Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस 2019 महा...

IBPS RRB PO मेंस 2019 महा मॉक -1 | अभी प्रयास करें

IBPS RRB PO मेंस 2019 महा मॉक -1 | अभी प्रयास करें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा अगले महीने अर्थात् 22 अक्तूबर, 2019 को आयोजित होने जा रही है। और परीक्षा का समय जल्द ही आ रहा है। छात्रों को IBPS RRB PO मेंस की तैयारी में लग जाना चाहिए, क्योंकि ड्रीम जॉब हासिल करने के लिए यह बहुत आवश्यक है। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में कैरियर बनाने के इच्छुक छात्रों को इसके लिए तैयारी करने और मॉक टेस्ट देने चाहिए ताकि वे अपनी तैयारी को परख सकें। हम आशा करते हैं कि आप सभी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वास्तविक परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लेने से पहले आपको यह जाँच लेना बहुत आवश्यक है कि आप परीक्षा के लिए कितने तैयार हैं, ताकि आप उन विषयों का अभ्यास कर सकें जिसमें गलतियाँ होने की सम्भावना है। Adda247, 4 सितंबर 2019 को IBPS RRB PO मेंस महामॉक -1 का आयोजन कर रहा है ताकि आप आने वाली परीक्षा का अनुमान लगा सकें।


इस मॉक मॉक -1 का उद्देश्य उम्मीदवारों को उनकी तैयारी को आँकने में मदद करना है। यह टेस्ट नि:शुल्क प्रदान कराया जा रहा है। महा मॉक IBPS RRB PO मेंस 2019 परीक्षा के नवीनतम पैटर्न पर आधारित विभिन्न प्रश्नों पर आधारित है। तो, छात्रों IBPS RRB PO मेंस महा मॉक अटेम्प्ट करें, ताकि आप अंतिम परीक्षा में समान गलतियाँ करने से बचें।

IBPS RRB PO मेंस महा मॉक देने  से आपको क्या लाभ होगा :
  • इसमें विभिन्न प्रकार के प्रश्न  शामिल हैं 
  • नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित
  • नि:शुल्क उपलब्ध 
  • आपको यह विश्लेषण करने में मदद मिलेगी कि आप प्रतिस्पर्धी उम्मीदवारों के बीच कहाँ खड़े हैं।

 IBPS RRB PO मेंस महा मॉक के लिए नियत दिनाँक और समय:
दिनाँक: 4 सितम्बर, 2019 
समय: दोपहर 1:00 बजे

परिणाम की घोषणा उसी दिन होगी। हमारे साथ बने रहें!
Watch the Video of Compound Interest



IBPS RRB PO मेंस 2019 महा मॉक -1 | अभी प्रयास करें | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS RRB PO मेंस 2019 महा मॉक -1 | अभी प्रयास करें | Latest Hindi Banking jobs_5.1

All the Best BA’ians for IBPS RRB PO/Clerk Main

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *