Still life is tearful” को “zm sm wm dm” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
“Destiny is exchanging” को “am km wm” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
“Incidents are tearful” को “zm Im bm” के रूप में कूटबद्ध किया गया है,
Q1. शब्द ‘tearful’ के लिए क्या कूट है?
(a) zm
(b) lm
(c) bm
(d) dm
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘wm’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Still
(b) Destiny
(c) Is
(d) Exchanging
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. शब्द ‘Incidents’ के लिए क्या कूट है?
(a) lm
(b) bm
(c) cm
(d) या तो lm या bm
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘dm’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?
(a) Life
(b) Are
(c) Exchanging
(d) Incidents
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. शब्द ‘Still destiny’ के लिए क्या कूट है?
(a) sm am
(b) bm am
(c) sm cm
(d) sm dm
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
कंपनी में आठ व्यक्ति P, Q, R, S, W, X, Y, Z के अलग-अलग पद हैं (वरिष्ठ कार्यकारी, सहयोगी विश्लेषक, विश्लेषक, सलाहकार, वरिष्ठ सलाहकार, प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक और प्रबंध निदेशक)। पदनाम बढ़ते क्रम में हैं जैसे कि वरिष्ठ कार्यकारी सबसे कनिष्ठ पद है और प्रबंध निदेशक सबसे वरिष्ठ पद है।
P, Y से चार पद वरिष्ठ है। W वरिष्ठ सलाहकार है। Q, Y से दो पद कनिष्ठ है। X, जो W से कनिष्ठ है, Z से वरिष्ठ है। R प्रबंधक नहीं है। S और Y के पदों के मध्य कम से कम दो व्यक्तियों के पद हैं।
Q6. S से कितने व्यक्ति वरिष्ठ हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. सलाहकार कौन है?
(a) X
(b) Y
(c) S
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. Y से कितने व्यक्ति कनिष्ठ हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. सबसे कनिष्ठ व्यक्ति कौन है ?
(a) Q
(b) Z
(c) S
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कंपनी के प्रबंध निदेशक कौन हैं?
(a) P
(b) S
(c) R
(d) Z
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नौ बॉक्स (A, B, C, D, E, F, G, H और I) को एक के ऊपर एक इस प्रकार रखा जाता है (लेकिन उसी क्रम में नहीं जैसा कि दिया गया है) कि सबसे नीचे वाले बॉक्स की संख्या 1 है, उसके ठीक ऊपर वाले बॉक्स की संख्या 2 है और इसी तरह आगे भी।
C नीचे से सातवां बॉक्स है। A को B से चार बॉक्स ऊपर रखा गया है। B एक विषम संख्या वाला बॉक्स है। E को C के आसन्न नहीं रखा गया है। F को E से दो बॉक्स नीचे रखा गया है। F एक अभाज्य संख्या वाला बॉक्स नहीं है। G एक अभाज्य संख्या वाला बॉक्स है। D, H के ऊपर रखा गया है, D जो B के आसन्न नहीं रखा गया है ।
Q11. A के ऊपर कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q12. बॉक्स E और C के मध्य कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q13. H के ठीक ऊपर कौन सा बॉक्स रखा गया है?
(a) B
(b) C
(c) A
(d) I
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. B के नीचे कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से सही है?
(a) H, C के ठीक नीचे रखा गया है।
(b) E के ऊपर दो बॉक्स हैं।
(c) G को F के ठीक ऊपर रखा गया है।
(d) G और C के मध्य पाँच बॉक्स हैं।
(e) सभी कथन गलत हैं
SOLUTIONS: