Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस परीक्षा विश्लेषण...

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा विश्लेषण 2024, देखें 29 सितंबर को आयोजित शिफ्ट 1 की डिटेल विश्लेषण

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 29 सितंबर 2024 को IBPS RRB PO मेंस परीक्षा की शिफ्ट 1 का सफलतापूर्वक आयोजित की है. IBPS RRB PO मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब यह जानना चाहते होंगे कि उन्होंने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है या नहीं. उम्मीदवारों के अनुसार, परीक्षा का कठिनाई स्तर मध्यम था. पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों से बातचीत करने और उनकी प्रतिक्रिया का विश्लेषण करने के बाद, हमारी टीम ने IBPS RRB PO मेंस परीक्षा विश्लेषण 2024, शिफ्ट 1 प्रदान किया है.

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2024, 29 September, Shift 1: Difficulty Level

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2024 का कठिनाई स्तर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के साथ बातचीत करके प्रदान किया गया है. IBPS RRB PO मेंस परीक्षा 2024 के शिफ्ट-1 का ओवरआल कठिनाई स्तर मध्यम है. नीचे दी गई तालिका IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2024, Shift 1, 29 September के ओवरआल परीक्षा के साथ-साथ सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर को देख सकते है.

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2024, Shift 1, 29 September: Difficulty Level
Sections Difficulty Level
Reasoning Ability Moderate
Quantitative Aptitude Moderate To Difficult
English/Hindi Language  Moderate
General Awareness Moderate
Computer Knowledge Moderate
Overall Moderate

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2024, 1st Shift, 29 September: Good Attempts

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि उन्होंने संतोषजनक संख्या में प्रश्नों का प्रयास किया या नहीं. IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2024, शिफ्ट 1, 29 सितंबर गुड एटेम्पट नीचे दिए गए है:

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2024, 29 September Shift 1: Good Attempts
Section Good Attempts
Reasoning Ability 22-26
Quantitative Aptitude 15-19
English Language 27-31
General Awareness 20-24
Computer Knowledge 21-25
Overall 104-118

IBPS RRB Officer Scale I Mains Exam Analysis 2024, Shift 1, 29 September: Section-wise

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2024 में 5 सेक्शन शामिल हैं – रीजनिंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी/हिंदी भाषा, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान. IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा का विश्लेषण करते समय, हमें परीक्षा का सेक्शन-वार विश्लेषण करने की आवश्यकता है, जिसकी चर्चा नीचे की गई है.

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2024, Shift 1, 29 September: Reasoning Ability

IBPS RRB PO Mains के  रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन में 50 अंकों के लिए 40 प्रश्न शामिल हैं जिन्हें 30 मिनट के सेक्शनल समय में पूरा करना है। उम्मीदवारों के अनुसार, रीजनिंग सेक्शन में पूछे गए प्रश्न निम्नलिखित विषयों से हैं.

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2024: Reasoning Ability
Topics No. of Questions
Box Based Puzzle(With Variable, 8 Boxes) 5
Single Row(Certain No. of Persons, Facing North, Colour as variable for random number of persons) 5
Year Based Puzzle(7 Years +Variable) 5
Parallel Row(10 Persons, With Variable) 3
Data Sufficiency(2 Data Based) 3
Inequality 4
Word Based(Vowel/Consonant) 1
Blood Relation(Passage Based) 4
Multiple Series 1
Logical/Critical Reasoning(Inference, Conclusion, Strengthen, Weaken) 4
Machine Input Output 5
Total 40

IBPS RRB Officer Scale I Mains Exam Analysis 2024, 29 September 1st Shift: Quantitative Aptitude

IBPS RRB PO मेन्स के क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में 40 प्रश्न शामिल हैं जिन्हें 30 मिनट के सेक्शनल समय में पूरा करना होता है. उम्मीदवारों के अनुसार, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में पूछे गए प्रश्न निम्नलिखित विषयों से हैं-

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2024: Quantitative Aptitude
Topics No. of Questions
Wrong Number Series 5
DI (Bar+Table) 5
Double Pie Chart 5
Caselet DI(Arithmetic Based SI/CI) 5
Caselet DI(Table Based) 3
Q1, Q2 4
Arithmetic 13
Total 40

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2024, 1st Shift, 29 September: English Language

The English Language section of the Mains Exam comprises 40 Questions for 40 marks to be completed in a sectional time of 30 minutes. As per the candidates, the questions asked in the English section are from the following topics.

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2024: English Language
Topics No. of Questions
Reading Comprehension (Narrative) 5
Reading Comprehension (Environment and Economy) 5
Reading Comprehension (Fashion Of Women) 5
Common Fillers 4
Connectors 1
Starters 3
Error Detection(New Pattern) 4
Word Replacement 4
Cloze Test 5
Sentence Arrangement 4
Total 40

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2024, 29 September Shift 1: Hindi Language

उम्मीदवारों को आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा 2024 में अंग्रेजी या हिंदी भाषा में से किसी एक को चुनना होता है. हिंदी भाषा अनुभाग में पूछे गए प्रश्नों का स्तर आसान से मध्यम था.

  1. मुहावरे -लोकोक्तियाँ
  2. वाक्य में त्रुटि
  3. अपठित गद्यांश
  4. अनुच्छेद में रिक्त-स्थान की पुर्ति

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2024, Shift 1, 29 September: General Awareness

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा में सामान्य जागरूकता के 40 प्रश्न होते हैं और इन्हें 15 मिनट में पूरा करना होता है. मेंस परीक्षा में पूछे गए विषय/प्रश्न नीचे दिए गए हैं.

  1. एचडीएफसी बैंक-500 मिलियन
  2. रिलायंस+टाटा
  3. जी20 2025 शिखर सम्मेलन देश
  4. यूडीजीएएम पोर्टा
  5. यूपीआई-पहला दक्षिण अमेरिकी देश
  6. नाटो वर्षगांठ
  7. विश्व मधुमक्खी दिवस
  8. निष्क्रिय खाता
  9. यूनिवर्सल बैंक
  10. यूएनएससी गैर-स्थायी सदस्य
  11. मनरेगा
  12. पीएसएलसी प्रकार
  13. बल्क डिपॉजिट
  14. एप्पल वर्चुअल असिस्टेंट
  15. संक्षिप्त नाम (KCC, LTV, EMI, CVV)
  16. मिशन कर्मयोगी
  17. नोबल पुरस्कार
  18. भारत की इत्र राजधानी

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2024, 29 September Shift 1: Computer Knowledge

IBPS RRB PO Mains Exam 2024 में कंप्यूटर ज्ञान अनुभाग का स्तर आसान से मध्यम है. IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2024, Shift 1, 29 September के अनुसार कंप्यूटर ज्ञान अनुभाग में पूछे गए प्रश्नों की सूची इस प्रकार है:

  1. Vaccum Tube Generation
  2. Which is not a hardware?
  3. Phishing
  4. Spyware
  5. Ransomware 1
  6. SMTP Use
  7. Shortest Access Time
  8. WORM Uses
  9. Which is not a non-volatile?
  10. Magnetic Tape
  11. Wireless USB is used in which network?
  12. Which equipment is used to speed up the computer?
  13. Which one is System Software?
  14. Anti-Virus
  15. Arithmetical Logical Operation
  16. Function Of Control Unit
  17. Symbol For Table Combination

IBPS RRB PO Mains Exam Analysis 2024, Shift 1, 29 September: Video Link

IBPS RRB PO Mains Exam Pattern 2024

IBPS RRB PO Mains Exam Pattern 2024
Section No. of Questions Maximum Marks Duration
Reasoning Ability 40 50 30 minutes
Quantitative Aptitude 40 50 30 minutes
General Awareness 40 40 15 minutes
English/Hindi Language 40 40 30 minutes
Computer Knowledge 40 20 15 minutes
Total 200 200 120 Minutes

Bank Mahapack

IBPS RRB PO मेंस परीक्षा विश्लेषण 2024, देखें 29 सितंबर को आयोजित शिफ्ट 1 की डिटेल विश्लेषण | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

मैं IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2024, शिफ्ट 1, 29 सितंबर कहां देख सकता हूं?

उम्मीदवार ऊपर पोस्ट में IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा विश्लेषण 2024, शिफ्ट 1, 29 सितंबर प्राप्त कर सकते हैं.

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2024, शिफ्ट 1 का ओवरआल कठिनाई स्तर क्या है?

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2024, शिफ्ट 1 का ओवरआल कठिनाई स्तर मध्यम (Moderate) रहा

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2024 के शिफ्ट 1 के लिए ओवरआल गुड एटेम्पट क्या हैं?

IBPS RRB PO मेन्स परीक्षा 2024 के शिफ्ट 1 के लिए ओवरआल गुड एटेम्पट 104-118 हैं.