Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning...

IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning क्विज : 18th September – Practice Set

IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning क्विज : 18th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic – Practice Set

Directions (1-5): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह खिलाड़ी अलग-अलग शहरों से हैं। ये सभी अलग-अलग खेल खेलते हैं। प्रत्येक खिलाड़ी का वजन अलग है। S का वजन केवल 2 व्यक्तियों से अधिक है और वह कोच्चि से संबंधित है। जयपुर से सम्बंधित व्यक्ति का वजन T से अधिक है लेकिन U से कम है। वह व्यक्ति जिसे क्रिकेट पसंद है, जयपुर से सम्बंधित है। R को क्रिकेट पसंद नहीं है। P का वजन R से अधिक है लेकिन Q से कम है। Q पुणे से संबंधित है और T को हॉकी पसंद है। वह व्यक्ति जो सबसे भारी है, उसका वजन 85 किग्रा है और उसे बैडमिंटन पसंद है। T वह व्यक्ति नहीं है जिसका वजन सबसे कम है। U को बैडमिंटन पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे कबड्डी पसंद है वह कोच्चि से संबंधित नहीं है और वह दूसरा सबसे अधिक वजन वाला व्यक्ति नहीं है। P का वजन 60 किग्रा है। वह व्यक्ति जिसका वजन 75 किग्रा है, उसे टेनिस पसंद है और वह लखनऊ से संबंधित है। R मुंबई से संबंधित नहीं है। सबसे कम वजन वाले व्यक्ति का वजन 48 किग्रा है। वह व्यक्ति जो कोलकाता से सम्बंधित है वह फुटबॉल नहीं खेलता है। 
Q1. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन कोलकाता से संबंधित है?
(a) S
(b) Q
(c) R
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का वजन 75 किग्रा है?
(a) Q
(b) U
(c) R
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. कितने व्यक्ति Q से हल्के हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) चार
(d) पांच
(e) तीन
Q4. बैडमिंटन खेलने वाला व्यक्ति किस शहर से संबंधित है?
(a) पुणे
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) लखनऊ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. वह व्यक्ति जो समूह में सबसे हल्का है वह निम्नलिखित में से कौन सा खेल खेलता है?
(a) क्रिकेट
(b) कबड्डी
(c) टेनिस
(d) फुटबॉल
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।

Q6. कथन: कुछ रॉक स्टोन हैं।
सभी स्टोन वुड है।
केवल कुछ मार्बल रॉक हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ रॉक वुड हैं।
II. कुछ वुड मार्बल हैं।
III. कोई मार्बल स्टोन नहीं हैं।
(a) केवल II सत्य है
(b) केवल I सत्य है
(c)  केवल III सत्य है
(d) I और III दोनों सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कथन: सभी माउंटेन हिल हैं।
केवल कुछ माउंटेन डेजर्ट हैं।
कोई बीच माउंटेन नहीं है।
निष्कर्ष: I. कुछ बीच के हिल होने की संभावना है।
II. सभी हिल के डेजर्ट होने की संभावना है।
III. कोई डेजर्ट हिल नहीं है।
(a) केवल I सत्य है
(b) I और II दोनों सत्य हैं
(c) केवल II सत्य है
(d) II और III दोनों सत्य हैं 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कथन: कुछ सिल्वर गोल्ड है।
कुछ गोल्ड वायलेट है।
कोई मेटल गोल्ड नहीं है।
निष्कर्ष: I. कोई वायलेट मेटल नहीं है।
II. कुछ सिल्वर मेटल नहीं है।
III. कुछ वायलेट सिल्वर नहीं हैं।
(a) I और II दोनों सत्य हैं
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) कोई सत्य नहीं
Directions (9-10): जानकारी का अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
छह व्यक्ति एक त्रिभुजाकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं, तीन व्यक्ति कोने में बैठे हैं और अंदर की ओर उन्मुख हैं जबकि तीन व्यक्ति तीन भुजाओं पर बैठे हैं और बाहर की ओर उन्मुख हैं। I, H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। E, J के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। F, G के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। F, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। F अंदर की ओर उन्मुख है।
Q9. निम्नलिखित में से कौन H के ठीक दायें बैठा है?
(a)G
(b) I
(c) F
(d)E
(e)इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन E के विपरीत बैठा है?
(a) J
(b) F
(c) H
(d) G
(e)इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है, तो प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का पालन करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।
इनपुट:  wonder 37 content 22 15 round 61 student nest 33 young 86
चरण I: 14 wonder 37 22 round 61 student nest 33 young 86 content
चरण II: 24 14 wonder 37 round 61 student 33 young 86 content nest
चरण III: 32 24 14 wonder 37 61 student young 86 content nest round
चरण IV: 38 32 24 14 wonder 61 young 86 content nest round student
चरण V: 62 38 32 24 14 young 86 content nest round student wonder
चरण VI: 88 62 38 32 24 14 content nest round student wonder young 
चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है। ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए।
इनपुट: 41 forget 75 similar 27 best 34 octal 18 modern 23 parallel
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट का तीसरा चरण है?
(a) 26 24 20 34 octal parallel best 41 75 similar forget modern
(b) 26 modern 75 similar 34 octal parallel 24 forget 20 best 41 
(c) 26 24 20 41 75 similar 34 octal parallel best forget modern
(d) 26 24 20 41 75 similar 34 octal forget modern parallel best
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन उपरोक्त इनपुट का अंतिम चरण है?
(a) III
(b) VI
(c) IV
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित चरण कौन सा है?
Step: 42 36 26 24 20 75 similar best forget modern octal parallel. 
(a) VI
(b) III
(c) IV
(d) V
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है
Q14. चरण II में दायें छोर से पांचवां तत्व क्या है?
(a) parallel 
(b) forget 
(c) modern 
(d) 41
(e) octal
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण IV में 20 और Forget के ठीक बीच में स्थित है?
(a) 41
(b) parallel
(c) Similar
(d) best
(e) modern

SOLUTIONS:


IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning क्विज : 18th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1


IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning क्विज : 18th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1






Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning क्विज : 18th September – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1